दोस्तों आजकल हर कोई शेयर मार्केट सीखना चाहता है। शेयर मार्केट सीखना अच्छी बात है, क्योंकि भारत में सिर्फ 8 करोड लोगों का डिमैट अकाउंट है उसमें से सिर्फ दो करोड़ लोग अच्छे से उसका इस्तेमाल करते हैं।
हमारा देश जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उसी तेजी से हमारा शेयर मार्केट भी आगे बढ़ रहा है। अगर आपने अभी से शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया तो भविष्य में आपको बहुत फायदा हो सकता है।
लेकिन निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट सिखाना बहुत जरूरी है। इसलिए हम इस आर्टिकल में शेयर मार्केट के बेसिक कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे।
हम इस लेख में तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है, इसका निर्माण कैसे होता है, पीछे की साइकोलॉजी, ट्रेड कब लेना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
अगर आपने यह आर्टिकल पूरा मन से पढ़ लिया तो आपको फिर से “Three White Soldiers Candlestick Pattern in Hindi” यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तीन सफेद सिपाही कैंडल स्टिक पैटर्न क्या है (What is Three White Soldiers Candlestick Pattern )
यह एक ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न है, जो तीन कैंडल्स को संयुक्त रूप में मिलाकर तैयार होता है। इन तीनों कैंडल्स का रंग हरा होता है।
जब ट्रेंड नीचे की तरफ जा रहा होता है, तो पहले बड़ी बुलिश कैंडल तैयार होती है, उसके बाद लगभग उसी आकार जितनी दूसरी बुलिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग पहले कैंडल के मध्य से थोड़ा ऊपर होता है, आखिर में तीसरी उसी आकार की बड़ी बुलिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग दूसरे कैंडल के मध्य से थोड़ा ऊपर होता है तब इन तीनों कैंडल्स को मिलकर तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट को ऊपर की तरफ जाने का संकेत देता है। इसलिए इसे बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।
दोस्तों कैंडलेस्टिक पेटर्न की खोज एक जापानी व्यापारी होम्मा मुनेहिसा ने व्यापार के दौरान की थी। इसका उपयोग सबसे पहले व्यापार करते समय किया जाता था। बाद में धीरे-धीरे इसका उपयोग शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए किया जाने लगा। जब तीनो कैंडल का रंग हरा होता है, तभी इस पैटर्न को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न की संरचना और निर्माण (Three White Soldiers Candlestick Pattern formation)
दोस्तों इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की संरचना समझना बाकी कैंडलेस्टिक पैटर्न से थोड़ी आसान होती है। और इस कैंडलेस्टिक पैटर्न का निर्माण कब हुआ है यह पहचाना आसान होता है।
1) जब ट्रेंड नीचे की तरफ जा रहा होता है, तब इस पैटर्न का निर्माण होता है। इसीलिए यह पैटर्न हमेशा ज्यादा तर सपोर्ट लेवल पर दिखाई देता है।
2) कैंडल्स – इस पैटर्न में तीन कैंडल स्टिक होती है। तीनों कैंडल्स का रंग हरा होता है। और तीनों कैंडल्स लगभग सेम और बड़ी आकार की होती है।
3) बॉडी –
इन तीनों कैंडल्स की बॉडी लगभग सेम आकर की होती है।
पहली कैंडल सबसे पहले डाउन ट्रेन में तैयार होती है।
दूसरी कैंडल पहले कैंडल से थोड़ी ऊपर तयार होती है। जिसकी ओपनिंग पहले कैंडल के मध्य से थोड़ी ऊपर होती है।
तीसरी कैंडल दूसरे कैंडल से थोड़ी ऊपर तैयार होती है। ओपनिंग दूसरे कैंडल के मध्य से ऊपर होती है।
4) शैडो –
इस कैंडलेस्टिक प्रकार में शैडो को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। हमेशा शैडो बॉडी से छोटी होती है। कभी कबार शैडो दिखाई देती है या कभी-कभार शैडो होती भी नहीं।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का शेयर मार्केट में अर्थ
हिंदी भाषा में सफेद एक रंग होता है, और सिपाही का मतलब हमारी रक्षा करने वाले लोग होते हैं। लेकिन शेयर मार्केट में इसका थोड़ा सा अलग अर्थ लिया जाता है।
शेयर मार्केट में “तीन सफेद सिपाही” यह एक कैंडलेस्टिक पेटर्न है। जिसमें तीनों कैंडल्स हरे रंग की होती है । सफेद रंग को यहां पर हरे रंग के बराबर माना जाता है। और सिपाही का मतलब यहां पर तीन कैंडल्स को माना जाता है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान (Three White Soldiers Candlestick Pattern Identification)
कैंडलेस्टिक पेटर्न निर्माण होने के बाद इसकी पहचान करना भी जरूरी होता है। पहचान करने के बाद ही आप इसका अच्छे से उपयोग कर सकते हैं।
1) ट्रेंड को समझे
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न किस ट्रेंड में तैयार हो रहा है इसको सबसे पहले आपको समझना है। नीचे जाते हुए ट्रेंड में इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है।
2) कंफर्मेशन
ट्रेंड को पहचानने के बाद तीन कैंडल्स तैयार हुई है या नहीं इसे कंफर्म करना है। उन तीनों कैंडल्स का रंग हरा होना चाहिए और वह एक दूसरे के लगभग बराबर आकार की होनी चाहिए।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का महत्व ( (Three White Soldiers Candlestick Pattern Importance)
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होने के बाद आप इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं इस पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना महत्व दे सकते हैं।
अगर आपको इसका उपयोग अच्छे से करना आ गया तो आप इसे ज्यादा महत्व दे सकते हैं। लेकिन जिन लोगों को इसका उपयोग अच्छे से करना नहीं आता वह इस काम महत्व देते हैं।
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न जब नीचे जा रहे ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है। तभी इसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।
बाकी समय अगर यह कैंडलेस्टिक पेटर्न दिखाई दे तो आपको यह कैंडलेस्टिक पेटर्न ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मानना चाहिए।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेड कब करें ( Three White Soldiers Candlestick Pattern Trading)
यह पैटर्न तैयार होने के बाद और इसकी पहचान करने के बाद ट्रेड कब करना चाहिए यह मालूम होना भी जरूरी होता है।
चलिए जानते हैं कि यह पैटर्न दिखाई देने के बाद ट्रेड कब लेना चाहिए।
1) ट्रेंड किस तरफ जा रहा है जिसकी समझ होने पर आप पैटर्न को पहचानने के बाद इसमें ट्रेड कर सकते हैं।
2) ट्रेंड कंफर्म होने के बाद आपको तीनों कैंडल्स की बॉडी को देखकर इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का कंफर्मेशन लेना है।
3) पैटर्न कंफर्म हो जाने के बाद आपको इंट्री और एग्जिट प्वाइंट फिक्स करने हैं।
4) ट्रेड पूरा होने पर आपको खुद का मूल्यांकन करना है। ट्रेड में अगर मुनाफा हो तो अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको नुकसान उठाना पड़ा तो इसके पीछे के कारणों को आपको खोजना है। उन कारण पर आपको काम करना है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न स्टॉपलॉस और टारगेट (Three White Soldiers Candlestick Pattern Stoploss and Target)
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय हर किसी को स्टॉपलॉस और टारगेट लगाना अनिवार्य होता है। हम हमारे सभी पाठकों को शुरुआत में स्टॉपलॉस और टारगेट लगाना जरूर सिखाते हैं। आपको भी पेपर ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लॉस और टारगेट लगाने की आदत लगानी चाहिए।
चलिए एक उदाहरण से जानते हैं कि इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में स्टॉपलॉस और टारगेट कैसे काम करता है।
1) तीन सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न टारगेट
मान लीजिए की ट्रेडिंग करते समय आपको ट्रेंड नीचे की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। उसे ट्रेंड में आपको तीन सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न निर्माण हुआ दिखाई दिया तो
तीसरी बुलिश कैंडल का
हाई प्राइस – 1960
लो प्राइस – 1600
और तीन सफेद सिपाही कैंडल के बाद कंफर्मेशन कैंडल का
हाई प्राइस – 2016
लो प्राइस – 1950
कन्फर्मेशन कैंडल बुलिश तीन सफेद सिपाही कैंडल के हाई को ब्रेक कर देती है तो आप एंट्री ले सकते हैं
आपका टारगेट = ट्रेड का एंट्री प्वाइंट + ( ट्रेड का एंट्री प्वाइंट – तीन सिपाही कैंडल लो)
आपका टारगेट = 1960 + ( 1960 – 1600 )
आपका टारगेट = 1960 + 360
आपका टारगेट = 2320 पर होना चाइए।
ट्रेडिंग करते समय पेपर ट्रेडिंग करने के बाद और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के बाद आप धीरे-धीरे टारगेट बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको पेपर ट्रेडिंग करते समय इस पैटर्न को इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
2) तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न में स्टॉपलॉस
आप खुद को ट्रेडिंग के कितने भी बड़े बादशाह क्यों ना समझते हो। लेकिन फिर भी आपको हमेशा तो प्लस लगाने की कोशिश करनी चाहिए।
ऊपर दिए गए उदाहरण में आपका स्टॉपलॉस 1600 पर होना चाहिए।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पैटर्न और तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न का फर्क
1) ट्रेंड
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न जब ट्रेंड नीचे की तरफ जा रहा होता है तब सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है।
तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न जब ट्रेंड ऊपर की तरफ जा रहा होता है। तो रेजिस्टेंस लेवल पर तैयार होता है।
2) रिवर्स संकेत
तीन सफेद कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड नीचे से ऊपर की तरफ जाने का संकेत देता है।
काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड ऊपर से नीचे की तरफ जाने का संकेत देता है।
4) रंग
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न में तीनों कैंडल्स का रंग हरा होता है।
तीन काले कैंडलेस्टिक पेटर्न में तीनों कैंडल का रंग लाल होता है।
5) प्रभाव
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न में खरीददारों का सेलर बढ़ता है और उसका प्रभाव कम होता है।
तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पैटर्न में सेलर्स का प्रभाव बढ़ता है और खरीददारों का प्रभाव कम होता है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न साइकोलॉजी (Three White Soldiers Candlestick Pattern psychology)
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होने पर मार्केट नीचे से ऊपर की तरफ जाता है। लेकिन इसके पीछे सेलर्स और बायर्स के साइकोलॉजी में बदलाव होने का कारण होता है।
तो चलिए जानते हैं कि साइकोलॉजी में ऐसा क्या बदलाव होता है कि ट्रेंड में बदलाव हो जाता है।
1) यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होने से पहले सेलर बड़े लेवल पर बिक्री करके मार्केट को ऊपर से नीचे की तरफ ले आए हुए होते हैं। इस कारण से पहले सेलर का प्रभाव ज्यादा होता है।
लेकिन यह पैटर्न दिखाई देने पर सेलर अपनी बिक्री कम कर देते हैं।
2) यह पैटर्न तैयार होने के बाद बायर्स एक्टिव हो जाते हैं। वह मार्केट को प्रभावित कर बड़े तौर पर खरीदी
शुरू कर देते हैं। इस कारण से मार्केट नीचे से ऊपर की तरफ जाने लगता है और पूरी तरह से बायर्स से प्रभावित हो जाता है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न Advantage and Disadvantage
ट्रेडिंग करते समय आपको खुद पर काबू रखना है। खुद के मन को डिसिप्लिन रखना है। इससे आप शेयर मार्केट के एडवांटेज का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन अगर आपने खुद के मन पर काबू नहीं रखा तो डिसएडवांटेज का भी सामना करना पड़ सकता है।
A) एडवांटेज
1) यह कैंडलेस्टिक पेटर्न दिखाई देने पर हमें ट्रेंड किस तरफ जाने वाला है इसका संकेत मिलता है।
2) पैटर्न दिखाई देने के बाद सेलर्स और खरीददार के साइकोलॉजी में बदलाव होने के कारण हमें समझ में आते है।
3) यह कैंडलेस्टिक पैटर्न मल्टीप्ल टाइम फ्रेम में दिखाई देता है इसलिए हम इसका उपयोग सभी टाइम फ्रेम कर सकते हैं।
B) डिसएडवांटेजेस
1) अगर आपने यह कैंडलेस्टिक पेटर्न सही ट्रेंड में पहचान की गलती कर दी तो आपको गलत संकेत मिल सकता है। और आपका नुकसान हो सकता है। इसीलिए ट्रेंड के साथ पैटर्न पहचान जरुरी होता है।
2) यह पैटर्न दिखाई देने के बाद ट्रेडिंग करते समय अगर अपने रिस्क एंड रीवार्ड रेशों मैनेज नहीं किया नुकसान उठाना पड़ सकता है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का वीडियो देखें
FAQ (Three White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi)
1) तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है?
शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करते समय यह एक कैंडलेस्टिक पेटर्न का ऊपर प्रकार है। जिसमें तीन हरि कैंडल्स तैयार होकर ट्रेंड को नीचे से ऊपर की तरफ जाने का संकेत देती है।
2) तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या बताता है?
यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें बताता है कि ट्रेंड नीचे से ऊपर की तरफ जाने वाला है।
3) तीन सफेद सिपाही और तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न में क्या अंतर है।
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है जिसमें तीन हरि कैंडल्स होती है। तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न रेजिस्टेंस लेवल पर तैयार होता है जिसमें तीन लाल कैंडल स्टिक होती है।
4) तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न में कितनी कैंडल्स होती है?
इस कैंडलेस्टिक प्रकार में तीन हरि कैंडल्स होती है इसीलिए इसे ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहा जाता है।
5) तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न बुलिश या बेयरिश है?
तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
Conclusion (Three White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi)
दोस्तों शेयर मार्केट सीखना क्यों जरूरी है। और शेयर मार्केट का बेसिक सीखते समय आपको कैंडलेस्टिक पेटर्न को कितना महत्व देना चाहिए, तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है, इसका निर्माण कैसे होता है आदि विषयों पर हमने इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा की है।
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न को समझने के बाद इसका उपयोग सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करते समय करना चाहिए। बाद में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के बाद आप इसको रियल ट्रेडिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप उन सवालों को नीचे पूछ सकते हैं।
अगर आपको बाकी के कैंडलेस्टिक के बारे में जानकारी लेनी है, तो आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए हुए आर्टिकल को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 तीन सफेद सिपाही कैंडल स्टिक पैटर्न क्या है (What is Three White Soldiers Candlestick Pattern )
- 2 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न की संरचना और निर्माण (Three White Soldiers Candlestick Pattern formation)
- 3 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का शेयर मार्केट में अर्थ
- 4 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान (Three White Soldiers Candlestick Pattern Identification)
- 5 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का महत्व ( (Three White Soldiers Candlestick Pattern Importance)
- 6 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेड कब करें ( Three White Soldiers Candlestick Pattern Trading)
- 7 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न स्टॉपलॉस और टारगेट (Three White Soldiers Candlestick Pattern Stoploss and Target)
- 8 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पैटर्न और तीन काले कौवे कैंडलेस्टिक पेटर्न का फर्क
- 9 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न साइकोलॉजी (Three White Soldiers Candlestick Pattern psychology)
- 10 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न Advantage and Disadvantage
- 11 तीन सफेद सिपाही कैंडलेस्टिक पेटर्न का वीडियो देखें
- 12 FAQ (Three White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi)
- 13 Conclusion (Three White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi)