जिन लोगों को ट्रेडिंग करके पैसा कमाना है, उन्हें चार्ट पेटर्न की पहचान करना आना चाहिए। क्योंकि टेक्निकल एनालिसिस करते समय आपको चार्ट पेटर्न मालूम होना जरूरी होता है। इस लेख में हम Inverted Head And Shoulder Pattern क्या है, इस पैटर्न का निर्माण कैसे होता है, यह पैटर्न दिखाई देने के बाद ट्रेड कैसे करे आदि सवालों को विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।
पिछले लेख में हमने Head And Shoulder Pattern के बारे में विस्तार से चर्चा की है। यह पैटर्न ठीक उसी के उलट निर्माण होता है। इसीलिए अगर आपने इन दोनों में से कोई सा भी एक पैटर्न सीख लिया। तो आप आसानी से दूसरे पैटर्न को पहचान सकते हैं।
हम आपसे वादा करते हैं कि अगर आपने यह लेख अच्छे से पढ़ लिया तो फिर से आपको “Inverted Head And Shoulder Pattern In Hindi” जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न क्या है? (Inverted Head And Shoulder Pattern In Hindi)
जब मार्केट में मंदी का ट्रेंड होता है, तब प्राइस एक उल्टा इंसान लटकता हुआ आकर तैयार करता है। जिसमें एक सिर और दो कंधे होते हैं। तब उसे पैटर्न को इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न कहा जाता है। हिंदी में इस पैटर्न को उल्टे सिर और कंधे का पैटर्न भी कहा जाता है
यह पैटर्न दिखाई देने के बाद बाजार में चल रहे मंदी के माहौल को खत्म करके तेजी का माहौल शुरू होता है।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की रचना
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न की रचना समझने के लिए आपको नीचे दिए गए इमेज का सहारा लेना होगा।
जब बाजार में मंदी होती है, तब लंबे डाउन ट्रेंड के बाद प्राइस पहला सपोर्ट लेवल तैयार करता है। उसी सपोर्ट लेवल को पहले शोल्डर कहा जाता है।
पहले सपोर्ट लेवल तैयार करने के बाद मार्केट फिर से थोड़ा ऊपर की ओर बढ़कर पहला रेजिस्टेंस तैयार करता है। पहले रजिस्टर तैयार होते समय मंदी का ट्रेंड बरकरार रहता है।
पहला रेजिस्टेंस लेवल तैयार करने के बाद मार्केट फिर एक बार नीचे की ओर चला जाता है, और पहले सपोर्ट लेवल के लो के नीचे दूरसा सपोर्ट लेवल तैयार होता है। इस दूसरे सपोर्ट को हेड कहा जाता है।
हेड का निर्माण होने के बाद ट्रेंड को बरकरार रखते हो या मार्केट फिर ऊपर की तरफ चला जाता है। ऊपर जाकर दूसरा रेजिस्टेंस लेवल तैयार होता है। दूसरा रेजिस्टेंस पहले रेजिस्टेंस लेवल के बराबर या फिर उससे थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है। लेकिन अगर यह रेजिस्टेंस लेवल पहले रेजिस्टेंस के बराबर या फिर उससे ज्यादा ऊपर हो तो यह पैटर्न ज्यादा एक्यूरेसी लेवल दिखता है।
दूसरा रेजिस्टेंस तैयार करने के बाद मार्केट फिर एक बार नीचे की तरफ बढ़कर तीसरा सपोर्ट लेवल तैयार करता है जो हेड के उपर होता है। इस तीसरे सपोर्ट करो राइट शोल्डर कहा जाता है।
राइट शोल्डर तैयार करने के बाद मार्केट तेजी से ऊपर के और दौड़ने लगता है। यह एक तरह से मार्केट में चल रही मंदी को खत्म कर तेजी का माहौल तैयार कर दे बुलिश रैली शुरू करती है। इसलिए इसे बुलिश रिवर्सल चार्ट पेटर्न भी कहा जाता है।
जब दो रेजिस्टेंस लेवल और तीन सपोर्ट लेवल तैयार करने के बाद उल्टे लटकते हुए इंसान के सिर और कंधे की आकार का पैटर्न तैयार होता है तब उसे इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न कहा जाता है।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की महत्वपूर्ण बातें
1) जब इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न तैयार होता है तब दोनों शोल्डर एक दूसरे के समान या फिर एक दूसरे के ऊपर नीचे हो सकते हैं।
2) कभी कबार लेफ्ट शोल्डर नीचे हो सकता है या फिर राइट फोल्डर नीचे हो सकता है।
3) लेकिन ध्यान में रखने वाली बात यहां है कि दोनों शोल्डर से ज्यादा बड़ा और नीचे हेड का आकार होता है।
4) दोनों शोल्डर हेड के आकार की तुलना में छोटे होते हैं।
5) शोल्डर और सिर के बीच में कम से कम 7- 8 कैंडल का गैप होना चाहिए। तभी यह पैटर्न ट्रेंड को ऊपर जाने का तगड़ा संकेत देता है।
6) इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न में वॉल्यूम को ज्यादा महत्व दिया जाता है। पहले शोल्डर के तुलना में हेड और दूसरे शोल्डर में वॉल्यूम कम होता है।
7) जब दूसरा शोल्डर तैयार होकर मार्केट ऊपर की ओर बढ़ने लगता है तब वॉल्यूम बेटे जी से बढ़ता है।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न टाइम फ्रेम
दोस्तों चार्ट पेटर्न में टाइम फ्रेम को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। क्योंकि इस तरह के चार्ट पेटर्न लगभग हर तरह के टाइम फ्रेम में दिखाई देते हैं। चलिए जानते हैं कि इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न में टाइम फ्रेम को कितना महत्व है और इस टाइम फ्रेम में कितना गैप होता है।
Intraday chart = 7-8 Candlestick
Short term = 3-4 हफ्ते
Medium Term = 3-4 महीने
लॉन्ग टर्म = 1 से 2 साल का अंतर हो सकता है
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न में ट्रेड कैसे करें
टेक्निकल एनालिसिस करते समय सिर्फ ट्रेंड और पैटर्न की पहचान करना ही काफी नहीं है। कोई भी पैटर्न दिखाई देने के बाद उसे पैटर्न में एंट्री कब देनी है, कितने पॉइंट का प्रॉफिट बुक करना है और स्टॉप लॉस कहां पर लगाना चाहिए यह बातें समझ में आनी चाहिए। कितने जानते हैं इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न दिखाई देने के बाद टार्गेट स्टॉपलॉस और एंट्री पॉइंट कैसे फिक्स करे।
Inverted Head And Shoulder Pattern में एंट्री
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न में एंट्री करने के लिए सबसे पहले आपको दो रेजिस्टेंस पॉइंट को जोड़ने वाली एक लाइन को खींचना होगा। जब आप रेजिस्टेंस पॉइंट को जोड़ने वाली लाइन को इस पैटर्न में नेक लाइन कहा जाता है।
दूसरा शोल्डर तैयार करने के बाद जब प्राइस तेजी से ऊपर की ओर जाने लगता है, तब जो कैंडल नेक लाइन को ब्रेक करके ऊपर क्लोज होती है। उसे लाइन के अगले तैयार होने वाली कैंडल में आपको एंट्री लेनी है।
Inverted Head And Shoulder Pattern में स्टॉपलॉस
हर एक ट्रेडर को स्टॉपलॉस लगाना भी जरूरी होता है। इस पैटर्न में भी स्टॉपलॉस लगाकर आप खुद का नुकसान कम कर सकते हैं।
जब कैंडल नेक लाइन को ब्रेक करके ऊपर की ओर क्लोज होती है। तब उस ब्रेक करने वाली लाइन के लो पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Inverted Head And Shoulder Pattern में टारगेट
स्टॉपलॉस की तरह टारगेट लगाना भी जरूरी होता है। खुद के मन पर काबू रखकर टारगेट लगाने से आप अच्छा खासा प्रॉफिट कर सकते हैं।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न दिखाई देने के बाद नेक लाइन और पहले सपोर्ट लेवल के बीच जीतना अंतर होता है, उतने अंतर का एंट्री पॉइंट से ऊपर टारगेट लगाना चाहिए।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न के पीछे की साइकोलॉजी
यह पैटर्न तैयार होने के पीछे ट्रेडर लोगो की साइकोलॉजी का बड़ा हाथ होता है। इसीलिए यह पता नहीं जानते समय आपको ट्रेडर्स की साइकोलॉजी को भी जानना जरूरी है।
सेलर की साइकोलॉजी
यह पैटर्न तैयार होते समय शुरुआत में सेलर मार्केट पर हावी होते हैं। सेलर्स बिकवाली करते हुए मार्केट को नीचे लेकर आते है।
लेकिन लंबे डाउन ट्रेंड के बाद सपोर्ट लेवल तैयार होने के बाद जब यह पैटर्न दिखाई देता है, तब सेलर्स अपना प्रॉफिट बुक करके ट्रेड को एक्जीक्यूट करने लगते हैं। इससे हमें यह मालूम होता है कि सेलर का प्रभाव कम हो गया है।
बायर्स की साइकोलॉजी
लंबे डाउन ट्रेंड के बाद तीन सपोर्ट और दो रेजिस्टेंस तैयार करके इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न तैयार होने के बाद बायर्स मार्केट में को ऊपर की ओर बढ़ने लगते हैं।
बायर्स बड़े लेवल पर खरीदी शुरू करते हैं। इससे हमें यह मालूम होता है कि बायर्स मार्केट पर हावी हो जाते हैं। और मार्केट में तेजी का माहौल शुरू होता है।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के लाभ और नुकसान
ट्रेडिंग करते समय अगर आपने खुद के मन पर काबू नहीं रखा तो हर एक पैटर्न के कुछ नुकसान होते हैं। ठीक उसी प्रकार अगर आपने खुद के मन पर काबू रखा तो आप प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं की यह पैटर्न दिखाई देने के बाद लाभ और नुकसान क्या होते है।
Inverted Head And Shoulder Pattern के लाभ
1) इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न दिखाई देने के बाद आप इसका उपयोग करके मार्केट में लॉन्ग पोजीशन लेकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
2) यह पैटर्न दिखाई देने के बात हम ट्रेडिंग करते समय एंट्री पॉइंट, स्टॉपलॉस और टारगेट आसानी से लगा सकते हैं।
3) इस पैटर्न से हमें पता चलता है कि मार्केट में बायर्स एक्टिव होकर सेलर पर हावी हो चुके हैं।
4) यह पैटर्न मार्केट में बेयर रैली खत्म करके बुल रैली शुरू करता है, जिससे बुल साइड वाले ट्रेडर को अच्छा खासा प्रॉफिट होता है।
Inverted Head And Shoulder Pattern के नुकसान
1) इस पैटर्न को पहचानना आसान है, लेकिन यह पैटर्न दिखाई देने के बाद आपने खुद के मन पर काबू नहीं रखा और ओवर ट्रेडिंग की तो आपको नुकसान सहना पड़ सकता है।
2) यह पैटर्न हमें मार्केट में मंदी खत्म होकर तेजी शुरू होने का संकेत देता है, लेकिन अगर आपने यह पैटर्न दिखाई देने के बाद शॉर्ट पोजिशन में एंट्री ली तो आपका नुकसान हो सकता है।
3) इस सेकंड की पहचान होने के बाद भी आपको सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करने में जोड़ देना चाहिए। क्योंकि ओवर कॉन्फिडेंस में आप नुकसान कर बैठने से ज्यादा चांसेस होते हैं।
FAQ
1) इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न का क्या मतलब होता है?
जब प्राइस तीन सपोर्ट और दो रेजिस्टेंस लेवल तैयार करके एक उल्टे लटकते हुए इंसान के हेड एंड शोल्डर के आकार का पैटर्न तैयार करता है, और मार्केट में तेजी शुरू होती है, तब उस पैटर्न को इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न कहा जाता है।
2) क्या इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बुलीश है?
जी हां, इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बुलीश है।
3) क्या इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बेयरिश है?
जी नहीं, इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बेयरिश नहीं है।
4) इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न एंट्री पॉइंट कौन सा होना चाहिए?
जब प्रिंस दूसरा शोल्डर तैयार करके तेजी से ऊपर की ओर जाने लगता है और नेक लाइन को ब्रेक करके ऊपर क्लोज होता है, तब अगली कैंडल में आपको एंट्री लेनी चाहिए।
Conclusion
दोस्तों “Inverted Head And Shoulder Pattern In Hindi” किस लेख में हमने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप इस पैटर्न की पहचान आसानी से कर सकते हैं। लेकिन हमारी सलाह होगी यह पैटर्न समझने के बाद आपको इसका इस्तेमाल सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करते समय करना चाहिए। पेपर ट्रेडिंग में कॉन्फिडेंस आने के बाद आप इसका उपयोग रियल ट्रेडिंग करते समय कर सकते हैं।
फ्री में शेयर बाजार की जानकारी पानी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न क्या है? (Inverted Head And Shoulder Pattern In Hindi)
- 2 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की रचना
- 3 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की महत्वपूर्ण बातें
- 4 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न टाइम फ्रेम
- 5 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न के पीछे की साइकोलॉजी
- 6 इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के लाभ और नुकसान
- 7 FAQ
- 8 Conclusion