₹1 से कम कीमत वाले शेयर ( Shares Below 1 Rupee )

दोस्तों भारत की इकोनॉमी बहुत ही तेजी से ग्रो हो रही है। भारत के इकोनॉमी के साथ भारत का शेयर मार्केट भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए जो लोग शेयर मार्केट के जानकार है वह हमेशा इन्वेस्टमेंट करने के लिए अच्छे शेयर  खोज कर रहे होते हैं। उनके लिए हमने इस आर्टिकल ₹1 से कम कीमत वाले शेयर की एक छोटी सी लिस्ट देने की कोशिश की है।

Shares below 1 rupee जान लेने के बाद आपको खुद भी उन कंपनियों के बारे में एनालिसिस करना चाहिए। निवेश करने से पहले आपको एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विनिमय करना चाहिए।

₹1 से कम कीमत वाले शेयर कंपनिया

Shares below 1 rupee full list

दोस्तों हमने आपके लिए कुछ ऐसी कंपनी को खोज निकाला है, जिनका शेयर यह आर्टिकल लिखते समय एक रुपए से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है। चलिए उन सभी कंपनियों के बारे में शॉर्ट में जानकारी जानते हैं।

1) Classic Global Finance Capital Ord Shs

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई है। यह कंपनी फाइनेंस क्षेत्र में काम करती है। कंपनी क्लासिक ग्लोबल फाइनेंस, कैपिटल इन्वेस्टमेंट, शेयर्स, बॉन्ड, सिक्योरिटीज क्षेत्र में यह कंपनी काम करती है।

यह कंपनी हमारे “₹1 से कम कीमत वाले शेयर” के लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस वर्तमान समय में 0. 61 पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट का 2. 24 करोड़ है। फेस वैल्यू ₹1 है।

Shares below 1 rupee full list web (Classic Global Finance Capital Ord Shs)

कुछ ध्यान देने लायक बातें –

1) अब तक इस कंपनी में किसी प्रकार का डिविडेंड नहीं दिया है।

2) पिछले 5 साल में कंपनी के सेल्स में गिरावट हुई है। यह गिरा 18. 7% की है।

3) पिछले 3 सालों में कंपनी ने इक्विटी पर 0. 22% रिटर्न दिया है।

4) कंपनी का ROCE 0.83% है और ROE 0. 34% है।

5) कंपनी का 2022 का रेवेन्यू 13.98 लाख है।

कृपया इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको वित्तीय सलाहकार की सलाह लेने चाहिए और खुद एक बार एनालिसिस जरूर करना चाहिए।

2) NCL Research and Financial Services Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1985 में हुई है। यह कंपनी फाइनेंशियल क्षेत्र में काम करती हैं।

यह कंपनी हमारे “₹1 से कम कीमत वाले शेयर” के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.72 पर ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 77. 1 करोड़ है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू एक है।

Shares below 1 rupee full list web (NCL Research and Financial Services)

कुछ ध्यान देने लायक बातें –

1) यह कंपनी आर्टिकल लिखते समय तक तो लगभग कर्ज मुक्त है।

2) यह कंपनी अच्छा रिटर्न देने के बाद भी डिविडेंड नहीं देती है।

3) पिछले 3 सालों में इस कंपनी में इक्विटी पर 0. 76% रिटर्न दिए है।

4) इस कंपनी का Roce 0. 98% है और Roe 0. 64% है।

5) कंपनी का PE 53. 1 है।

3) Setubandhan Infrastructure limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1978 में हुई है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी गवर्नमेंट कंस्ट्रक्शन, प्राइवेट कंस्ट्रक्शन दोनों के लिए काम करती है।
कंपनी के शेर की फेस वैल्यू एक है।

यह कंपनी हमारे “₹1 से कम कीमत वाले शेयर” के लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस 0. 8 पर ट्रेड कर रहा है। और किस कंपनी का मार्केट कैप 10. 05 करोड़ है।

Shares below 1 rupee full list web (Setubandhan Infrastructure limited)

कुछ ध्यान देने लायक बातें –

1) दोस्तों इस कंपनी की शेयर होल्डिंग प्रमोटर के पास 27. 4% है।

2) पिछले तीन सालों में इस कंपनी में इक्विटी पर -19.7% रिटर्न दिए हैं।

3) पिछले 5 सालों में इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ – 24. 4% हुई है।

4) इस कंपनी का PE 199 है।

5) कंपनी का ROCE 0.44% है और ROE 0.18% है।

इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको एक बार इस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस पर जरूर नजर देनी चाहिए।

4) Seven Hill Industries Ltd

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1990 में हुई है। यह कंपनी कॉस्मेटिक और परफ्यूम क्षेत्र में काम करते हैं।

यह कंपनी घरेलू उपयोग के लिए सौंदर्य प्रसाधन, परफ्यूम, हर्बल परफ्यूम, कॉस्मेटिक तैयार करने का काम करती है।

यह कंपनी हमारे “₹1 से कम कीमत वाले शेयर” के लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस 0. 87 पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट कैप 11. 3 करोड़ है। कंपनी की शेयर की फेस वैल्यू 1 है।

Shares below 1 rupee full list web (Seven Hill Industries Ltd)

कुछ ध्यान देने लायक बातें –

1) पिछले तीन साल से कंपनी इक्विटी पर -7.23% रिटर्न दे रही है।

2) कंपनी की वेबसाइट अपडेटेड नहीं है।

3) कंपनी का PE 6 6. 6 हैं।

4) कंपनी का ROCE 1. 28% और ROE 2. 68% है।

निवेश करने से पहले आपको इस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस को अपने निजी सलाहकार के साथ जरूर देखना चाहिए।

5) Gold Line International Finvest Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुई है। यह कंपनी एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के रूप में शुरू हुई थी और अभी फाइनेंशियल कंसलटेंसी हो चुकी है। विदेश में भी काम करती है।

यह कंपनी हमारे “₹1 से कम कीमत वाले शेयर” के लिस्ट में आखरी नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1 पर ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 52.10 करोड़ है।

Shares below 1 rupee full list web (Gold Line International Finvest Limited)

है कुछ ध्यान देने लायक बातें –

1) आर्टिकल लिखते समय तक यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।

2) कंपनी अच्छा प्रॉफिट कम रही है लेकिन डिविडेंड देती नहीं है।

3) इस कंपनी के प्रमोटर के पास सिर्फ 6. 36% शेयर होल्डिंग है।

4) पिछले तीन सालों में कंपनी में सिर्फ 0. 19% इक्विटी पर रिटर्न दिया है।

5) कंपनी का ROCE 0.13% है, और ROE भी 0. 13% ही है।

इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको फंडामेंटल एनालिसिस करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए और आपके वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए।

FAQ (Shares below 1 rupee)

1) ₹1 से कम कीमत वाले शेयर कौन से है?
Classic Global Finance Capital Ord Shs, NCL Research and Financial Services, Setubandhan Infrastructure limited, Seven Hill Industries Ltd, Gold Line International Finvest Limited यह ₹1 से कम कीमत वाले शेयर्स है।

Conclusion ( ₹1 से कम कीमत वाले शेयर )

तेरी दोस्तों इस लेख में हमने ₹1 से कम कीमत वाली शेयर्स की लिस्ट देने की कोशिश की है। उन शेयर्स के कंपनियों की जानकारी शॉर्ट में देने की कोशिश की है। अगर आपको इन्वेस्ट करना है तो आप इन कंपनियों की जानकारी लेने के बाद खुद एक बार जरूर रिसर्च करें। और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने की कोशिश करें।

अगर आप फ्री में शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी शेयर मार्केट से बेसिक आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050