दोस्तों भविष्य में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की इंडस्ट्री बहुत तेजी से grow होने वाली है। ग्लोबल वार्मिंग कम करने के लिए सभी सरकार इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की कंपनियां भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है। अगर आपको भी इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के पेनी शेयर्स में इन्वेस्ट करना है तो आपके लिए हमने कुछ पेनी स्टॉक्स ढूंढे है।
” EV penny stocks India below 1 rupee ” इस लेख में हम इलेक्ट्रिक पेनी स्टॉक के बारे में बात करेंगे। लेकिन इस आर्टिकल में ₹1 के पेनी स्टॉक्स नहीं है। इस आर्टिकल में एक रुपए से 1 रुपए से 100 रुपए के बीच वाले पैनी स्टॉक के बारे में बात करेंगे।
Note – दोस्तों इन छोटे पेनी स्टॉक में निवेश करना बहुत रिस्की होता है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तभी इन स्टॉक में इन्वेस्ट करें। क्योंकि जितनी ज्यादा रिस्क उतने ही ज्यादा रिटर्न देने की संभावना होती है। यह स्टॉक कभी-कभी बहुत तेजी से अच्छे रिटर्न देते हैं, या कभी-कभी सालों तक नहीं देते। इन्वेस्ट करने से पहले खुद रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।
EV penny stocks India below 1 rupee list
दोस्तों इलेक्ट्रिक वेहिकल्स सेक्टर में हम अभी से इन्वेस्ट करना शुरू करें तो आगे चलकर अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। हमने आपके लिए रिसर्च करके नीचे कुछ कंपनियों की लिस्ट दी है। इन्वेस्ट करने से पहले एक बार खुद जरूर रिसर्च करें।
1) Urja Global Limited
इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी। यह कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। इस कंपनी का मुख्यालय भी महाराष्ट्र के पुणे जिले में है। इस कंपनी का मुख्य काम रिन्यूएबल ऊर्जा तैयार करना है। यह कंपनी रिन्यूएबल ऊर्जा के संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।
इस कंपनी ने EV सेक्टर में स्कूटर बनाना शुरू किया है। इस कंपनी की एक स्कूटर लांच हुई है। स्कूटर का नाम E-लाइफ है । यह स्कूटर 100 किलोमीटर का बैटरी बैकअप देती है।
हमारी EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में यह पहले नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस बाकी कंपनियों के तुलना में कम है। इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹30 पर ट्रेड कर रहा है। और कंपनी का मार्केट कैप 1.61 Tcr है।
कुछ ध्यान देने वाली बातें –
1) यह कंपनी पिछले 5 सालों से एवरेज अच्छा प्रॉफिट दे रही है, पिछले 5 सालों का प्रॉफिट 495 परसेंट है।
2) आर्टिकल लिखते समय तक इस कंपनी पर कर्ज नहीं है।
3) लेकिन 2022 से इस कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखी जा रही है।
अगर 2024 में इसकी नीतियां अच्छी लागू हो तो इलेक्ट्रिक सेक्टर में यह कंपनी भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं । आप किस कंपनी का एनालिसिस करके इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। भविष्य में यह कंपनी सेल्स बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
2) Motherson Sumi Wiring India Limited
इस कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। उसे कंपनी का मुख्यालय नोएडा में स्थित है। यह कंपनी ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स उद्योग में काम करती हैं। इस कंपनी में करीब 4600 कर्मचारी है। यह कंपनी तारा और जटिल नेटवर्क निर्माण करती है।
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में यह कंपनि टू व्हीलर, ऑफ रोड गाड़ियां, ट्रैक्टर, आदि के लिए वायरिंग हार्नेस करती है।
आजकल यह कंपनी इलेक्ट्रिक सेक्टर में भी काम कर रही है। इलेक्ट्रिक सेक्टर में वायरिंग हार्नेस, बैटरी कनेक्टर, चार्जिंग केबल, एडेप्टर आदि बनाना शुरू किया है।
हमारी EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का वर्तमान स्थिति में शेयर प्राइस लगभग 63 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट 28 Tcr है।
कैप कुछ ध्यान देने लायक बातें –
1) पिछले कुछ सालों से यह कंपनी अच्छा रिटर्न दे रही है।
2) इस कंपनी का पिछले 5 सालों का एवरेज रिटर्न 51% है।
3) आर्टिकल लिखते समय इस कंपनी पर कर्ज नहीं है।
4) यह कंपनियां भविष्य में सेल्स बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
अगर आपको इस कंपनी में निवेश करना है तो आप निवेश करने से पहले वर्तमान समय के शेयर प्राइस को जरूर देख ले। अगर कंपनी इसी तरह से ग्रोथ करती रही, तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह शेर अच्छा है।
3) Servotech Power Systems limited
भारत में उर्जा उत्पन्न करने वाली कंपनियों में यह एक प्रमुख कंपनी है । इस कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। कंपनी की स्थापना उत्तर प्रदेश राज्य में हुए थी। इसका मुख्यालय भी नोएडा में स्थित है।
आजकल यह कंपनी इलेक्ट्रिक सेक्टर में भी काम कर रही है। यह कंपनी Ev सेक्टर के लिए चार्जर निर्माण का काम करती है। उसी के साथ यह कंपनी चार्जिंग स्टेशन स्थापना करने का काम भी करती है। एसी और डीसी दोनों प्रकार के चार्जर यह कंपनी तैयार करती है। इस कंपनी की योजना है कि देशभर में 5000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन तैयार करना है।
हमारी EV penny stocks India below 1 rupee लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर आती है। क्योंकि इस समय इस कंपनी का शेयर 82 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1.77 Tcr है।
कुछ ध्यान देने लायक बातें –
1) इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों से अच्छा रिटर्न दिया है। इस कंपनी में 5 सालों में 2900 परसेंट रिटर्न दिया है।
2) इस कंपनी पर अभी कर्ज है। लगभग 7. 51% कंपनी में कर्जा लिया है।
3) कर्ज होने के बावजूद कंपनी में पिछले 3 सालों में बहुत अच्छी ग्रोथ हुई है।
4) इसलिए 3 सालों में 41. 77% कंपनी गो हुई है, और उसी के साथ 175% प्रॉफिट दिया है।
5) यह कंपनी भविष्य में नीतियां बनाकर भारत में सेल्स बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
इलेक्ट्रिक सेक्टर में यह कंपनी तेजी से गो हो रही है। इसी तरह से ग्रोथ होती रही तो यह कंपनी बड़ा ब्रांड बन सकती है। इसलिए आप चाहे तो इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं। लेकिन निवेश करने से पहले जिस समय निवेश कर रहे हैं उसे समय के शेयर प्राइस एक बार खुद रिसर्च करें।
1) Urja Global Limited = 30.65
2) Motherson Sumi Wiring India Limited = 63.70
3) Servotech Power Systems limited = 82
Video (EV penny stocks India below 1 rupee)
Conclusion (EV penny stocks India below 1 rupee)
दोस्तों इलेक्ट्रिक सेक्टर बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है उसी के साथ भविष्य में इलेक्ट्रिक सेक्टर में उत्पादन करने वाली सभी कंपनियां तेजी से ग्रो कर सकती है। इसीलिए अगर EV penny stocks आप में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ऊपर कुछ कंपनियों के शेयर्स बताए हैं। उन कंपनियों की जानकारी शॉर्ट में देने की कोशिश की है। निवेश करने से पहले आप एक बार जरूर सभी कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस करें। और आपकी निजी सलाहकार की सलाह लेने के बाद निवेश करें।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents