Best Railway Stocks in india for Long Term List

दोस्तों भारत का रेलवे क्षेत्र बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है। भारत सरकार रेलवे क्षेत्र को प्रोत्साहन दे रही है और हर साल बजट में रेलवे सेक्टर को महत्व दिया जा रहा है। इसलिए लगभग सभी निवेशक रेलवे सेक्टर के अच्छे शेयर खोज रहे हैं।

Best Railway Stocks in india for Long Term List इस post में हमने आपके लिए कुछ रेलवे सेक्टर की ऐसे स्टॉक खोज निकाले हैं जो अच्छे ग्रो हो रहे हैं। भविष्य में रेलवे सेक्टर इसी तरह से ग्रो करता रहा तो यह shares आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। इन सभी शेयर्स में निवेश करने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें।

Best Railway Stocks in india की लिस्ट

दोस्तों रेलवे सेक्टर के अच्छे परफॉर्म कर रहे शेयर्स की लिस्ट आपको दी जा रही है, उसी के साथ हमने उन कंपनियों की शॉर्ट में जानकारी देने की कोशिश की है। यह जानकारी आपको एनालिसिस करते समय मददगार साबित होगी। चलिए जानते हैं बेस्ट रेलवे स्टॉक्स इन इंडिया फॉर लॉन्ग टर्म।

Best Railway Stocks in india for Long Term list

1) Indian Railway Finance Corp Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 में हुई है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में स्थित है। इस कंपनी का रिवेन्यू 13823. 45 करोड रुपए है।

इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर गवर्नमेंट के पास है। इस कंपनी को रेलवे मिनिस्ट्री कंट्रोल करती है। यह कंपनी रेलवे को रोलिंग स्टॉक, बॉन्ड, एस कैपिटल प्रॉपर्टीज एक्विजिशन आदि विकास कामों के लिए लोन प्रदान करती है।

हमरी best Railway Stocks in india की लिस्ट में यह कंपनी पहले नंबर पर आती है। क्योंकि यह पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 162. 05 पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 2.12 Lcr है।

Best Railway Stocks in india web (Indian Railway Finance Corp Limited)

कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का रेवेन्यू 13823. 45 करोड़ है।

2) कंपनी ने पिछले 5 सालों में अच्छा प्रॉफिट रिटर्न दिया है। कंपनी का पिछले 5 सालों का CAGR 25. 3% है।

3) कंपनी अच्छा खासा डिविडेंड भी देती है।

4) इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

5) कंपनी का ROCE 5.32% और ROE 14.7% है।

6) PE ratio 34.9 है।

7) पिछले चार-पांच महीने से कंपनी शेयर की कीमत 5 गुना बढ़ गई है।

यह कंपनी अच्छा रिटर्न दे रही है फिर भी आपको निवेश करने से पहले एक बार फंडामेंटल एनालिसिस की जरूर करना चाहिए।

2) Ircon International Limited

Ircon International इस कंपनी की स्थापना 27 अप्रैल 1976 में हुई है। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। किस कंपनी को भारत सरकार द्वारा मिनी रत्न प्रदान किया गया है।

यह कंपनी विद्युतीकरण, सिग्नल, सड़क निर्माण आदि काम करती है।

हमारी Best Railway Stocks in india के लिस्ट में यह कंपनी दूसरे नंबर पे आती है। यह पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 220 पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 21.50 Tcr है।

Best Railway Stocks in india web (Ircon International Limited)
कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) यह कंपनी 1. 31% डिविडेंड देती है।

2) कंपनी का PE रेशों 24. 30 है।

3) कंपनी का ROCE 15.7 % और ROE 15.4 % है।

4) कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है।

5) पिछले क्वार्टर में कंपनी ने अच्छे रिटर्न दिया है।

6) लास्ट क्वार्टर में कंपनी के प्रमोटर्स की -8.01% शेयर होल्डिंग कम हुई है।

7) कंपनी का रेवेन्यू 5441. 72 करोड़ है।

8) 2023 में कंपनी में 2. 99 Tcr का रिवेन्यू किया है।

अगर आपको Ircon International में इन्वेस्ट करना हो तो आप इस कंपनी का करंट फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद निवेश करने की सोचे ।

3) Rail Vikas Nigam Limited

इस कंपनी की स्थापना 26 जनवरी 2003 में हुई है। यह कंपनी रेलवे के ब्रिज, विद्युतीकरण, नई रेल लाइन आदित्य क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का मुख्यालय आरके पुरम नई दिल्ली में है।

हमारी Best Railway Stocks in india के लिस्ट में यह कंपनी दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 257 पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 58. 74 TCr है।

Best Railway Stocks in india web (Rail Vikas Nigam Limited

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) कंपनी का PE 41.79 है।

2) पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है।

3) 2022 में कंपनी का 1938. 7 1 करोड़ रेवेन्यू था।

4) कंपनी का ROCE 17. 8 % और ROE 20. 8 % है।

5) पिछले 5 सालों में कंपनी में अच्छा प्रॉफिट दिया है। पिछले 5 सालों का कंपनी का CAGR 20. 3% है।

6) कंपनी लगभग 33% के आसपास डिविडेंड देती है।

7) पिछले तीन सालों में प्रमोटर की 15% शेरहोल्ड कम की है।

अगर आपको इस कंपनी में निवेश करना है तो एक बार फंडामेंटल एनालिसिस पर जरूर नजर रखे।

4) Rites Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 26 अप्रैल 1974 में हुई है। एयरपोर्ट, रेलवे विकास सलाहकार, और रेल ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम करती है। किस कंपनी का हेड क्वार्टर गुरुग्राम में है।

हमारी Best Railway Stocks in india के लिस्ट में यह कंपनी चौथे नंबर पर आती है। क्योंकि यह पूछ लेते समय किस कंपनी का शेर 766 के आसपास ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 19. 26 Tcr है।

Best Railway Stocks in india web (Rites Limited

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का PE 41. 8 है।

2) कंपनी का ROCE 29.7 % और ROE 21.3 % है।

3) कंपनी के शेर की फेस वैल्यू ₹10 है।

4) कंपनी लगभग 2.56% डिविडेंड देती है।

5) यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।

6) 2023 में कंपनी ने 582. 36 करोड़ का रेवेन्यू किया है।

अगर आपको इस कंपनी में निवेश करना है तो कंपनी के सभी फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें।

5) Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई है। यह कंपनी कैटरिंग सर्विसेस, पीने का पानी, इंटरनेट द्वारा टिकट आदि क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी ट्रेन के और ट्रेन स्टेशन से भी कैटरिंग सर्विसेज मैनेज करने का काम करती है।

हमारी Best Railway Stocks in india के लिस्ट में यह कंपनी पांचवें नंबर पर आती है। क्योंकि यह पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 947 पर ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 75.62 TCr है।

Best Railway Stocks in india web (Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd)

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने वाले बातें

1) इस कंपनी का PE 71.49 है।

2) कंपनी का ROCE 59. 2 % और ROE 45.4 % है।

3) कंपनी 0. 58% डिविडेंड भी देती है।

4) कंपनी के शेर की फेस वैल्यू ₹2 है।

5) यह पोस्ट लिखते समय कंपनी पर कर्ज नहीं है।

6) 2023 में कंपनी का 995. 32 करोड़ रिवेन्यू है।

इस कंपनी में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से चर्चा करके फंडामेंटल एनालिसिस करने की कोशिश जरूर करें।

6) Container Corporation Of India Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना मार्च 1988 में हुई है। इस कंपनी कार्य में 6384. 9 करोड रुपए है। यह कंपनी रेल के माध्यम से कंटेनर की ट्रांसपोर्टेशन करने का काम करते हैं।

हमारी Best Railway Stocks in india की लिस्ट मैं यह कंपनी छ्टे नंबर पर आती है। यह पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 933. 65 पर ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 57. 93 TCr है।

Best Railway Stocks in india web (Container Corporation Of India Limited)

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) कंपनी का रेवेन्यू 6384. 96 करोड रुपए है।

2) 2023 में कंपनी का रिवेन्यू 2.19TCr है। जो पिछले साल से 10. 5% से ज्यादा है।

3) कंपनी का PE रेशों 47.4 है।

4) कंपनी का ROCE 13.7 % और ROE 10.6 % है।

5) कंपनी के शेर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

6) कंपनी लगभग 1. 16% का डिविडेंड देती है।

7) यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।

8) कंपनी में पिछले तीन सालों में इक्विटी पर 8.78% रिटर्न दिए हैं।

इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको एक बार वित्तीय सलाहकार की सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए।

7) Titagarh Rail Systems Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1984 में हुई है। यह कंपनी ईटानगर पश्चिम बंगाल में है। यह कंपनी मेट्रो ट्रेन का निर्माण और एक्सपोर्ट करती है। उसके साथ कंपनी के मल्टीपल इलेक्ट्रिक यूनिट , रेलवे वैगनो में काम करती है।

हमारी Best Railway Stocks in india की लिस्ट मैं यह कंपनी सातवे नंबर पर आती है। क्योंकि यह पोस्ट लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 1000 के आसपास ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 13.67 TCr है।

Best Railway Stocks in india web (Titagarh Rail Systems Limited)

कंपनी के बारे में ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का रिवेन्यू 2822. 17 करोड़ है।

2) कंपनी का PE ratio 58.19 है।

3) कंपनी का ROCE 17. 6 % और ROE 13.9 % है।

4) कंपनी के शेर की फेस वैल्यू ₹2 है।

5) कंपनी अपनी निवेशकों को 0.05% डिविडेंड देती है।

6) यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हैं।

7) पिछले 5 सालों में इस कंपनी में अच्छा प्रॉफिट दिया है। पिछले 5 सालों का CAGR लगभग 23. 6% है।

इस कंपनी ने निवेश करने से पहले आपको कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के लिए इस कंपनी का रिपोर्ट पढ़ना चाहिए।

8) BEML Limited

इस कंपनी की स्थापना मई 1964 में हुई है। कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है। कंपनी अर्थिंग इक्विपमेंट तैयार करती है। यह कंपनी रेलवे इक्विपमेंट में डीजल इंजन तैयार करती है।

हमारी Best Railway Stocks in india की लिस्ट मैं यह कंपनी आठवें नंबर पर आती है। यह पूछ लेते समय इस शेयर का प्राइस 3245 पर ट्रेड कर रहा है। और एक कंपनी का मार्केट कैप 14.65 TCr पर ट्रेड कर रहा है।

Best Railway Stocks in india web (BEML Limited)

इस कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का PE रेशों 80. 1 है।

2) कंपनी का ROCE 10. 5 % और ROE 6. 3 % है।

3) कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 है।

4) यह कंपनी निवेशकों को 0. 28% का डिविडेंड देती है।

5) पिछले तीन सालों में कंपनी में इक्विटी पर सिर्फ 5. 03% रिटर्न दिया है।

दोस्तों ऊपर दिए हुए सभी कंपनियों में निवेश करने से पहले आपको एक बार उन सभी कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस करना चाहिए। की और हो सके तो अपनी निजी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेने की कोशिश करनी चाहिए।

Best Railway Stocks in india (Share price)

1) Indian Railway Finance Corp Limited = 162

2) Ircon International Limited = 228

3) Rail Vikas Nigam Limited = 280

4) Rites Limited = 803

5) Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Limited = 947

6) Container Corporation Of India Limited = 950

7) Titagarh Rail Systems Limited = 1018

8) BEML Limited = 3508

FAQ (Best Railway Stocks in india)

1) दोस्तों भारत में Best Railway Stocks कौन से हैं?

Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Limited, Container Corporation Of India Limited, Rites Limited, Rail Vikas Nigam Limited, Titagarh Rail Systems Limited, BEML Limited है।

Conclusion (Best Railway Stocks in india)

दोस्तों ऊपर हमने आपको रेलवे के बेस्ट स्टॉक की एक छोटी सी लिस्ट दी है। उसे लिस्ट के साथ हमने उन कंपनियों के शॉर्ट में जानकारी देने की कोशिश की है। आपके निवेश करने से पहले यह जानकारी जरूर फायदेमंद होगी। यह जानकारी पढ़ने के बाद फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए प्रत्येक कंपनी का एनुअल रिपोर्ट चेक करना ना भूले। निवेश करने से पहले हो सके तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेने की कोशिश करें।

फ्री में शेयर नॉलेज लेने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर दिए गए बाकी के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050