fmcg Penny stocks under 1 rs

दोस्तों अगर “fmcg Penny stocks under 1 rs” को खोज रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं।

 अगर आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना आता है, तो आप कम समय में पैनी स्टॉक में निवेश कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन निवेश करने से पहले आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना होना चाहिए, और उस कंपनी का शेयर किस तरह से आगे बढ़ सकता है इसका अंदाजा लगाना चाहिए।

इसीलिए पेनिस टॉप में निवेश करना रिस्क भरा हो सकता है, निवेश करने से पहले आप एक बार खुद उस कंपनी का एनालिसिस  जरूर करें।

fmcg Penny stocks under 1 rs full list

दोस्तों इस लेख में हमने चार कंपनियों के पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। जिसमें से एक कंपनी का पेनी शेयर 1 रुपए से नीचे ट्रेड कर रहा है। और बाकी कंपनियों के पेनी शेयर 50 रुपए से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

तो चलिए विस्तार से जानते हैं ।

1) Sanwaria Consumer Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1991 में हुई है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित है।

fmcg Penny stocks under 1 rs (Sanwaria Consumer)

हमारे “fmcg Penny stocks under 1 rs” के लिस्ट में यह कंपनी पहले नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर 1 रुपए से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है। यहां लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर 0.35 पर ट्रेड कर रहा है। और एक कंपनी का मार्केट कैप 25.76 करोड रुपए है।

यह एक एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग कंपनी है, यह कंपनी सोयाबीन से प्रोसेसिंग करके सोयाबीन तेल और सोया कल का उत्पादन करती है।

इस कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) दोस्तों इस कंपनी का शेयर 2011 में ₹68 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

2) 2023 में इस कंपनी का रीजन इंग 26.49 लाख रुपए है, जो पिछले साल से 0. 3% से कम है।

3) इस कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों कम है।

4) और प्रमोटर के होल्डिंग लगभग 15 प्रतिशत कम हो गई है।

5) पिछले तीन सालों में लगभग 24% प्रमोटर की होल्डिंग कम हो चुकी है।

6) कंपनी के ऊपर लगभग 900 करोड रुपए से भी ज्यादा कर्ज है।

7) कंपनी का ROCE ratio 1.70% है, ROE शून्य है।

8) इस कंपनी के शेर की फेस वैल्यू ₹1 है।

9) कंपनी अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।

2) Media Matrix Worldwide Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1985 में हुई है। यह कंपनी डिजिटल मीडिया और एंटरटेनमेंट रिलेटेड क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियां टेलीकॉम हैंडसेट्स और टैबलेट ट्रेड करती है।

fmcg Penny stocks under 1 rs (Media Matrix Worldwide)

हमारे “fmcg Penny stocks under 1 rs” के लिस्ट में यह कंपनी दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर यह लेख लिखते समय 15.1 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 1710 करोड रुपए है।

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) यह कंपनी अपनी निवेश को को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देते हैं।

2) 2023 के सितंबर महीने में इस कंपनी का शेयर 29 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

3) 2011  में किस कंपनी का शेयर एक रुपए से नीचे चला गया था।

4) कंपनी का ROCE ratio 4.20% है, ROE ratio 0.77% है।

5) इस कंपनी की फेस वैल्यू ₹1 है, और बुक वैल्यू 1.45 रुपए है।

6) आगे यहां कंपनी अच्छा परफॉर्म कर सकती है, क्योंकि अगले क्वार्टर के रिटर्न अच्छे आ सकते हैं। फिर भी निवेश करने से पहले एक बार फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करे।

7) बुक वैल्यू से लगभग 10 गुना यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है।

8) पिछले 5 सालों में लगभग कंपनी ने सिर्फ 7. 85% रिटर्न दिया है।

9) कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।

3) Mishtann Foods Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1981 में हुई है। कंपनी राइस और गेहूं प्रोसेसिंग करने का काम करती है। उसी के साथ यह कंपनी के मैन्युफैक्चरर एंड डिसटीब्यूटिंग नेटवर्क भी है।

fmcg Penny stocks under 1 rs (Mishtann Foods)

यहां कंपनी लगभग 10 राज्यों में काम करती है। इन 10 राज्यों में कंपनी की लगभग 70000 विक्रेताओं के पास प्रोडक्ट जाते हैं। कंपनी नमक, गेहूं, चावल, दाल आदि प्रोसेसिंग करने का काम करती है।

कंपनी शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन तरीके से अपना प्रोडक्ट बेचने की कोशिश कर रही है। कुछ शहरों में इस कंपनी की यह कोशिश पूरी सफल हुई है।  इसलिए भविष्य में अच्छे योजना तैयार किया तो यह कंपनी अच्छा रिटर्न दे सकती है।

हमारे “fmcg Penny stocks under 1 rs” के लिस्ट में यह कंपनी तीसरे नंबर पर आती है। क्योंकि यह लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर 17.8 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 1792 करोड रुपए हैं।

इस कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बाते

1) दोस्तों यह कंपनी अपनी निवेशकों को 0. 01% डिविडेंड देती है।

2) इस कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपए है, और बुक वैल्यू 2.97 रुपए है।

3) कंपनी का ROCE ratio 46.44% है, ROE ratio 39.72%  है।

4) इस कंपनी पर लगभग 60 करोड़ से ज्यादा कर रहा है।

5) 2030 में इस कंपनी का रेवेन्यू 330 करोड रुपए है, पास जो पिछले साल से 101% ज्यादा है।

6) कंपनी का नेट इनकम 2023 में 93.05 करोड रुपए है। जो उसके पिछले साल से लगभग 579 प्रतिशत से ज्यादा है।

4) Sarveshwar Foods Limited

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1990 में हुई है। कंपनी का हेड क्वार्टर जम्मू कश्मीर में स्थित है।

fmcg Penny stocks under 1 rs (Sarveshwar Foods)

हमारे “fmcg Penny stocks under 1 rs” के लिस्ट में यह कंपनी आखरी यानी की चौथे नंबर पर आती है। क्योंकि यहां लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर 8.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट का 874. 61 करोड रुपए है।

दोस्तों यह कंपनी बासमती राइस की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है।

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) दोस्तों यह कंपनी किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देते हैं।

2) कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू एक रुपए है, और बुक वैल्यू 2.49 रुपए है।

3) कंपनी अच्छा इंटरेस्ट कवरेज रेशों नहीं दे रही है।

4) पिछले 3 सालों में लगभग 18% प्रमोटर्स की होल्डिंग कम हुई है।

5) कंपनी का ROCE ratio 8.12% है, ROE 4.69% है।

6) 2030 में इस कंपनी का रिवेन्यू 229 करोड रुपए के आसपास था। जो 2022 से 24% ज्यादा है।

7) इस कंपनी का 2023 का नेट इनकम 4. 92 करोड रुपए है। जो 2022 से लगभग 186 प्रतिशत से ज्यादा है।

fmcg Penny stocks under 1 rs share price

1) Sanwaria Consumer Limited = 0.35
2) Sarveshwar Foods Limited = 8.90
3) Media Matrix Worldwide Limited = 15.1
4) Mishtann Foods Limited = 17.8

FAQ

1) fmcg Penny stocks under 1 rs कंपनियों की लिस्ट क्या है ?
यह कंपनियों की लिस्ट है, की Sanwaria Consumer Limited, Mishtann Foods Limited, Sarveshwar Foods Limited, Media Matrix Worldwide Limited।

2) fmcg का फुल फॉर्म क्या है?
Fmcg का फुल फॉर्म Fast-moving consumer goods है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने Fmcg के पैनी स्टॉक की की कंपनियों की जानकारी देने की कोशिश की है। यह जानकारी पढ़ने के बाद आप एक बार अपनी खुद  फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें। और हो सके तो निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050