बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न / Bullish Candlestick Patterns in Hindi

शेयर बाजार सीखने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस सिखाना बहुत जरूरी है। और टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान करना बहुत जरूरी है। इसीलिए शुरुआत में सभी नए ट्रेडर्स शेयर बाजार का बेसिक नॉलेज सीखते समय कैंडलेस्टिक पेटर्न से शुरुआत करते हैं।

कैंडलेस्टिक पेटर्न सीखने के बाद कई ट्रेडर्स को Bullish Candlestick Patterns और Bearish Candlestick Patterns कन्फ्यूजन होना शुरू होता है। इसीलिए उनका कंफ्यूजन दूर करने के लिए हमने “Bullish Candlestick Patterns in Hindi” इस लेख के सभी बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न को विस्तार से बताने की कोशिश की है।

बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न / All Bullish Candlestick Patterns in Hindi

दोस्तों सभी प्रकार के बुलिश कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न में ट्रेंड में बदलाव होकर ट्रेंड ऊपर की तरफ जाने लगता है। यह पेटर्न्स तैयार होने से पहले मार्केट में मंदी का माहौल होता है। शेयर बाजार bullish पैटर्न दिखाई देने से पहले सेलर मार्केट में एक्टिव होते हैं। लेकिन यहां पैटर्न दिखाई देने के बाद सेलर का प्रभाव कम होकर बायर्स मार्केट पर हावी होते हैं। बायर्स बड़े लेवल पर खरीदी शुरू करते हैं और मार्केट के ट्रेंड को ऊपर की तरफ ले जाते हैं।

बुलिश कैंडलेस्टिक की पहचान करना आसान है, लेकिन यह पैटर्न दिखाई देने के बाद आपको ट्रेड में एंट्री , स्टॉपलॉस और टारगेट लगाकर प्रॉफिट करना आना चाहिए। तो चलिए जानते हैं बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं और उनका निर्माण कैसे होता है।

1) बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

Bullish Marubozu कैंडलेस्टिक पेटर्न एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में सिर्फ एक ही कैंडल का निर्माण होता है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Marubozu Candlestick Pattern )

जब बाजार का ट्रेंड नीचे की तरफ जा रहा होता है, तब अचानक से किसी न्यूज़ के कारण या फिर बायर्स की संख्या  बढ़कर खरीदी बड़ने के कारण एक बड़ी हरी कैंडल तयार करके ट्रेंड ऊपर की और बढ़ने लगता है, तब उस कैंडल को बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न  कहा जाता है।

बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

बाजार में चल रहे मंदी के ट्रेंड के बाद अचानक से एक लंबी  बड़ी और हरे रंग की कैंडल तैयार होती है, उस कैंडल को किसी भी प्रकार कि नहीं होती है। अगर हुई भी तो शैडो बहुत छोटी सी होती है।

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में ओपनिंग प्राइस फॉर लो प्राइस एक समान होता है, ठीक उसी प्रकार क्लोजिंग प्राइस और हाई प्राइस एक समान होता है।

बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व

1) इस कैंडलेस्टिक पेटर्न से हमें यह पता चलता है कि बाजार में सेलर और बायर्स साइकोलॉजी में बदलाव होकर बाजार में मंदी खत्म होकर तेजी शुरू होने वाली है।

2) बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न दिखाई देने के बाद बायर्स लोग एक्टिव होकर लॉन्ग पोजीशन तैयार करते हैं, और स्टॉपलॉस और टारगेट लगाकर अच्छा प्रॉफिट बुक करते हैं।

2) हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ( Hammer Candlestick Pattern )

हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें डाउन ट्रेन में सपोर्ट लेवल पर दिखाई देता है। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड को बदलकर ऊपर की तरफ ले जाता है इसीलिए इसे भी Bullish candlestick pattern कहा जाता है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Hammer Candlestick Pattern )

जब शेयर बाजार में मंदी का माहौल होता है, तब सपोर्ट लेवल पर एक छोटी कैंडल तैयार होती है, जिसकी लोअर शैडो लंबी होती है और ऊपरी शैडो नहीं के बराबर होती है। जिसका आकार एक हथौड़े जैसा नजर आता है, तब उसे हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।

हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न की रचना

हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में निचली शैडो बॉडी से दो गुना होती है। बॉडी का आकार निचली शैडो के आकार से दो गुना छोटा होता है।

ऊपरी शैडो कभी कबार दिखाई देती है या फिर ऊपरी शैडो नहीं होती है।

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व

1) यह पैटर्न दिखाई देने के बाद हमें समझ में आता है कि ट्रेंड रिवर्सल होने वाला है।

2) इस पैटर्न का आकर हथौड़े जैसे होने के कारण यह आसानी से समझ में आता है।

3) यह पैटर्न हमेशा डाउन ट्रेंड में दिखाई देता है तभी इसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।

3) इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)

जब शेयर बाजार ट्रेंड नीचे  की तरफ होता है, तब हैमर की ठीक उल्टे आकार का एक कैंडल तैयार होता है। वह कैंडल  मार्केट को ऊपर की तरफ ले जाता है, इसीलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Inverted Hammer Candlestick Pattern )

इस पैटर्न में सिर्फ एक कैंडल तैयार होती है इसीलिए इसे सिंगल कैंडलेस्टिक पैटर्न भी कहा जाता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न की रचना

जब बाजार में मंदी का माहौल होता है, तब सपोर्ट लेवल पर उल्टे हथौड़े के समान एक कैंडल तैयार होती है, जिसमें ऊपरी शैडो का आकार बॉडी के आकार से दोगुना होता है।

इस कैंडल में बॉडी का आकार ऊपरी शैडो से दो गुना छोटा होता है। निचली शैडो ना के बराबर होती है। कभी कबार निचली शैडो दिखाई देती है लेकिन बहुत छोटी होती।

इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का महत्व

1) यह ट्रेंड गिरते हुए मार्केट के ट्रेंड को बदलकर ऊपर की तरफ ले जाता है।

2) यह हमेशा डाउन ट्रेंड में नीचे की तरफ तैयार होता है, अगर यह पैटर्न ऊपर की तरफ अप ट्रेंड में तैयार होता है तो उसे शूटिंग स्टार कहां जाता हैं।

3) डोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न (Dojj candlestick pattern)

यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रमुख पांच प्रकार होते हैं। लेकिन इन प्रकारों में से सिर्फ दो प्रकार bullish candlestick pattern के है। चलिए  उन दो प्रकारों को विस्तार से जानते हैं।

1) ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (Dragonfly Doji Candlestick pattern)

ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न डाउन ट्रेंड में तैयार होता है। एक लंबे मंदी के डाउन ट्रेंड के बाद सपोर्ट लेवल पर एक छोटी सी कैंडल तैयार होती है, जिसकी बॉडी टॉप पर तैयार होकर शैडो से बहुत ही छोटी होती है। उसे ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Dragonfly Doji Candlestick Pattern )

ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

लंबे डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर एक डीजी कैंडल तैयार होती है, जिसकी बॉडी टॉप पर होती है, और शॉडो साडू से बहुत छोटी होती है। ऊपर की तरफ कोई शैडो नहीं होती। कभी कबार  ऊपर की ओर छोटी शैडो दिखाई देती है।

2) 4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( 4-Price Doji Candlestick pattern )

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न भी हमें डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर दिखाई देता है। जब डाउन ट्रेंड में डोजी तैयार होता है लेकिन उसे किसी प्रकार की शैडो नहीं होती है तब उसे  4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होने के बाद शेयर बाजार में चल रहे मंदी के माहौल को खत्म कर तेजी का माहौल शुरु करता है, इसीलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रकार है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( 4-Price Doji Candlestick Pattern )

 4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

इस पैटर्न में ओपनिंग प्राइस, क्लोजिंग प्राइस , हाई तथा लो लगभग एक समान होते हैं। इस पैटर्न में बॉडी बहुत छोटी होती है। और शैडो बिल्कुल भी नहीं होती है। इसलिए यह पैटर्न ऋण चिह्न (minus sign) के समान दिखाई देता है।

4) बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bullish Engulfing Candlestick Pattern )

बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न को डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है। क्योंकि इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण दो कैंडल्स को जोड़कर होता है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Bullish EngulfingCandlestick Pattern )

जब बाजार में मंदी का ट्रेंड शुरू होता है, तब एक बेयरिश लाल कैंडल के बाद बड़ी बुलिश तैयार होती है, जो पहले कैंडल के तुलना में बड़ी होने के कारण उसे निगल जाती हैं और ट्रेंड को ऊपर की तरफ ले जाती है। कब उसे पैटर्न को बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड को ऊपर की तरफ ले जाता है, इसीलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रकार है।

बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहली एक लाल रंग की बेयरिश कैंडल तैयार होती है, उसके सामने बड़ी बुलिश कैंडल तैयार होती है। दूसरे कैंडल का आकार बड़ा होने के कारण वह पहले कैंडल को पूरा कवर करती है, इसीलिए ऐसा दिखाई देता है, कि जैसे दूसरी कैंडल को पहले कैंडल को पूरी तरह से निकल गई हो।

5) बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Harami Candlestick Pattern)

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न भी दो कैंडल्स से तैयार होता है, इसीलिए यह एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रकार है । यह कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में शुरू होने का संकेत देता है, इसलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पैटर्न का प्रकार है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Bullish Harami Candlestick Pattern )

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

जब बाजार में मंदी का माहौल होता है और डाउन ट्रेंड होता है, तब सपोर्ट लेवल पर पहली एक बड़ी लाल रंग की बेयरिश कैंडल तैयार होती है, उसके बाद दूसरी हरे रंग की छोटी बुलिश कैंडल तैयार होती है।

इन दो कैंडल्स को देखने के बाद ऐसा दिखाई देता है कि पहली बड़ी कैंडल दूसरे कैंडल की मदर हो और दूसरी कैंडल बेबी हो। इसीलिए इस पैटर्न को पेगनेट उमन कैंडल भी कहा जाता है।

6)पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न (Piercing Candlestick Pattern)

यह एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है क्योंकि यह कैंडलेस्टिक प्रकार दो कैंडल्स को जोड़कर तैयार होता है, जो बाजार में डाउन ट्रेंड में तयार होता है और मार्केट को ऊपर की ओर ले जाता है इसीलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रकार है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Piercing Candlestick Pattern )

पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न जब डाउन ट्रेंड होता है तब सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है। इस पैटर्न में पहली एक बेयरिश लाल रंग की कैंडल तैयार होती है। उसके बाद दूसरी हरे रंग की बुलिश कैंडल तैयार होती है।

दोनों कैंडल्स का आकार लगभग समान होता है लेकिन दूसरे हरे रंग के कैंडल की क्लोजिंग लाल रंग के कैंडल के मध्य से ऊपर होती है।

7) मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Morning Star Candlestick Pattern)

मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन कैंडल को संयुक्त रूप में जोड़कर तैयार होता है। इसीलिए इसे ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहा जाता है। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न दिखाई देने के बाद मार्केट में चल रहा डाउन ट्रेंड बदलकर ऊपर की ओर जाने लगता है। इसीलिए यह एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रकार है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Morning Star Candlestick Pattern ) (1)

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न डाउन ट्रेंड में तयार होता है, जब सपोर्ट लेवल पर पहली बड़ी बेयरिश लाल रंग की कैंडल तैयार होती है, तब उसके अगली कैंडल डोजी तैयार होती है, जिसका आकार बहुत छोटा होता है। तीसरी कैंडल बड़ी बुलिश हरे रंग की तैयार होती है। जो मार्केट को ऊपर की ओर ले जाने का संकेत देती है।

8) तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न (Three white Candlestick Pattern)

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न टीम कैंडल्स को संयुक्त रूप में जोड़कर तैयार होता है इसीलिए इसे ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के निर्माण के बाद ट्रेंड ऊपर की तरफ जाने लगता है इसलिए इसे bullish candlestick pattern भी कहा जाता है।

Bullish Candlestick Patterns in Hindi ( Three white Candlestick Pattern )

तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न की रचना 

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में में तीनों कैंडल्स हरे रंग की होती है, लंबे डाउन ट्रेंड के बाद यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होता है। यह पैटर्न तैयार होते समय तीनों कैंडल्स सपोर्ट लेवल पर एक के ऊपर एक तैयार होकर तीन सैनिक जैसी दिखाई देते हैं। इसलिए इसे तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।

FAQ

1) Bullish candlestick pattern क्या है?
जब शेयर बाजार में मंदी का माहौल होता है और मार्केट में डाउन ट्रेंड चल रहा होता है तब जो कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड को बदलकर ऊपर की ओर ले जाता है और तेजी के संकेत देता है तब उसे Bullish candlestick pattern कहा जाता है।

2) बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न कौन-कौन से हैं?
मंदी को खत्म करके तेजी शुरू करने वाले बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न यह है – बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक, हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न , इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न , ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, 4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न, बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न, मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न, तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न, पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न ।

Conclusion 

दोस्तों “Bullish candlestick pattern in Hindi” इस इसलिए कि हमें सभी बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न की विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। ऊपर दिए गए कैंडलेस्टिक पेटर्न की इमेज सहारे आप इस पैटर्न को अच्छे से समझ सकते हैं। यह कैंडलेस्टिक पेटर्न समझ में आने के बाद आपको इसका उपयोग सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करते समय करना चाहिए। पेपर ट्रेडिंग में कॉन्फिडेंस आने के बाद आप इसका उपयोग रियल ट्रेडिंग करते समय कर सकते हैं।

फ्री में शेयर बाजार की जानकारी पाने के लिए और शेयर बाजार सीखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं।

Contents

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050