दोस्तों इस लेख में हम ICICI bank share price Target 2025 से लेकर 2050 तक विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी का भविष्य कैसा हो सकता है, यह जानकारी लेना चाहते है, तो आप सही जगह पर आए हैं।
इस लेख में कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकती है, कंपनी के रणनीतियां कैसी होगी, कंपनी आपने निवेशकों का भरोसा जित पाती है या नहीं, इन सभी बातों को टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस के माध्यम से भविष्य की संभावनाओ की साथ बताने की कोशिश की है। उसी के साथ हम इस कंपनी के वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति का एनालिसिस करेंगे, इस कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न कैसा है, कंपनी के महत्वपूर्ण अनुपात कैसे हैं आदि बातों को ध्यान में रखते हुए यह लेख लिखा गया है। यह लेख आपको निवेश करते समय खुद की एनालिसिस में भी मददगार साबित होगा। तो चलिए जानते हैं कि ICICI bank share price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050 क्या हो सकता है।
ICICI बैंक का परिचय / What is ICICI bank Ltd
दोस्तों आइसीआइसीआइ बैंक भारत के प्राइवेट सेक्टर की दूसरी बड़ी बैंक है। इस बैंक का नेटवर्क बहुत बड़ा है। बैंक के नेटवर्क में लगभग 6351 ब्रांचेस है और 17037 ATM है। इसी के साथ यह बैंक भारत को छोड़कर 19 देश में काम कर रही है। इस बैंक का हैडक्वाटर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना 5 जनवरी 1994 हुई है। यह बैंक अपने सहायक कंपनियों के साथ हेल्थ इंश्योरेंस, होम लोन, प्राइमरी डीलरशिप आदि तरह के वित्तीय क्षेत्र में काम करती है। ज्यादातर इस बैंक की शाखा मेट्रो शहरों में उपलब्ध है।
ICICI bank के महत्वपूर्ण अनुपात और वैल्यूज
दोस्तों ICICI bank share price Target 2025 जानने से पहले आपको यह अनुपात भी जानना जरूरी है। क्योंकि इन अनुपातों से हमें इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति का अंदाज़ आता है।
1) इस कंपनी का मार्केट कैप 788064 करोड रुपए है।
2) यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.71% का डिविडेंड देती है।
3) कंपनी की बुक वैल्यू 307 रुपए है।
4) कंपनी की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
6) कंपनी का ROCE अनुपात 8.37% और ROE अनुपात 20. 6% है।
7) कंपनी का 52 डे हाई 1170 रुपए है और लो 899 रुपए है।
8) इस कंपनी का PE ratio 18.11 है।
दोस्तों वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस का ट्रेंड तेजी का माहौल दिखाते हुए बुलिश है। यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इन दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में इस कंपनी ने 42607 करोड रुपए का रेवेन्यू किया है। और आने वाले क्वार्टर रिजल्ट अच्छे हो सकते हैं। 5 सालों में कंपनी ने अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है। पिछले 5 सालों में कंपनी ने 59.7% का CAGR दिया है। लेकिन उसी के साथ कंपनी का शेयर प्राइस 3.65 टाइम्स उसके बुक वैल्यू से ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी की कंटिजेंट लायबिलिटीज 51,22,409 करोड़ है।
इस कंपनी ने अभी तक अपने इन्वेस्टर्स को कभी निराश नहीं किया है। कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा रिटर्न देती आई है। इसीलिए अगर यह कंपनी आगे इसी तरह भविष्य में काम करती रही तो अपने निवेशकों को और ज्यादा अच्छा रिटर्न दे सकती है। तो चलिए जानते हैं कि ICICI bank share price Target क्या हो सकते हैं।
यह कंपनी वित्तीय क्षेत्र में अनेकों तरह के इंश्योरेंस देती है। जिसमें जीवन बीमा, कैंसर बीमा, ट्रेवल्स बीमा आदि इंश्योरेंस शामिल है। जो लोग इस कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं उन्हें यह डायरेक्ट हॉस्पिटल में कैशलेस सुविधा प्रोवाइड करती है। बाकी कंपीटीटर कंपनियों से यह कंपनी ज्यादा अच्छी सुविधा देने की कोशिश कर रही है। इसीलिए इस कंपनी का ICICI bank share price Target 2025 यह हो सकता है।
First Target – 1420 Rs
Second Target – 1690 Rs
Third Target – 1850 Rs
अगर यह कंपनी सरकार की योजनाओं के साथ अपनी खुद की रणनीतियां बनाकर काम करती है, तो और तेजी के साथ ग्रोथ कर सकती है। इस कंपनी का 2023 मार्च में 130000 करोड़ के ऊपर टोटल इनकम था जो मार्च 2024 में 167000 करोड रुपए से ऊपर चला गया है। इसीलिए अगर हम ICICI bank share price Target 2025 को देखे तो यह 1400 रूपये से लेकर 1800 हम रुपए तक हो सकता है।
इस बैंक में लगभग 1.65 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इस कंपनी में अमेजॉन कंपनी के साथ साझेदारी करके लगभग 47 लाख क्रेडिट कार्ड दिए हैं। और इस कंपनी के 80% प्रतिशत क्रेडिट कार्ड डिजिटल ग्रुप में जारी किए गए हैं। यह बैंक अमेरिका, सिंगापुर, दुबई, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में कार्यरत है।
First Target – 2040 Rs
Second Target – 2150 Rs
Third Target – 2220 Rs
मार्च 2024 में इस कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट के अनुसार नेट प्रॉफिट 12200 करोड रुपए है। जो मार्च 2021 में सिर्फ 5321 करोड रुपए था। इस कंपनी का EPS क्वार्टरली रिजल्ट के अनुसार मार्च 2023 में 16.62 हो गया है। जो मार्च 2021 में सिर्फ 7.07 था। इसीलिए इस कंपनी का ICICI bank share price Target 2026 में 2000 रुपए से लेकर 2250 रुपए के बीच में हो सकता है।
यह बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, शिक्षा के लिए लोन आदि तरह के लोन देने का काम करती है। यह बैंक होम लोन पर 8.5% लगती है और कर लोन पर 9.99% इंटरेस्ट लगती है।
First Target – 2560 Rs
Second Target – 2690 Rs
Third Target – 2780 Rs
इस कंपनी के अनुपात फिलहाल अच्छे स्थिति में है। अगर यह कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति को और अच्छा कर सके तो ओर तेजी के साथ ग्रोथ कर सकती है। इसलिए इस कंपनी का ICICI bank share price Target 2027 में 2500 रुपए से लेकर 2800 रुपए तक हो सकता है।
इस बैंक में आप सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। जो आपको कई तरह की फैसेलिटीज देती है। यह कंपनी वित्तीय क्षेत्र में कई प्रकार की सेवाएं देती है जिससे यह कंपनी देश के गांव गांव तक पहुंच रही है। और लोगों का भरोसा जीत रही है।
First Target – 5250 Rs
Second Target – 5390 Rs
Third Target – 5450 Rs
इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में कंपाउंड एवरेज 15% का ग्रोथ प्रॉफिट दिखाया है। जो पिछले 5 सालों में बढ़कर 60% हुआ था। लेकिन पिछले तीन सालों में वह घटकर 34% हुआ है। इस कंपनी के पिछले 10 सालों के इक्विटी रिटर्न 13 प्रतिशत रहे हैं जो पिछले 3 सालों में बढ़कर 18% हो चुके हैं। इसीलिए ICICI bank share price Target 2030 में 5200 से लेकर 5500 तक रह सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Taparia Tools Share Price Target
दोस्तों अगर आप चाहे तो शेयर बाजार में निवेश करने के लिए इस बैंक के साथ डिमैट अकाउंट खुलकर निवेश कर सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं। क्योंकि यह बैंक डिमैट अकाउंट की सुविधा भी प्रोवाइड करती है। इस कंपनी ने 2019 में अपनी एक खुद की InstaBIZ नाम से एक app लॉन्च की थी। जो लोगों को बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती थी। अभी भी यह कंपनी अपने app के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग में कार्य करती है।
First Target – 10900 Rs
Second Target – 11200 Rs
Third Target – 11800 Rs
मार्च 2013 में इस कंपनी के पास 8215 करोड रुपए का नेट कैश फ्लो था। जो लग जा दो साल कम हो रहा था। लेकिन अब बढ़कर मार्च 2024 में नेट कैश फ्लो 25,188 करोड रुपए हो गया है। अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को और सुधरता है तो ICICI bank share price Target 2030 में 10 हजार से लेकर 12 के बीच रह सकता है।
दोस्तों 2050 तक अगर भारत की इकोनामिक ग्रोथ के साथ यह कंपनी ग्रोथ कर पाई तो बहुत बड़ी हो सकती है। क्योंकि कुछ ही सालों में भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र कहलाएगा। जिसमें बैंकिंग सेक्टर भारत की प्रगति का एक पिलर होगा।
First Target – 23000 Rs
Second Target – 23500 Rs
Third Target – 24100 Rs
भारत के इकोनॉमी के साथ अगर यह कंपनी तालमेल बनाते हुए खुद की वित्तीय स्थिति में और सुधार लाती है। तो इस कंपनी की ग्रोथ बहुत तेजी से हो सकती है। और भविष्य में 2050 तक यह कंपनी भारत की प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। इसीलिए ICICI bank share price Target 2050 में 23 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रूपए तक रह सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Jio financial services share price target
ICICI bank Ltd बैलेंस शीट के साथ एनालिसिस
दोस्तों ऊपर दिए गए टारगेट कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति पर निर्भर करते हैं। अगर कंपनी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार लाती है और भविष्य में अच्छी रणनीतियां बनाकर अपने ग्राहकों को सर्विस देती है, तो यह कंपनी दिए गए टारगेट जल्द से जल्द हिट कर सकती है। लेकिन अगर कंपनी ने खराब प्रदर्शन किया या फिर ग्लोबल फाइनेंसियल कंडीशन का इफेक्ट इस कंपनी पर हुआ तो यह कंपनी थोड़ा बहुत खराब प्रदर्शन भी कर सकती है। इसीलिए इस कंपनी की बैलेंस शीट को हर साल देखते रहना चाहिए। और खुद एनालिसिस करते रहना चाहिए।
Video के रूप में जानकारी देखे
ICICI bank Ltd के प्रतिस्पर्धी कंपनिया
1) HDFC Bank
प्राइवेट सेक्टर में यह सबसे बड़ी बैंक है, जो आइसीआइसीआइ बैंक की एक बड़ी कंपीटीटर है। इस कंपनी का मार्केट कैप 11 लाख 64000 करोड़ से ऊपर है। और कंपनी का PE 18.18 है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 1.27 प्रतिशत का डिविडेंड भी देती है।
2) Axis Bank
भारत में यह ICICI बैंक की दूसरी बड़ी कंपीटीटर है। जिसका मार्केट कैप 358000 करोड़ से ऊपर है। PE अनुपात 13.60 है। यह कंपनी है एक प्राइवेट कंपनी है। जो अपने निवेशकों को 0.09% का डिविडेंड देती है।
3) Kotak Mahindra Bank limited
यह कंपनी फाइनेंशियल क्षेत्र में अनेक तरह की सुविधा देती है। यह भी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 334000 करोड़ से ऊपर है। इस कंपनी का PE अनुपात 18.3% है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.09% का डिविडेंड देती है।
ICICI bank Ltd के शेयरहोल्डर्स
दोस्तों निवेश करने से पहले हमें यह मालूम होना चाहिए कि हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसे कंपनी की डोर किन निवेशकों के हाथ में है।
1) गवर्नमेंट होल्डिंग
इस कंपनी में मार्च 2024 में गवर्नमेंट की होल्डिंग 0.28% है। जो जून 2021 में 0.25% थी।
2) पब्लिक होल्डिंग
2021 में किस कंपनी में पब्लिक होल्डिंग 10.02 प्रतिशत थी। जो मार्च 2024 में 9.84% हो गई है।
3) FII
FII का मतलब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स होता है। इस कंपनी में 2024 में FII की होल्डिंग दो नंबर पर 44.77% है।
4) DIIs
DIIs का मतलब डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टमेंट होता है। इस कंपनी में DII की इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा एक नंबर पर है। जो 2024 में 45.10% है।
टोटल शेयरहोल्डर्स
दोस्तों जून 2021 में इस कंपनी के 360832 शेयरहोल्डर्स थे जो बढ़ते हुए मार्च 2024 में 17,85,572 हो गए हैं।
ICICI बैंक की ज्यादा जानकारी पाने के लिए यह देखे: https://www.icicibank.com/
दोस्तों हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक उसी प्रकार से ICICI bank share price Target को समझते समय हमें दोनों पहलू पर नजर रखनी चाहिए।
लाभ (Advantages)
1) इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 12% दिखाई है, जो बढ़कर पिछले तीन सालों में 21% हो गई है।
2) इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में शेयर प्राइस CAGR 15% दिया है जो बढ़कर पिछले साल 20% हुआ है।
3) पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने इक्विटी पर 16% रिटर्न दिए थे जो बढ़कर पिछले साल 21% हो गए हैं।
4) इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में कंपाडेड प्रॉफिट ग्रोथ 15% दी है। जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 34% हुई है।
नुकसान (Disadvantage)
1) इस कंपनी का शेयर प्राइस उसके बुक वैल्यू से 3. 65 टाइम्स ट्रेड कर रहा है।
2) यह कंपनी को इंटरेस्ट कवरेज रेशों दिख रही है।
3) इस कंपनी के ऊपर लगभग 51 लाख 22 हजार करोड रुपए की कंटिजेंट लायबिलिटीज है।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1) ICICI bank share price Target 2025 में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2025 में 1400 रुपए से 1800 रुपए हो सकता है।
2) ICICI bank share price Target 2026 में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2026 में 2000 रुपए से 2220 रुपए हो सकता है।
3) ICICI bank share price Target 2027 में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2027 में 2500 रुपए से 2800 रुपए हो सकता है।
4) ICICI bank share price Target 2030 में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2030 में 5200 रुपए से 5500 रुपए हो सकता है।
5) ICICI bank share price Target 2040 में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2040 में 10000 रुपए से 12000 रुपए हो सकता है।
6) ICICI bank share price Target 2050में क्या हो सकता है?
ICICI bank share price Target 2050 में 23000 रुपए से 24500 रुपए हो सकता है।
7) क्या ICICI bank share में निवेश करना सही है?
जी हां, अगर यह बैंक अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार लाती है तो और अच्छे रिटर्न दे सकती है इसीलिए इस बैंक के शेयर में निवेश करना सही होगा।
8) ICICI बैंक का फुल फॉर्म क्या है?
ICICI बैंक का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है।
9) ICICI bank शेयर में निवेश कैसे करें?
इस बैंक में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा। उसके बाद आप इस बैंक के शेयर्स में निवेश कर सकते हैं।
10) ICICI बैंक फेमस बैंक क्यों है?
यह बैंक कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस देती है, जिससे इस “बेस्ट गवर्नेंस कंपनी अवार्ड” मिला है। इसलिए यह बैंक फेमस है।
सारांश
दोस्तों इस लेख में हमने ICICI बैंक की वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति का एनालिसिस करके ICICI bank share price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है, इसकी संभावनाएं देने की कोशिश की है। इस लेख में आपको कंपनी के कई महत्वपूर्ण अनुपात दिए गए हैं, जिससे आपको कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति का अंदाज़ लगता है। भविष्य में यह पेन किस तरह वित्तीय प्रदर्शन कर सकती है इसे बताने के लिए हमने इस कंपनी की फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस का भी सहारा लिया है। दोस्तों इस बैंक में निवेश करने से पहले आपको खुद एक बार वर्तमान स्थिति में एनालिसिस करना चाहिए।
शेयर बाजार से संबंधित इस तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करके जानकारी पा सकते हैं।
डिस्क्लेमर
दोस्तों हम सेबी रजिस्टर वित्तीय सलाहकार नहीं है। इसीलिए यह लेख पढ़ने के बाद आपके निवेश करने से पहले खुद वित्तीय एनालिसिस करना चाहिए और अपने निजी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि दी गई सारी जानकारी एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट परपज दी गई है। यह प्लेटफॉर्म आपकी वित्तीय हानी के लिए जिम्मेदार नहीं है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 ICICI बैंक का परिचय / What is ICICI bank Ltd
- 2 ICICI bank के महत्वपूर्ण अनुपात और वैल्यूज
- 3 ICICI bank share price Target 2025 to 2050
- 4 ICICI bank Ltd बैलेंस शीट के साथ एनालिसिस
- 5 Video के रूप में जानकारी देखे
- 6 ICICI bank Ltd के प्रतिस्पर्धी कंपनिया
- 7 ICICI bank Ltd के शेयरहोल्डर्स
- 8 ICICI bank share price advantage and disadvantage
- 9 FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
- 10 सारांश
2 thoughts on “ICICI Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”