टेक्निकल एनालिसिस करते समय इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की जानकारी आवश्यक है।

इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न तैयार होने की स्टेप

1) एस यह पैटर्न तैयार होने से पहले मंदी का एक लंबा ट्रेंड होता है।

2) एक लंबे डाउन ट्रेंड के बाद जब पहला सपोर्ट लेवल तैयार होता है तब उसे लेफ्ट शोल्डर कहां जाता है।

3) लेफ्ट शोल्डर तैयार होने के बाद प्राइस थोड़ा ऊपर की ओर जाकर पहले रेजिस्टेंस तैयार करता है।

4) पहले रेजिस्टेंस के बाद मार्केट नीचे की तरफ जाकर दूसरा सपोर्ट तैयार करता है ।

5) दूसरा सपोर्ट पहले सपोर्ट की तुलना में बड़ा होता है उसे सिर कहा जाता है।

6) हेड तैयार होने के बाद मार्केट फिर से एक बार ऊपर की ओर जाकर दूसरा रेजिस्टेंस तैयार करता है।

7) दूसरा रेजिस्टेंस तैयार करने के बाद मार्केट नीचे की ओर जाकर तीसरा सपोर्ट तैयार करता है जिसे राइट शोल्डर कहा जाता है। 

8) राइट शोल्डर तैयार करने के बाद मार्केट तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगता है।

9) जब मार्केट में प्राइस  दो रेजिस्टेंस और तीन सपोर्ट तैयार करके उल्टे लटकते हुए इंसान के आकार का पैटर्न करता है।

10) तब उस पैटर्न को इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न कहा जाता है।

इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न मंदी के ट्रेंड को खत्म कर तेजी शुरू होने का संकेत देता है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।