दोस्तों 2024 के इलेक्शन के बाद शेयर बाजार में बहुत सारे निवेशकों ने मोटा पैसा कमाया है। जिन लोगों को शेयर बाजार का कोई नॉलेज नहीं है, उन लोगों ने भी बाजार के रैली का फायदा उठाने की कोशिश की है। लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद अगर आप निवेश करना चाहते हैं, और Laurus Labs Share Price Target क्या हो सकता है, यह जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं।
हम इस लेख में हमने कई सालों के अनुभव से Laurus Labs Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक की संभावनाएं दी है । इस कंपनी का टारगेट बताने के लिए हमने इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति का विश्लेषण किया है। कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद हमने आपके लिए यह संभावनाएं निकाली है।
लौरुस लैब्स लिमिटेड क्या है ( What is Laurus Labs Ltd)
Laurus Labs कंपनी की स्थापना 2005 में हुई है। यह एक मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। इस कंपनी का हैडक्वाटर हैदराबाद में स्थित है। इस कंपनी के फाउंडर सत्यनारायण चावा है। इस कंपनी में कई वैज्ञानिक काम करते हैं।
कंपनी में लगभग 6500 लोग काम करते हैं, उन में 1000 से ज्यादा कामगार वैज्ञानिक है। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स तैयार करने का काम करती है।
Laurus Labs Ltd Current Financial Overview
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसे कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखना चाहिए। इसीलिए Laurus Labs Share Price Target 2025 से 2050 जानने से पहले हमने इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को एनालिसिस करके नीचे आपके लिए संभावना है बताई है।
- इस कंपनी का मार्केट कैप 23,787 करोड रुपए हैं।
- कंपनी की बुक वैल्यू 76.3 रुपए है और फेस वैल्यू ₹2 है।
- इस कंपनी का PE अनुपात 148 है।
- कंपनी का ROCE 6.57% और ROE 3.94% है।
- कंपनी अपने निवेशकों को 0.46% का डिविडेंड देती है।
- इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का हाई 471 रुपए है।
- कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का लो 325 रुपए है।
विस्तार से वित्तीय एनालिसिस करने के लिए नीचे दिए गए बेलेंस शीट का सहारा ले सकते है।

दोस्तों इस कंपनी मार्च 2024 में 1.44KCr का रेवेन्यू जेनरेट किया है। जो पिछले साल से 4.26% ज्यादा है। इस कंपनी का नेट इनकम 75 करोड रुपए से ज्यादा है। लेकिन पिछले साल से वह 26% घटा हुआ है। कंपनी 2023 में EPS 14.67 था जो 2024 में घटकर 2.98 हो गया है।
इलेक्शन के बाद इस कंपनी में थोड़ी गिरावट दिखाएं दी थी। लेकिन फिर से शेयर वापस एवरेज प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि Laurus Labs Share Price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है।
4 जून इलेक्शन के रिजल्ट के दिन इस कंपनी का शेयर ₹404 पर ट्रेड कर रहा था। जो बढ़कर 440 रुपए से ऊपर चला गया है। इस कंपनी ने अपनी टोटल लायबिलिटी को बढ़ाया हुआ है। लेकिन उसी के साथ कंपनी ने अपने टोटल असेट्स को भी बढ़ाया है। लायबिलिटी और असेट्स को बैलेंस रखने की कोशिश की गई है। 2023 की तुलना में 2024 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दिखाई दी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चलिए जानते हैं कि Laurus Labs Share Price Target 2025 क्या हो सकता है।
- First Target – 490 Rs
- Second Target – 512 Rs
- Third Target – 528 Rs
अगर कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार करती हैं, तो यह टारगेट आसानी से हिट हो सकते हैं। लेकिन कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति को और खराब किया तो ऊपर दिया हुआ टारगेट फिर से रिसेट करने पड़ सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े : Comfort Intech Share Price Target 2025
2030 और 2024 के वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए। अगर कंपनी ने 2025 में ऊपर बताए हुए टारगेट को हिट किया तो Laurus Labs Share Price Target 2026 इस तरह हो सकता है।
- First Target – 554 Rs
- Second Target – 585 Rs
- Third Target – 598 Rs
इस कंपनी का शेर 2021 में ₹700 के ऊपर ट्रेड कर रहा था। लेकिन उसके बाद कंपनी का शेयर फिर से उस प्राइस को कभी छू नहीं सका है।
यह भी जरूर पढ़े : Patel Engineering Share Price Target 2025
अगर कंपनी ने अपनी सेल्स को बढ़ाने की कोशिश की तो यह कंपनी और तेजी से आगे बढ़ सकती है। कंपनी के कंपाउंड प्रॉपर्टी ग्रोथ पर नजर डाले तो पिछले तीन साल में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ निगेटिव दिख रही है। और इक्विटी रिटर्न पिछले 3 सालों में 17% दिखा रहे हैं। लेकिन अगर कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण किया तो Laurus Labs Share Price Target 2027 में यह हो सकता है।
- First Target – 620 Rs
- Second Target – 632 Rs
- Third Target – 656 Rs
लेकिन अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति 2024 की तरह ही बन रही तो 2027 में उपर दिए हुए टारगेट को अचीव कर पाना मुश्किल हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Heritage Foods share price target 2025
अगर यह कंपनी सरकारी रणनीतियों के साथ अपने रणनीतियों को मिलाकर काम करती है और अपनी सेल्स और प्रोडक्शन को बढ़ाती है। तो 2030 में यह कंपनी अपने सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए बहुत तेजी से आगे बढ़ सकती है। और फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज में एक बड़ी कंपनी बन सकती है। तो चलिए जानते हैं कि Laurus Labs Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है।
- First Target – 980 Rs
- Second Target – 1010 Rs
- Third Target – 1038 Rs
लेकिन अगर कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति को सुधार ने की बजाए और खराब किया तो यह कंपनी 2030 में खराब होती है प्रदर्शन कर सकती है। इसीलिए निवेश करते समय हर साल कंपनी के वित्तीय स्थिति का आयोजन करते रहना चाहिए।
कंपनी 2021 से 2022 में अच्छा प्रॉफिट दिया था। लेकिन 2023 और 2024 में यह प्रॉफिट से घटना हुआ दिखाई दिया है। कोरोना पीरियड में यह कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थी। लेकिन बीमारी खत्म होने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दिखाई दी है। 2040 तक अगर कंपनी अपने व्यक्ति की स्थिति को और मजबूत बनाती है और बीच में कोई करोना जैसी महामारी आती है, तो यह कंपनी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
- First Target – 2450 Rs
- Second Target – 2510 Rs
- Third Target – 2558 Rs
2040 आने में अभी 16 साल बाकी है। अगर चाहे तो यह कंपनी इन 16 सालों में निवेशकों को पांच गुना रिटर्न दे सकती है। लेकिन अगर कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति पर ध्यान नहीं दिया तो ओपन दिए हुए टारगेट अचीव करना मुश्किल हो सकता है।
जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं उन्हें इस तरह के लंबे समय का टारगेट क्या हो सकता है, यह जानने की एक्साइटमेंट रहती है। इस कंपनी का एनालिसिस करके हमने लॉन्ग टर्म निवेशक के लिए Laurus Labs Share Price Target 2050 बताने की कोशिश की है।
- First Target – 5130 Rs
- Second Target – 5262 Rs
- Third Target – 5350 Rs
अगर यह कंपनी 2050 तक सरवाइव कर पाती है, तो यह कंपनी मॉडर्न युग के साथ फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज में राज कर सकती है। लेकिन उसके लिए कंपनी को अपनी 2024 में चल रही वित्तीय स्थिति में और सुधार करने की जरूरत है। ऊपर दिए हुए टारगेट तभी हासिल हो सकते हैं जब यह कंपनी अपने सेल्स ग्रोथ को और बढ़ा सकती है।
Laurus Labs Ltd की कंपीटीटर कंपनियां
दोस्तों इस कंपनी की फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज में कई सारी कंपीटीटर कंपनियां है। जिनमें से कुछ बड़ी कंपनियों की जानकारी नीचे दी गई है।
1) सन फार्मा लिमिटेड
इस कंपनी का मार्केट कैप 362059 करोड रुपए है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.76% डिविडेंड देती है। कंपनी का PE अनुपात 36.17% है।
2) सिपला लिमिटेड
इस कंपनी का मार्केट कैप 1230000 करोड़ से भी ज्यादा है। कंपनी की PE अनुपात 29.10 है। यहां कंपनी अपने निवेशकों को 0.57% डिविडेंड देती है।
3) Zydus
इस कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड रुपए से ज्यादा है। यहां कंपनी अपनी निवेशकों को 0.28% का डिविडेंड देती है।
Laurus Labs Ltd शेयर होल्डर्स
हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे थे उसे कंपनी के शेयर होल्डर्स कौन है यह हमें मालूम होना चाहिए। हमारी कैपिटल किन लोगों के हाथ में थमा रहे हैं यह जानना जरूरी होता है।
प्रमोटर होल्डिंग – 27.18%
FIIs होल्डिंग – 25.98%
DIIs होल्डिंग – 11.78%
पब्लिक होल्डिंग – 35.07%
इस कंपनी के मार्च 2024 तक 3,56,830 शेयर होल्डर्स है।
कंपनी की और जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को देखे।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Laurus Labs Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price Target 2025 में 490 रुपए से 530 रुपए के बीच हो सकता है।
2) Laurus Labs Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price का Target 2026 में 550 रुपए से 600 रुपए के बीच हो सकता है।
3) Laurus Labs Share Price Target 2027 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price Target 2027 में लगभग 620 रुपए से 656 रुपए के बीच हो सकता है।
4) Laurus Labs Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price Target 2030 में करीब 980 रुपए से लेकर 1040 रुपए के बीच हो सकता है।
5) Laurus Labs Share Price Target 2040 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price का Target 2040 में 2450 रुपए से 2560 रुपए के बीच हो सकता है।
6) Laurus Labs Share Price Target 2050 में क्या हो सकता है?
Laurus Labs Share Price Target 2050 में 5130 रुपए से 5350 रुपए के बीच हो सकता है।
7) क्या Laurus Labs Share खरीदना अच्छा है?
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में सुधार करती है तो इस कंपनी में निवेश करना अच्छी बात है।
8) क्या Laurus Labs Ltd कर्ज मुक्त है?
जी नही, मार्च 2024 तक इस कंपनी के ऊपर लगभग 8387 करोड रुपए की टोटल लायबिलिटी है।
सारांश
दोस्तों इस लेख में हमने Laurus Labs Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक बताने की कोशिश की है। यह संभावना है बताने के लिए हमने इस कंपनी की पिछले कई सालों के वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। इस कंपनी का 2024 में वित्तीय प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं है। इस कंपनी ने 2021 में सबसे अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दिखाया था। अगर आपको इस कंपनी में निवेश करना है तो निवेश करते समय इस कंपनी के वर्तमान वित्तीय प्रदर्शन पर जरूर नजर डालें तभी इस कंपनी में निवेश करें।
अगर आप शेयर बाजार सीखना चाहते हैं और इसी तरह कंपनियों की जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं। इसी के साथ आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
पर दी हुई जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। निवेश करने से पहले खुद एक बार एनालिसिस करें और अपने निजी वित्तीय सलाहकार की सलाह ले। यह प्लेटफार्म आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 लौरुस लैब्स लिमिटेड क्या है ( What is Laurus Labs Ltd)
- 2 Laurus Labs Ltd Current Financial Overview
- 3 Laurus Labs Share Price Target 2025 to 2050
- 4 Laurus Labs Share Price Target 2025
- 5 Laurus Labs Share Price Target 2026
- 6 Laurus Labs Share Price Target 2027
- 7 Laurus Labs Share Price Target 2030
- 8 Laurus Labs Share Price Target 2040
- 9 Laurus Labs Share Price Target 2050
- 10 Laurus Labs Ltd की कंपीटीटर कंपनियां
- 11 Laurus Labs Ltd शेयर होल्डर्स
- 12 FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- 13 सारांश
- 14 डिस्क्लेमर
2 thoughts on “Laurus Labs Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”