दोस्तों शेयर बाजार सीखते समय अपने कई बार मार्केट कैप यह नाम सुना होगा। उसी के साथ कई बार शेयर बाजार के अलावा आपने कई न्यूज़ में यह शब्द को सुना होगा। इस लेख में हम Market Cap Kya Hota Hai यह विस्तार से जानेंगे।
कोई भी कंपनी कितनी बड़ी है, इसे समझने के लिए हमें मार्केट कैप क्या है, यह समझना जरूरी होता है। यह लेख पढ़ने के बाद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मार्केट कैप क्या है / Market Cap Kya Hota Hai
अगर हमें कोई कंपनी खरीदनी है, तो हमें वह कंपनी खरीदने के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे, ताकि हम उसे कंपनी के पूरे मालिक बन सके। तो हमें कंपनी खरीदने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा उसे मार्केट केपीटलाइजेशन कहते हैं।
मार्केट केपीटलाइजेशन को ही शॉर्ट में मार्केट कैप कहा जाता है। हिंदी में मार्केट का आपको बाजार पूंजीकरण कहा जाता है।
आसान भाषा में हम कह सकते हैं की मार्केट कैप कंपनी के किसी कंपनी के कुल मौजूदा शेयर्स के पूरे मार्केट वैल्यू को दर्शाता है यानी कि बाजार मूल्य को दर्शाता है।
मार्केट कैप का मतलब उस कंपनी की टोटल मार्केट वैल्यू होता है।
मार्केट कैप को कैसे निकाले ( How to calculate market cap )
किसी भी कंपनी के मार्केट कैप को निकालना आसान होता है। मार्केट कैप को निकालने के लिए नीचे दिए गए फार्मूला का इस्तेमाल करके हम आसानी से कंपनी के मार्केट कैप का पता लगा सकते हैं।
मार्केट कैप = कंपनी के कुल शेयर्स * शेयर प्राइस
एक उदाहरण से समझते हैं की मार्केट कैप कैसे निकालना चाहिए।
मान लीजिए कि एबीसी लिमिटेड एक कंपनी है। उसे कंपनी के मार्केट में एक लाख शेयर्स है। हर एक शेयर की कीमत ₹1000 है।
Market Cap = 100000 * 1000
Market Cap = 100000000
इस तरह एबीसी लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 10 करोड़ रुपए है। अगर इस कंपनी को खरीदना है, तो हमें इसे खरीदने के लिए हमें 10 करोड रुपए देने पड़ेंगे।
मार्केट कैप के प्रकार
दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करते समय आपने मार्केट के आपके प्रकारों को कई बार सुना होगा। 6 अक्टूबर 2017 को सभी कंपनियों को तीन मार्केट कैप के बेसिस पर तीन प्रकारों में डिवाइड किया है। इसीलिए मार्केट कैप के तीन प्रकार होते हैं। तो चलिए तीनों प्रकारों को विस्तार से जानते हैं और इनमें निवेश करना कितना रिस्की की है, कितना रिटर्न मिल सकता है, यह भी समझते हैं।
1) लार्ज कैप कंपनी ( Large cap company)
दोस्तों ऊपर से सबसे ज्यादा मार्केट कैप होने वाले कंपनियों में से एक से लेकर सो कंपनियों को लार्ज कैप कंपनियों कहां जाता है। दोस्तों आज का आपकी पूरी लिस्ट देखने के लिए आप निफ्टी 100 देख सकते हैं।
लास्ट क्या कंपनियों में जनरली रिस्क कम होता है, क्योंकि यह कंपनियां बड़ी हो चुकी होती है। यह कंपनियां बड़ी होने के कारण उनके ग्रोथ धीमी हो चुकी होती है। ग्रोथ धीमी होने के कारण यह कंपनियां अच्छा रिटर्न देती है, लेकिन लंबे समय के लिए अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
लार्ज कैप कंपनियों को ही ब्लू चिप कंपनियां कहा जाता है।
2) मिड कैप कंपनी (Mid Cap Company)
सेबी के अनुसार 101 से लेकर 250 वाली कंपनियों को मिड कैप कंपनिया कहा जाता है।
इन कंपनियों में रिस्क और रिटर्न जनरली हाई होते हैं। यह कंपनियां लार्ज कैप कंपनी होते छोटी होती है। इसलिए इनकी ग्रो करने की कैपेसिटी ज्यादा होती है। इसीलिए इन कंपनियों में अच्छा रिटर्न मिल सकते हैं।
लेकिन यह कंपनियां छोटी होने के कारण इन कंपनी में कोई प्रॉब्लम आने के कारण इन कंपनियों पर ज्यादा बुरा असर हो सकता है। इसीलिए यह कंपनियां लार्ज कैप कंपनियों से ज्यादा रिस्की होती है।
3) स्मॉल कैप कंपनिया (Small Cap Company)
सेबी के अनुसार 251 से निचे की सारी कंपनियां स्मॉल कैप कंपनी होती है। स्मॉल कैप कंपनियों में ज्यादातर रिस्क और रिटर्न दोनों हाई होते हैं। यह कंपनियां छोटी होने के कारण यह अपने बिजनेस के शुरुआती दौर में होती है। इसीलिए ऐसा भी हो सकता है कि यह कंपनियां बड़ी होकर लार्ज कैप कंपनियों में शामिल हो जाए।
लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि स्मॉल कैप कंपनियों छोटे-मोटे प्रॉब्लम के कारण डूब भी सकती है। इसलिए इन्हें निवेश करना बहुत रिस्की भी हो सकता है। साइज में छोटे होने के कारण यह कंपनियां बहुत तेजी से ग्रोथ कर सकती है। इसीलिए इन कंपनियों में निवेश करने से पहले सोच समझकर करें।
Conclusion
दोस्तों यह लेख पढ़ने के बाद और Market Cap Kya Hota Hai यह समझ में आने के बाद किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले खुद एक बार उसे कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी है। और किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं है, या फिर एनालिसिस करने नहीं आती है। तो किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए।
हम इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के संबंधित बेसिक से लेकर एडवांस तक जानकारी देने की कोशिश करते हैं। इसीलिए फ्री में शेयर बाजार देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.