दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी होता है। कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकती है और कंपनी की भविष्य में क्या योजनाएं है यह जानना भी जरूरी होता है। अगर आप सिंघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, और Sanghi Industries Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है यह जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं।
इस लेख में हमने कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ कंपनी के पिछले 10 सालों की वित्तीय स्थिति का एनालिसिस किया है। इस कंपनी की भविष्य की योजनाएं क्या है और यह कंपनी किस तरह ग्रोथ कर सकती है यह विस्तार से बताने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी इसके सहारे कंपनी का एनालिसिस आसानी से कर सकते हैं।
Overview About Sanghi Industries Ltd
सिंघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1985 में हुई है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। यह अंबुजा सीमेंट की पैरेंट ऑर्गनाइजेशन है। इस कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों में संघी थ्रेड्स लिमिटेड और संघी फिलामेंट्स लिमिटेड है।
यह कंपनी मुख्य रूप से सीमेंट तैयार करती है और उसका मार्केटिंग करती है। यह कंपनी महाराष्ट्र, राजस्थान, केरला आदि राज्यों में अपने प्रोडक्ट का सेल्स करती है। इसी के साथ कंपनी मिडल ईस्ट और अफ्रीका जैसे देशों में एक्सपोर्ट करती है। इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के सांगीपुर में स्थित है।
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय वर्तमान वित्तीय स्थिति से और पिछले कुछ सालों के फाइनेंशियल रिपोर्ट से कंपनी के भविष्य की ग्रोथ को समझना आसान होता है। Sanghi Industries Share पिछले 10 सालों से 150 रुपए से ऊपर नहीं जा सका है। 2018 में कंपनी का शेर 140 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। 2018 में बनाया हुआ हाई है 2024 में तोड़ा है। अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार लाती है तो भविष्य में नीचे दिए गए सभी टारगेट हिट हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Sanghi Industries Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकते हैं।
पिछले क्वार्टर में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी दिखाई दी है। पिछले 10 सालों में कंपनी का एवरेज CAGR 14% था। जो बढ़कर पिछले साल 42% हो गया है। इस कंपनी ने अपनी टोटल लायबिलिटी और टोटल असेट्स को बैलेंस करके रखा है।
First Target – 152 Rs
Second Target – 168 Rs
Third Target – 194 Rs
कंपनी का पिछले कुछ सालों से इंटरेस्ट कवरेज रेशों काम हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने पिछले 5 सालों में नेगेटिव 4.99% सेल्स ग्रोथ दिखाइ है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Sanghi Industries Share Price Target 2025 में 152 रुपए से लेकर 194 रुपए के बीच हो सकता है।
2023 की तुलना में 2024 में कंपनी के सेल्स में गिरावट दिखाई दे रही है। उसी के साथ कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कम हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव में चला गया है। लेकिन यह कंपनी अदानी इंडस्ट्रीज की एक छोटी सा हिस्सा है। इसीलिए यह कंपनी वित्तीय स्थिति थोड़ी बिगड़ने के बाद भी मार्केट में टिके रह सकती है।
First Target – 211 Rs
Second Target – 228 Rs
Third Target – 249 Rs
10 सालों में कंपनी ने कंपाउंड सेल्स ग्रोथ निगेटिव 2% है। कंपनी ने पिछले 10 इक्विटी रिटर्न भी नेगेटिव दो प्रतिशत दिए हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए Sanghi Industries Share Price Target 2026 में 211 रुपए से लेकर 249 रुपए के बीच हो सकता है।
इस कंपनी 2022 में सबसे ज्यादा सेल्स की थी। लेकिन उसके बाद फिर से प्राप्त कर नहीं पाई। पिछले तीन सालों से कंपनी के वित्तीय स्थिति में गिरावट दिखाई दे रही है लेकिन कंपनी के शेयर में 2022 से थोड़ी सी तेजी दिखाई दे रही है।
First Target – 255 Rs
Second Target – 268 Rs
Third Target – 284 Rs
कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब होने के बाद भी कंपनी का शेयर ₹100 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर स्थिति को और सुधरता है तो यह शेयर Sanghi Industries Share Price Target 2027 में 255 रुपए से 284 रुपए के बीच में आसानी से हिट कर सकता है।
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसे कंपनी की EPS पर जरूर नजर डालने चाहिए। 2022 से कंपनी के EPS में गिरावट दिखाई दी है। जो 2024 में नेगेटिव 17.37 Rs हो गई है। मगर यहां कंपनी इसी तरह काम करती रही तो इस कंपनी की शेयर प्राइस में भी गिरावट दिखाई दे सकती है। लेकिन अगर कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति में सुधार किया तो नीचे दिए हुए टारगेट हिट हो सकते हैं।
First Target – 412 Rs
Second Target – 426 Rs
Third Target – 447 Rs
अगर यह कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाने की कोशिश करें और विद्या स्थिति में सुधार लाए तो Sanghi Industries Share Price Target 2030 में 412 रुपए लेकर 447 के बीच में हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Zeal Aqua Share Price Target
जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, वह इस तरह के टारगेट जानना पसंद करते हैं। भारत की इकोनॉमी के साथ यह कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ सकती है। लेकिन उसके लिए कंपनी को की स्थिति में कुछ सुधारना है करने की जरूरत है। तभी नीचे दिए गए टारगेट हासिल हो सकते हैं।
First Target – 852 Rs
Second Target – 876 Rs
Third Target – 892 Rs
अगर यह कंपनी अपने प्रोडक्शन को बढ़ाकर सेल्स बढ़ाने कामयाब होती है तो Sanghi Industries Share Price Target 2040 852 रुपए से लेकर 892 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Avantel Share Price Target
2050 तक भारत तक एक महासत्ता देश बन सकता है। क्योंकि भारत पूरे वर्ल्ड तेज GDP देने वाला देश है। इसका फायदा भारत की सभी कंपनियों को हो सकता है। संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत की इस तेज जीडीपी का फायदा उठाया तो नीचे दिया हुआ टारगेट आसानी से हिट हो सकता है।
First Target – 1612 Rs
Second Target – 1638 Rs
Third Target – 1654 Rs
अगर Sanghi Industries ने अपने प्रोडक्शन और सेल्स बढ़ने पर और ज्यादा फोकस किया तो इस कंपनी की वित्तीय स्थिति जल्दी सुधार सकती है। वित्तीय स्थिति सुधारने के बाद Sanghi Industries Share Price Target 2050 में 1612 रुपए से 1654 रुपए के बीच आसानी से हिट हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Blue Chip Share Price Target
Sanghi Industries Ltd Financial Overview
दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय आपको उसे कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन क्या है यह मालूम होना चाहिए। इसलिए नीचे इस कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन को बताने की कोशिश की है।
- इस कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 है।
- कंपनी की बुक के लिए 43 रुपए है।
- यह कंपनी अपनी निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।
- कंपनी का ROCE -5.45% और ROE -34.1% है।
- इस कंपनी का मार्केट कैप 2581 करोड रुपए है।
- पिछले 52 हफ्तों का हाई 156 और लो 68.60 रुपए है।
ऊपर दिए हुए अनुपातों के सहारे आप कंपनी की विधि स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। और विस्तार से जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
Sanghi Industries Limited Peer Companies
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसे कंपनी की तुलना करने के लिए उसके कंपीटीटर को जानना जरूरी होता है। इसीलिए इस कंपनी के कंपीटीटर नीचे बताए गए हैं।
1) अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
इस कंपनी का मार्केट कैप 337000 से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0. 33 प्रतिशत डिविडेंड देती है। कंपनी का PE अनुपात 49.99 है।
2) श्री सीमेंट लिमिटेड
इस कंपनी का मार्केट कैप 99 हजार करोड़ से ऊपर है। यह कंपनी अपनी निवेशकों को 0.36% डिविडेंड देती है। कंपनी का PE अनुपात 41. 46 है।
3) ACC
है इस कंपनी का मार्केट कैप 50000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.28% डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 23. 25 है।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1) Sanghi Industries Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार लाती है तो Sanghi Industries Share Price Target 2025 में 152 रुपए से 192 रुपए के बीच हो सकता है।
2) Sanghi Industries Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
इस कंपनी ने अपने सेल्स बढ़ाने की कोशिश की तो वित्तीय सुधार होने के बाद Sanghi Industries Share Price Target 2026 में 211 रुपए से ₹250 के बीच में हो सकता है।
3) Sanghi Industries Share Price Target 2027 में क्या हो सकता है?
Sanghi Industries Share Price Target 2027 में कंपनी का परफॉर्मेंस अच्छा हुआ तो 255 से 284 रुपए के बीच हो सकता है।
4) Sanghi Industries Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में सुधार लाती है तो 2030 में 412 रुपए से 447 हो सकता है।
5) Sanghi Industries Share Price Target 2040 में क्या हो सकता है?
वर्तमान वित्तीय स्थिति में सुधार किया जाए तो Sanghi Industries Share Price Target 2040 में 852 रुपए से 892 के बीच हो सकता है।
6) Sanghi Industries Share Price Target 2050 में क्या हो सकता है?
कंपनी ने वित्तीय सुधार किया तो Sanghi Industries Share Price Target 2050 में 1612 रुपए से लेकर 1654 रुपए के बीच हो सकता है।
Conclusion (सारांश)
दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय हम सब उसे कंपनी की पूरी जानकारी पाने की कोशिश करते हैं। कंपनी की जानकारी होने के बाद हम उसे कंपनी का वित्तीय एनालिसिस करते हैं। कंपनी का फंडामेंटल वो टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही भविष्य की सभी संभावनाओं पर विचार किया जाता है। यह प्रक्रिया करने के बाद ही Sanghi Industries Share Price Target 2025 से लेकर 2050 सारी संभावनाएं बताई गई है। यह लेख पढ़ने के बाद आप निवेश करने से पहले खुद एक बार जरूर एनालिसिस करें। इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लिए पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
ऊपर दी हुई सारी जानकारी एजुकेशनल परपज से दिए गई है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले और एक बार खुद एनालिसिस करें। यह प्लेटफॉर्म आपकी वित्तीय नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.