Nila Spaces Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

अगर आप Nila Spaces Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है? और नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकती है? यह जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमने इस लेख में नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी के पिछले 10 सालों का वित्तीय एनालिसिस करने के बाद ही भविष्य की सारी संभावनाएं दी है। यह संभावनाएं बताने से पहले कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति का भी एनालिसिस किया गया है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी इस कंपनी का एनालिसिस आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?

नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी की जानकारी ( Nila Spaces Ltd Info )

नीला स्पेशल लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2000 में हुई है। यह कंपनी प्रमुखता रियल एस्टेट में काम करती है। यह कंपनी गुजरात के अहमदाबाद में स्थित संभव ग्रुप का एक हिस्सा है। संभव ग्रुप कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट बिजनेस में काम करता है। यह कंपनी सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करती है। इस कंपनी के पास गांधीनगर में 540000 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। जिस पर बहुत बड़ा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट चालू है।

Nila Spaces Share Price History

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का एनालिसिस करते समय कंपनी के शेयर प्राइस का इतिहास जरूर जानना चाहिए। 2019 में नीला स्पेशल लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस ₹4 पर ट्रेड कर रहा था। 2019 से लेकर दिसंबर 2021 तक कंपनी का शेयर कभी भी 4 रुपए के कीमत को छू नहीं पाया। लेकिन 2022 में फिर से कंपनी के शेयर में तेजी दिखाई दी। 2022 से लेकर 2024 तक कंपनी का शेयर प्राइस ₹4 से लेकर ₹11 तक पहुंच चुका है। भविष्य में अगर यह कंपनी और अच्छा काम करती है तो कंपनी का शेयर प्राइस और तेजी से आगे बढ़ सकता है।

NILASPACES:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Nila Spaces Ltd Current Financial Overview

नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी की वर्तमान वित्त स्थिति को जरूर जाना चाहिए। वर्तमान में वित्तीय स्थिति को जानने के लिए आपको कंपनी की तमाम अनुपातों का और वैल्यूज का ज्ञान होना चाहिए। इसलिए नीचे कंपनी की अनुपात और वैल्यूज दिए गए हैं।

Nila Spaces Ltd Ratios
मार्केट कैप 395 Cr
बुक वैल्यू 3.24 Rs
फेस वैल्यू 1 Rs
PE ratio 24.4
ROCE ratio 17.1 %
ROE ratio 11.7 %
डिविडेंड 0.00%
52 हफ्तों का हाई 11.2 Rs
52 हफ्तों का लो 2.8 Rs

और विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।

Nila Spaces share price target 2025 to 2050 with balance sheet

Nila Spaces Share Price Target 2025

नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में लगभग 36% CAGR दिया है। अगर कंपनी इसी तरह प्रॉफिट ग्रोथ देती है। तो निवेशक और निवेश कर सकते हैं। 2030 की तुलना में 2024 में कंपनी के सेल्स में ग्रोथ दिखाई दी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Nila Spaces Share Price Target 2025 में इस तरह हो सकता है।

First Target: 12 Rs

Second Target: 14.5 Rs

Third Target: 18 Rs

पिछले पांच सालों में कंपनी ने लगभग 57% सेल्स ग्रोथ दिखाइए है। अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करते हैं तो Nila Spaces Share Price Target 2025 में ₹12 से लेकर ₹18 के बीच हो सकता है।

Nila Spaces Share Price Target 2026

2023 की तुलना में 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ भी है। 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव चार करोड़ था। जोधपुर से 24 में बढ़कर 13 करोड़ हो गया है। इसी के साथ कंपनी के EPS में भी बढ़ोतरी हुई है। 2023 में कंपनी का EPS नेगेटिव 0.10 जो बढ़कर 2024 में 0.34 हुआ है। अगर कंपनी इसी तरह अपने भी वित्तीय स्थिति को नियंत्रित रखती है। तो नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2026 में इस तरह हो सकता है।

First Target: 19 Rs

Second Target: 22 Rs

Third Target: 25 Rs

कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए Nila Spaces Share Price Target 2026 में 19 रुपए लेकर ₹25 के बीच हो सकता है।

Nila Spaces Share Price Target 2027

किसी भी कंपनी में निवेश करते समय कंपनी के दोनों साइड को देखना चाहिए। नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी की नेगेटिव साइड यह है कि इस कंपनी का शेयर उसके बुक वैल्यू से लगभग 3.10 गुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है । इसी के साथ कंपनी ने पिछले 3 सालों में सिर्फ 2.54% इक्विटी रिटर्न दिया है। अगर कंपनी अपने इस स्थिति को सुधारती है तो नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2027 में इस तरह हो सकता है।

First Target: 27 Rs

Second Target: 32 Rs

Third Target: 40 Rs

यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं देती है, लेकिन कंपनी प्रॉफिट में होने के कारण भविष्य में Nila Spaces Share Price Target 2027 में 27 रुपए से लेकर ₹40 के बीच हो सकता है।

Nila Spaces Share Price Target 2030

नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी ने अपनी टोटल असेट्स और टोटल लायबिलिटी को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा हुआ है। 2023 में कंपनी की टोटल असेट्स 182 करोड रुपए थे। जो बढ़कर 2024 में 230 करोड रुपए हो गए हैं। इसी के साथ कंपनी के रिजर्व 2023 में 75 करोड रुपए थे, जो बढ़कर 2024 में 88 करोड़ हो गए हैं। अगर यह कंपनी इसी तरह काम करती है, तो नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2030 में इस तरह हो सकता है।

First Target: 60 Rs

Second Target: 64 Rs

Third Target: 72 Rs

कंपनी के वर्तमान रिटर्न को देखते हुए Nila Spaces Share Price Target 2030 में ₹60 से लेकर 72 रुपए के बीच हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Goldstar Power Share Price

Nila Spaces Share Price Target 2040

नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी ने पिछले 5 साल में 36% कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ दी है। जो पिछले तीन सालों में बढ़कर 97% हुई है। इसी के साथ कंपनी ने पिछले 5 सालों में 1% इक्विटी रिटर्न दिए थे जो पढ़ कर पिछले 3 साल में 3% हुए हैं। पिछले साल इक्विटी रिटर्न 11% हुए हैं । अगर यह कंपनी भविष्य में और अच्छा काम करती है, तो यह रिटर्न और भी बढ़ सकते हैं। इसलिए नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2040 में इस तरह हो सकता है।

First Target: 210 Rs

Second Target: 350 Rs

Third Target: 460 Rs

कंपनी के इतिहास को देखते हुए और वर्तमान वित्तीय स्थिति का एनालिसिस करने के बाद Nila Spaces Share Price Target 2040 में ₹210 से लेकर 460 रुपए के बीच हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Max Healthcare Share Price Target

Nila Spaces Share Price Target 2050

भारत के इकोनॉमी बाकी देशों से बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। 2050 तक भारत एक महासत्ता देश बन सकता है। लेकिन महासत्ता दिवस बनने के लिए भारत में और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होने जरूरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ करने के लिए नीला स्पेसेस जैसी कंपनियों को और ज्यादा चांसेस मिलने वाले है। अगर यह कंपनी इसका फायदा उठाती है, तो 2050 में इस तरह टारगेट हो सकता है।

First Target: 950 Rs

Second Target: 1160 Rs

Third Target: 1480 Rs

Nila Spaces Share Price Target 2050 में ₹950 से लेकर 1480 रुपए के बीच हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Beml Share Price Target

Summary of Nila Spaces Share Price Target 2025 to 2050

 

Years Targets (Rs)
Nila Spaces Share Price Target 2025 12 to 18
Nila Spaces Share Price Target 2026 19 to 25
Nila Spaces Share Price Target 2027 27 to 40
Nila Spaces Share Price Target 2030 60 to 72
Nila Spaces Share Price Target 2040 210 to 460
Nila Spaces Share Price Target 2050 950 to 1460

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

1) Is Nila Spaces a good buy?
अगर वह कंपनी अपने पति स्थिति को नियंत्रित रखती है तो नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी में निवेश करना सही हो सकता है।

2) What does Nila Spaces do?
नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट करके बेचने का काम करती है।

3) Nila Spaces Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है तो Nila Spaces Share Price Target 2025 में ₹12 से लेकर 18 रुपए के बीच हो सकता है।

4) Nila Spaces Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2026 में लगभग ₹19 से लेकर ₹25 के बीच हो सकता है।

5) Nila Spaces Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
नीला स्पेसेस शेयर प्राइस टारगेट 2020 में लगभग 60 रुपए से लेकर 72 रुपए के बीच हो सकता है।

Conclusion ( सारांश )

इस लेख में हमने नीला स्पेसेस लिमिटेड कंपनी का वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ पिछले 10 सालों का एनालिसिस किया है। कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही Nila Spaces Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी इस कंपनी का एनालिसिस आसानी से कर पाओगे। कंपनी का एनालिसिस करते समय कंपनी की बेसिक जानकारी से लेकर फाइनेंशियल अनुपातों का जिक्र ऊपर किया गया है। इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं। और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

Disclamer ( डिस्क्लेमर )

ऊपर दिए हुए सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले। क्योंकि हम सेबी क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है। यह प्लेटफार्म आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नही है।

2 thoughts on “Nila Spaces Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050