Angel One क्या है ( Angel One kya hai / What is Angel One )

दोस्तों आपने कई बार टीव्ही पर या फिर मोबाइल पर युटुब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया देखते समय Angle One कंपनी का एडवर्टाइजमेंट देखा होगा। जिन लोगों को शेयर बाजार में इंटरेस्ट है वह लोग इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

लेकिन जो लोग शेयर बाजार में ज्यादा जानकारी नहीं रखते, या फिर जो लोग शेयर बाजार में नए हैं। उन लोगों को यह एडवर्टाइज देखकर मन में Angle One kya hai यह सवाल आता है।

इस लेख में हमने Angle one के बारे में सभी प्रकार की जानकारी विस्तार देने की कोशिश की है। इसलिए अगर आपने यह लेख अच्छे से पढ़ लिया तो आपको फिर से “What is Angel one” यह खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एंजल वन क्या है? ( What is Angel one )

 एंजल वन स्टॉक ब्रोकर कंपनी है, यहां कंपनी शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, कमोडिटी मार्केट, हेल्थ इंश्योरेंस आदि सेक्टर्स में लोगों को फाइनेंशियल सर्विस देने का काम करती है।

Angel One kya hai in hindi

यह कंपनी बीएससी, एनएससी, कमोडिटी एक्सचेंज की की में रजिस्टर है। भारत में यह कंपनी स्टॉक ब्रोकन प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करने वाले कंपनियों में से तीसरे नंबर पर आती है। इस कंपनी के ऊपर और दो कंपनियां है, जीरोधा और ग्रो इन दो कंपनियों के पास एंजल वन से ज्यादा एक्टिव क्लाइंट है। इसलिए यह कंपनी तीसरे नंबर पर आती है।

2024 में एंजेल वन कंपनी के पास लगभग 59 लाख 83 हजार एक्टिव क्लाइंट है। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है।

एंजल वन कंपनी का इतिहास

इस कंपनी की स्थापना 8 अगस्त 1996 में हुई है। इस कंपनी के फाउंडर दिनेश ठक्कर है। अभी दिनेश ठक्कर कंपनी के अध्यक्ष और एचडी है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है।

जब यह कंपनी स्थापित हुई थी तब यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। इस कंपनी में कमोडिटी ब्रोकरिंग सुविधा 2004 में शुरू की।

सब्सिडियरी कंपनी

1) एंजल फाइनेंशियल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड
2) एंजेल फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड
3) एंजेल सिक्योरिटीज लिमिटेड
4) एंजेल विलनेस प्राइवेट लिमिटेड
5) Mimansa सॉफ्टवेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड

Angel One Financial services

यह कंपनी कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस देती है, उन सभी सर्विस की लिस्ट नीचे दी गई है।

1) शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर है।
2) इक्विटी ट्रेडिंग की सुविधा देती है।
3) कमोडिटीज ट्रेडिंग करने में सुविधा देती है।
4) पोर्टफोलियो मैनेज करने की सुविधा
5) हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा
6) म्युचुअल फंड  निवेश करने की सुविधा
7) लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा
8) आईपीओ की सुविधा
9) डिपॉजिटरी सर्विस
10) इसी के साथ इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी की सुविधा भी देती है।

Angle One का कैसे उपयोग करें

दोस्तों एंजल वन की सुविधा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको एंजल वन प्लेटफार्म पर एक अकाउंट ओपन करना होगा। उसके बाद आप इस कंपनी के सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म भी बाकी स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफार्म की तरह ही काम करता है। इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा। डिमैट अकाउंट ओपन करने के बाद आप इस app की मदद से शेयर बाजार में ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड्स में निवेश आदि तरह की फाइनेंशियल सर्विसेस का उपयोग कर सकते हैं।

Angle One charges in Hindi

दोस्तों लगभग बाकी  सभी स्टॉक ब्रोकर कंपनियां अकाउंट ओपन करते समय, और अकाउंट ओपन करने के बाद ट्रेडिंग करते समय चार्ज वसूल करती है।

लेकिन एंजल वन कंपनी अकाउंट ओपन करते समय ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेती है। आप शून्य रुपए में इस कंपनी के पास अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

इस ब्रोकिंग प्लेटफार्म के पास अकाउंट ओपन करने के बाद, 1 साल तक आपको कोई अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता है। लेकिन 1 साल के बाद आपको AMC चार्ज देना पड़ता है और उसी के साथ ब्रोकरेज चार्जेस भी लागू होते हैं।

एंजल वन प्लेटफार्म पर इक्विटी डिलीवरी फ्री होती है। लॉन्ग टर्म के  लिए इन्वेस्ट करने के बाद किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगाया जाता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय ₹20 या फिर 0. 03% इन दोनों में से जो कम है वह चार्ज लगाया जाता है।

एक बात ध्यान में रखनी चाहिए अकाउंट ओपन करते समय कोई चार्ज नहीं है, लेकिन नॉर्मल चार्ज (DP, स्टांप ड्यूटी, STT etc ) लगाए जाते हैं।

इंट्राडे, फ्यूचर और ऑप्शन,करेंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग करते समय पहले 30 दिनों तक आपको कोई भी चार्ज नहीं लगाया जाता है। ₹500 तक आपको कोई भी चार्ज नहीं होता है। उसके बाद आपको इन सर्विसेस में चार्ज लगाए जाते हैं।

Angle One के लाभ और नुकसान

दोस्तों हर एक चीज के दो पहलू होते हैं, इस प्रकार से एंजल वन प्लेटफार्म से कुछ लाभ और नुकसान है। इनके बारे में भी बात करनी चाहिए।

एंजल वन के लाभ

1) इस प्लेटफार्म पर आपको मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलकर मिलता है।

2) पहले 30 दिनों तक आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता, ₹500 तक आपको चार्ज माफ किया जाता है।

3) चार्ज कैलकुलेट करने के लिए यह कंपनी आपको कैलकुलेट प्रोवाइड करती है।

4) अगर आपको इस कंपनी की कोई सर्विस उपयोग करते समय किसी भी प्रकार का दिक्कत आती है, तो आप किस कंपनी के कस्टमर केयर को फोन करके, परेशानी हल कर सकते हैं।

एंजल वन के नुकसान

1) दोस्तों यह कंपनी आपको फ्री में डीमैट अकाउंट देती है, और 30 दिनों तक चार्ज न लेने के कारण आप को अचानक से एक महीने बाद चार्ज शुरू होते हैं।

2) बाकी स्टॉक ब्रोकर कंपनियों की तरह इस कंपनी की सर्विस का उपयोग करते समय टेक्निकल इश्यूज आ सकते हैं।

3) पहले 30 दिनों तक चार्ज न लगाने के कारण लोगों को इनकी सर्विस मुक्त है ऐसे लगने लगता है, और बाद में अचानक से हिडेन चार्जेस लिए जा रहे हैं, ऐसा लोगों के मन में भ्रम पैदा होता है।

FAQ

1) एंजल वन एप से क्या होता है?
यह एक स्टॉक ब्रोकिंग की सर्विस देने वाली app है। इसका उपयोग कर आप शेयर बाजार में, म्युचुअल फंड्स में, कमोडिटी मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

2) एंजेल वन का मतलब क्या है?
एंजेल वन फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। इसका मतलब यह है कि आपको यह कंपनी शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, कमोडिटी, करेंसी आदि क्षेत्रों में निवेश करने की सुविधा देती है।

3) एंजेल वन के क्या फायदे हैं?
एंजेल वन कंपनी के कई फायदे हैं, यह कंपनी आपसे डिमैट अकाउंट खोलने के पैसे नहीं लेती है, ट्रेडिंग करते समय आपको एक महीना ₹500 तक ब्रोकरेज चार्जेस माफ किए जाते हैं। एक साल अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं लिए जाते।

4) एंजेल वन कौन सी कंपनी है?
एंजेल वन एक भारतीय फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। यह कंपनी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है। इसी के साथ म्युचुअल फंड्स और कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्ट करने की सुविधा देती है।

5) एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए?
एंजेल वन प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आपको उनके पास अकाउंट खोलकर शेयर बाजार, म्युचुअल फंड अधिक क्षेत्रों में एनालिसिस करके निवेश करना होगा। तब आप एंजेल वन से पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने Angle one kya hai यह विस्तार से जानने की कोशिश की है। इस कंपनी की स्थापना कैसे हुई, यह क्या काम करती है, इस कंपनी का इतिहास क्या है यह सब ऊपर बताया गया है। अगर आपको इस कंपनी में अकाउंट ओपन करके, कंपनी के सर्विस का फायदा उठाना है, तो उसके लिए क्या करना चाहिए यह भी बताया गया है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को कौन से चार्ज लगती है यह भी विस्तार से बताया है।

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार का नॉलेज होना चाहिए। इसलिए शेयर बाजार मुफ्त में सीखने के लिए हम इस वेबसाइट पर बेसिक से लेकर एडवांस तक जानकारी के लेख पोस्ट करते हैं। आप हमारे लेखक को पढ़कर शेयर बाजार सीख सकते हैं।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050