हमारा भारत जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसी तेजी के साथ भारत का शेयर मार्केट भी आगे बढ़ रहा है। हर कोई शेयर मार्केट को सीखना चाहता है। अगर आप भी शेयर मार्केट को सीखना चाहते हो तो आपको शेयर मार्केट की बेसिक कैंडलेस्टिक प्रकारों का नॉलेज होना चाहिए।
टेक्निकल एनालिसिस करते समय तीन प्रकार के कैंडल होती है, उन में से एक सिंगल कैंडलेस्टिक प्रकार का उपप्रकार इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
आज हम इस लेख में Inverted Hammer Candlestick Pattern को विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। इनवर्टेड हैमर की संरचना, उसके प्रकार, वह कब तैयार होता है, कितनी बार तैयार होता है, टेक्निकल एनालिसिस करते समय इनवर्टेड हैमर का महत्व आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
अगर आपने यह लेख अच्छे से पढ़ लिया तो मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको फिर से Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए इस प्रकार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 – Inverted Hammer Candlestick Pattern क्या है।
शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करते समय इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का उपयोग किया जाता है।
हिंदी भाषा में सरलता से Hammer यानी कि हथोड़ा और inverted यानी की उलटा कहा जाता है।
लेकिन शेयर बाजार में इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बुलीश रिवर्सल पैटर्न है। यह पैटर्न डाउन ट्रेंड के दौरान बनता है और मार्केट को रिवर्स करने का संकेत देता है।
Inverted Hammer की पहचान एक छोटे शरीर और ऊपर की तरफ बड़ी छाया तैयार होने वाला पैटर्न है। जिसकी छाया उसके बॉडी से कम से कम दो गुना लंबी होती है।
यह पैटर्न मार्केट में इस स्थिति को दर्शाता है कि पहले बेचनेवाले कीमत को कम कर रहे थे, और फिर अचानक से बाजार की स्थिति बदलकर आखिरकार खरीदार बाजार को ऊपर की तरफ ले जाते हैं।
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न को जापानी व्यापारी होम्मा मुनेहिसा ने पहली बार इंट्रोड्यूस किया था। जिसका उपयोग धीरे-धीरे पश्चिम विश्लेषक टेक्निकल एनालिसिस के लिए
करने लगे।
यह पैटर्न दर्शाता है कि खरीददारों और विक्रेताओं के बीच का एक युद्ध शुरू था जिसमें शुरुआती बिक्री के दबाव के बावजूद खरीदार मार्केट को ऊपर ले जाते हैं ।
2 – Inverted Hammer Candlestick की संरचना
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की रचना एक छोटी बॉडी और उसके ऊपर लंबी छाया जिसकी लंबाई बॉडी से कम से कम 2 गुना होती है ।
चलिए कैंडलेस्टिक के आकर से इस संरचना का विस्तार से वर्णन करते हैं।
1) बॉडी – बॉडी का निर्माण हमें यह दर्शाता है कि बाजार का खुलने का भाव और बंद होने का भाव क्या है? इस प्रकार में बॉडी के रंग को ज्यादा महत्व नहीं होता। यहां पर बॉडी के स्थिति और लंबाई को ज्यादा महत्व दिया जाता है। बॉडी शैडो से २ गुना छोटी होती है।
2) अपर शैडो – इस प्रकार में नीचे की तरफ शैडो नहीं होती, पूरी शैडो ऊपर की तरफ बॉडी से कम से कम दो गुना तैयार होती है। जितनी बॉडी लंबी होगी उतना ही हमें मजबूत संकेत मिलता है। शैडो बॉडी से २ गुना बड़ी होती है।
3) लोवर शैडो – इस प्रकार में बॉडी के नीचे बिल्कुल भी छाया नहीं होती। लेकिन कभी-कभी बहुत छोटी सी अपवादात्मक शैडो हो सकती है। शैडो का आकार इस पैटर्न के मजबूती दर्शाता है।
4) सपोर्ट और रेजिस्टेंस – इनवर्टेड हमर का निर्माण ज्यादातर सपोर्ट लेवल पर देखा जाता है। लेकिन कभी कबार वह रेजिस्टेंस लेवल पर भी दिखाई दे सकता है वहां पर उसका ज्यादा महत्व नहीं होता। जब वह सपोर्ट लेवल पर दिखता है तब वह मजबूती से मार्केट ऊपर जाने का संकेत देता है।
ऊपर दी गई संरचना से आप इनवर्टेड हमर को अच्छे से जान सकते हैं।
3 – Inverted Hammer Candlestick के प्रकार
यह कैंडलेस्टिक प्रकार सिंगल कैंडलेस्टिक प्रकार में आता है। क्योंकि इस कैंडलेस्टिक में सिर्फ एक ही कैंडल को महत्व दिया जाता है। जो एक कैंडल उल्टे हथौड़ी की तरह दिखाई देती है उसे हम इनवर्टेड हमर कहते हैं।
लेकिन रंग के अनुसार और ट्रेंड के स्थिति के अनुसार इसके प्रमुख दो प्रकार पड़ते हैं।
1) बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न (Bullish Inverted Hammer Candlestick pattern)
2) बेयरिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न (Bearish Inverted Hammer Candlestick pattern)
इस प्रकार में रंग को ज्यादा महत्व न होने के कारण ही हम इन प्रकारों को विस्तार से जानेंगे। जिसके कारण आपको कोई कंफ्यूजन ना हो।
1) बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न
(Bullish Inverted Hammer Candlestick pattern)
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न बॉडी और छाया दोनों का रंग हरा होता है। हरे रंग के कारण इसे बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।
इस प्रकार से हमें यह संकेत खरीदार बड़े मात्रा में खरीदी करने वाले हैं। यहां पर हमें खरीदार प्रभावित होते हुए नजर आते हैं। जिस कारण से मार्केट का ट्रेन रिवर्स होकर नीचे से ऊपर चला जाता है।
यह कैंडलेस्टिक सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है इसलिए इसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।
2) बेयरिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न
(Bearish Inverted Hammer Candlestick pattern)
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में बॉडी और छाया का रंग लाल होता है। लाल रंग के कारण इसे हम बेयरिश इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक कहते हैं।
यह हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में हमें यह दर्शाता है कि खरीदारों के पूरे प्रयासों के बावजूद, विक्रेता अधिक प्रभावित होकर मार्केट को फिर से नीचे ले जाते हैं।
इस प्रकार में लाल लंबी शैडो ऊपर की तरफ होती है, और उसकी 2 दो गुना छोटी बॉडी नीचे होती है।
अगर यह कैंडलेस्टिक पेटर्न सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है तो इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। यह दर्शाता है कि मार्केट में खरीदारों की वापसी हो चुकी है।
4 – Inverted Hammer Candlestick pattern की पहचान
अगर आपने शेयर बेसिक कैंडलेस्टिक प्रकारों को अच्छे से सीख लिया तो आपको इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक प्रकार पहचानना आसान होता है। तो चलिए जानते हैं कि इसकी पहचान कैसे करते हैं-
1) पहले ट्रेंड को जाने –
जब मार्केट डाउन ट्रेंड में जा रहा होता है, तब मार्केट में नीचे की तरफ एक इनवर्टेड हैमर देखने की कोशिश करें।
2) कन्फर्मेशन करें –
ऊपर लंबी शैडो और नीचे दो गुना छोटी बॉडी है या नहीं इसका कंफर्मेशन करें।
3) संरचना को समझो –
जितनी लंबी शैडो होगी उतना बिक्री का दबाव ज्यादा होगा, लेकिन यहां से नीचे वाली बॉडी आपको मार्केट बुलीश होने का संकेत देती है।
4) प्राइस एक्शन को जाने –
इनवर्टेड हमर तैयार होने के बाद प्राइस एक्शन पर नजर रखें। मार्केट के वॉल्यूम को देखकर आपको सावधानी से बुलीश एक्शन हो रही है या नहीं इस पर ध्यान देना है।
5 – Inverted Hammer Candlestick pattern का महत्व
इनवर्टेड हैमर कितना भरोसेमंद है इसके बारे में मार्केट में कई ट्रेड वाद विवाद करते हैं। कोई ट्रेड इसे एक भरोसेमंद पैटर्न कहते हैं। तो कोई इसे फसाने वाला पैटर्न करता है।
यह पैटर्न मार्केट में किस समय तैयार होता है इस पर निर्भर करता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है।
अगर यह सपोर्ट लेवल पर तैयार हुआ और इसका रंग हरा हुआ तो इसको ज्यादा महत्व दिया जाता है।
लेकिन सपोर्ट लेवल पर रेड बेयरिश इनवर्टेड हमर तैयार हुआ तो उसे ज्यादा भरोसेमंद नहीं माना जाता।
किसी के उलट अगर हरे रंग का इनवर्टेड हैमर रेजिस्टेंस लेवल पर तैयार हुआ तो उसे ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता।
लेकिन रेजिस्टेंस लेवल पर लाल रंग का इनवर्टेड है तैयार हुआ तो उसे महत्व दिया जाता है।
6 – Inverted Hammer Candlestick pattern देखने पर ट्रेड कब ले
यह पैटर्न दिखाई देने के बाद आपको किस समय ट्रेड लेना चाहिए, यह मालूम होना चाहिए। सिर्फ किताब नॉलेज लेना काफी नहीं होता है, आपको प्रेक्टिकल भी उसे पेपर रीडिंग करते समय आजमाना चाहिए। में तो चलिए जानते हैं यह पैटर्न देखने के बाद ट्रेड कब करें –
1) Inverted Hammer को पहचाने
सबसे पहले आपको इनवर्टर हम मेरे कौन सी जगह पर तैयार हुआ है उसे पहचानना है। उसकी बॉडी तथा शैडो को अच्छे से कंफर्म करना है।
2) कंफर्मेशन लेना है
इनवर्टेड हमर दिखाई देने के बाद वह ट्रेंड किस को तरफ जाने की संकेत दे रहा है, इसे पहचान है। ट्रेन ऊपर की तरफ जाने वाला है इस जांच ले।
3) एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को फिक्स करें
आपको इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक के लो वैल्यू पर स्टॉपलॉस निश्चित करना चाहिए और अगली हरि कैंडल के ओपन प्राइस पर आपको एंट्री लेनी चाहिए। इस तरह से आपको अपना रिस्क मैनेजमेंट करना चाहिए।
4) नजर गड़ाए रखे
एंट्री लेने के बाद शेयर प्राइस पर आपको नजर बनाए रखनी है। मार्केट की हर एक मोमेंट को आपको बारीकी से देखना है। और ट्रेड होने तक आपको सावधानी बरतनी है।।
5) मूल्यांकन करें
ट्रेड पूरा होने के बाद आपका एनालिसिस कितना परफेक्ट है इसका मूल्यांकन करें। अगर आपकी कोई गलती हो तो उसे गलती को समझने की कोशिश करें। और बाद में उसे ना दोहराएं। जिससे आपका दिन प्रतिदिन एनालिसिस तगड़ा होता जाता है।
6 – Inverted Hammer Candlestick pattern स्टॉपलॉस एंड टारगेट
हर ट्रेडर को ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लॉस और टारगेट लगाना चाहिए। स्टॉपलॉस और टारगेट लगाने से ट्रेडर को कम से कम हानि होती है।
इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं।
1) Inverted Hammer pattern में टारगेट
डाउन ट्रेंड में अगर इनवर्टर हैमर कैंडलेस्टिक तैयार होती है, तो यह मान लीजिए कि उसे कैंडल का
लो प्राइस – 160
हाय प्राइस – 168
इसके बाद बनने वाली अगली कैंडल का
लो प्राइस – 166
हाय प्राइस – 172
अगर इस कंफर्मेशन कैंडल ने उसका हाई ब्रेक कर दिया तो, आप एंट्री कर सकते हैं और फिर
आपका टार्गेट = एंट्री point + ( एंट्री point – इनवर्टेड हमर कैंडल्स लो प्राइस )
आपका टार्गेट = 172 + ( 172 -160)
आपका टार्गेट = 172 + 12
आपका टार्गेट = 184 रुपये होना चाइए।
2) Inverted Hammer pattern में स्टॉपलॉस
टारगेट स्टॉपलॉस लगाना अच्छी बात होती है। स्टॉपलॉस लगाने का मतलब है कि आप रिस्क एंड रीवार्ड रेशों मैनेज करके चल रहे हैं। इससे आपको कम से कम हानि होती है।
ऊपर दिए हुए एग्जांपल में इनवर्टेड हमर कैंडल पैटर्न दिखाई देने के बाद, ट्रेडर को अपना स्टॉपलॉस इनवर्टेड हमर कैंडल के लो पर लगाना चाहिए। इसलिए ऊपर के उदाहरण में स्टॉप लॉस 160 पर होना चाहिए।
7 – Inverted Hammer Candlestick pattern और Shooting Star candlestick pattern
इनवर्टेड हमर और शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न्स में दोनों की कैंडल आकार में एक समान होती है। इसलिए इन दोनों पेटर्न्स को पहचानने के लिए नए ट्रेडर्स को तकलीफ होती है।
तो चलिए इन दोनों पैटर्न में क्या डिफरेंस है हम यह विस्तार से जानते हैं।
1) निर्माण की जगह
इनवर्टेड हमर कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर होता है।
शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण अब ट्रेंड में टॉप की तरफ होता है।
2) दोनों रिवर्सल
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक है।
शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न बेयरिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक है।
3) तेजी और मंदी
इनवर्टेड हैमर कैंडल तैयार होने के बाद मार्केट में तेजी आने का संकेत मिलता है।
शूटिंग स्टार कैंडल तैयार होने के बाद मार्केट में मंदी आने का संकेत मिलता है।
4) ज्यादा प्रभाव
इनवर्टेड हमर कैंडल तैयार होने के बाद खरीदारों का प्रभाव बढ़ता है। और बेचने वालों का प्रभाव कम होता है।
शूटिंग स्टार कैंडल पैटर्न तैयार होने के बाद बेचने वालों का प्रभाव बढ़ता है और खरीददारों का प्रभाव कम होता है।
7 – Inverted Hammer Candlestick pattern में साइकोलॉजी
ज्यादातर लोग शेयर्स डाउन ट्रेंड में जाते समय घबराकर अपने शेयर्स बेचना शुरू करते हैं। लेकिन उसे समय अगर इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार हुआ तो। ट्रेडर्स की साइकोलॉजी में चेंज होकर वह खरीददारों को फिर से आकर्षित करना शुरू करता है। इस कारण से डाउन में जा रहा ट्रेंड फिर से ऊपर की तरफ जाने लगता है।
यह पैटर्न तैयार होने के बाद बायर्स और सेलर के साइकोलॉजी में यह बादल होता है कि,
1) बायर्स इनवर्टेड हमर को देखकर खुदकी साइकोलॉजी मजबूत करते हैं। और बड़े लेवल पर खरीदारी शुरू करते हैं। जिससे मार्केट में फिर से उनका प्रभाव बढ़ने लगता है। मार्केट में पॉजिटिव संकेत दिखाई देते हैं।
2) सेलर्स इनवर्टेड हमर को देखकर खुद की साइकोलॉजी नेगेटिव करते हैं। जिससे बेचना कम हो जाता है, और मार्केट पूरी तरह से सेलर्स के हाथों से निकलकर बायर्स के हाथों में जाता है।
8 – Inverted Hammer Candlestick pattern Advantage and Disadvantage
हर एक प्रकार के कुछ फायदे होते हैं और कुछ नुकसान भी होते हैं, इस प्रकार इनवर्टेड हैमर के फायदे और नुकसान को भी हमें जानना चाहिए।
A) एडवांटेज
इनवर्टेड हमर दिखाई देने के कई एडवांटेज है, उसे देखने के बाद अगर अच्छे से एनालिसिस करके ट्रेडर इन्वेस्टमेंट करे तो ट्रेडर को फायदा होना तय होता है। चलिए जानते हैं एडवांटेज।
1) रिवर्सल संकेत
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक एक रिवर्सल इंडिकेटर के तौर पर काम करता है। यह हमें संकेत देता है कि अब मार्केट में खरीददारों का प्रभाव बढ़ाने वाला है और सेलिंग प्रेशर कम होने वाला है।
2) दृष्टिकोण में बदलाव
इस पैटर्न को देखकर मार्केट में सेलर्स और बायर्स दोनों के दृष्टिकोण में बदलाव होता है। वह अपनी स्थिति को एनालिसिस करके ट्रेंड की तरफ जाने की कोशिश करते हैं।
3) मल्टीपल टाइमलैप में उपयोग
इनवर्टेड हमर हमें कई टाइम स्केल्स में दिखाई देता है। यह इंट्राडे में, चार्ट में लॉन्ग चार्ट्स में, एक हफ्ते के या फिर एक महीने के चार्ट में भी दिखाई देता है। इसलिए इसका उपयोग सभी जगह किया जा सकता है।
4) एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक तैयार होने के बाद हमें मार्केट में कब एंट्री लेनी चाहिए, और कब एग्जिट लेना चाहिए यह पॉइंट्स डिसाइड करने में मदद होती है।
B) डिसएडवांटेजेस
इनवर्टेड हमर के एडवांटेज बहुत सारे है लेकिन कुछ डिसएडवांटेज भी है। उनको भी हमें ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग करनी चाहिए।
1) गलत संकेत
अगर आपने इनवर्टेड हमर को पहचानने में गलती कर दी तो, आपको गलत संकेत मिल सकता है। इसलिए आपको एक्सट इनवर्टेड हैमर की पहचान होना जरूरी होता है।।
2) स्पष्टता की कमी
अगर आपका रिस्क एंड रीवार्ड रेशों फिक्स नहीं है, स्पष्टता की कमी है, तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आपको धीरज रखना जरूरी है। और बेसिक नॉलेज से लेकर, खुद की एनालिसिस तक का सफर पहले पूरा करना चाहिए।
9 – वीडियो के रूप में ज्यादा जानकारी देखे।
FAQ (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)
1) उल्टा हथौड़ा मोमबत्ती क्या दर्शाता है ?
इनवर्टेड हमर पैटर्न हमें यह दर्शाता है कि मार्केट का ट्रेन बदलने वाला है और वह नीचे से ऊपर की तरफ जाने वाला है।
2) हैमर कैंडल का क्या मतलब होता है?
टेक्निकल एनालिसिस करते समय हथौड़े के समान लंबी शैडो वाली और दोगुना छोटी बॉडी वाली कैंडल को हैमर कहा जाता है। जो बराबर हथौड़े जैसी दिखती है।
3) स्टॉक में हैमर पैटर्न क्या है?
स्टॉक में ट्रेडिंग करते समय टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए हैमर कैंडलेस्टिक एक माध्यम है।
4) उल्टे हथौड़े में तेजी क्यों होती है?
उल्टा हथोड़ा मार्केट के डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर तैयार होता है, जो यह दर्शाता है कि मार्केट ऊपर की तरफ जाने वाला है। इसलिए उल्टे हथौड़े में तेजी होती है।
5) ट्रेडिंग में हथौड़ा क्या है?
ट्रेडिंग में सिंगल का ट्रांसलेट पैटर्न का एक उप प्रकार हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
6) लाल हथौड़ा क्या दर्शाता है ?
लाल हथोड़ा मार्केट ऊपर से नीचे की तरफ जाने वाला है यह दर्शाता है।
Conclusion (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)
इस आर्टिकल में हमने इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को विस्तार से समझने की कोशिश की है। इनवर्टेड हैमर तैयार होने के बाद मार्केट में कौन से संकेत मिलते हैं, मार्केट में ट्रेडर लोगों के साइकोलॉजी में क्या बदल होता है, मार्केट की दिशा और मार्केट का वॉल्यूम कैसे होता है इस सभी के बारे में हमने इस आर्टिकल में चर्चा करने की कोशिश की है।
इनवर्टेड हमर दिखाई देने के बाद आपको क्या करना चाहिए, और उसे कैसे समझाना चाहिए, इसके बारे में इस आर्टिकल में निर्देश दिए हैं।
पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में सवाल उत्पन्न होते हैं तो आप हमें नीचे उन सवालों को बता सकते हैं। हम पूरी तरह से कोशिश करेंगे की आपके सभी सवालों को हल किया जा सके।
अगर बाकी कैंडलेस्टिक प्रकारों को भी आपको समझना है , तो आप हमारे बाकी के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं। जिससे आपको शेयर मार्केट की बेसिक नॉलेज लेना आसान हो जाएगा।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 1 – Inverted Hammer Candlestick Pattern क्या है।
- 2 2 – Inverted Hammer Candlestick की संरचना
- 3 3 – Inverted Hammer Candlestick के प्रकार
- 4 4 – Inverted Hammer Candlestick pattern की पहचान
- 5 5 – Inverted Hammer Candlestick pattern का महत्व
- 6 6 – Inverted Hammer Candlestick pattern देखने पर ट्रेड कब ले
- 7 6 – Inverted Hammer Candlestick pattern स्टॉपलॉस एंड टारगेट
- 8 7 – Inverted Hammer Candlestick pattern और Shooting Star candlestick pattern
- 9 7 – Inverted Hammer Candlestick pattern में साइकोलॉजी
- 10 8 – Inverted Hammer Candlestick pattern Advantage and Disadvantage
- 11 9 – वीडियो के रूप में ज्यादा जानकारी देखे।
- 12 FAQ (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)
- 13 Conclusion (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)
2 thoughts on “इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern in hindi)”