दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उस कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति को जरूर जानना चाहिए। अगर आप Swiss Military share price target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है यह जानना चाहते हैं, तो सही जगह पर आए हैं।
स्विस मिलट्री लिमिटेड कंपनी के पिछले 10 सालों का वित्तीय एनालिसिस करने के बाद हमने नीचे भविष्य की सारी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप आसानी खुद भी कंपनी का वित्तीय एनालिसिस कर सकोगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि स्विस मिलट्री शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2050 के बीच क्या हो सकती है।
Overview About Swiss Military Ltd
यह कंपनी कई तरह के लाइफस्टाइल रिलेटेड प्रोडक्ट की ट्रेडिंग और मार्केटिंग करने का काम करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है। इस कंपनी के पास लगभग 1500 प्रोडक्ट, 900 ब्रांड , 15 ई-कॉमर्स पोर्टल्स और 1000 से ज्यादा डीलर्स है। यह कंपनी कूलर, फैन, शर्ट, कुकर, इत्यादि प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करती है।
दोस्तों यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। कंपनी को आने वाले क्वार्टर से अच्छी अपेक्षाएं हैं। पिछले 5 सालों से कंपनी अच्छा प्रॉफिट दे रही है। कंपनी का पिछले 5 साल का एवरेज CAGR 84.8 है। इसी के साथ कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड दे रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकती है और Swiss Military share price target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है, इसे विस्तार से जानते हैं।
दोस्तों इस कंपनी ने 2023 की तुलना में 2024 में अच्छा सेल्स किया है। 2023 में कंपनी ने 48.15 करोड रुपए का सेल किया था जो बढ़कर 2024 में 52 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इसी के साथ कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी दिखाई दी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी का 2025 का टारगेट नीचे दिया गया है।
First Target – 27 Rs
Second Target – 29 Rs
Third Target – 32 Rs
Swiss Military share price target 2025 में लगभग ₹27 से ₹32 रुपए के बीच हो सकता है । अगर कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती रही तो ऊपर दिए हुए टारगेट आसानी से हिट हो सकते हैं। लेकिन निवेश करते समय आपको इस कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति पर हमेशा ध्यान देना चाहिए तभी ऊपर दिया हुआ टारगेट अचीव हो सकता है या नहीं यह समझ में आएगा।
दोस्तों 2020 में इस कंपनी का शेयर ₹1 से नीचे चला गया था। 2007 से इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दिखाई गई थी। लेकिन 2022 से फिर से इस शेयर में बुल्ल रैली दिखाई दे रही है। और इसी तरह यह कंपनी काम करती रही तो 2026 में यह टारगेट हो सकता है।
First Target – 34 Rs
Second Target – 37.5 Rs
Third Target – 41.2 Rs
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति को अच्छा बनाए रखती है तो Swiss Military share price target 2026 में ₹34 से लेकर 41.2 रुपए के बीच हो सकता है।
दोस्तों इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 2023 की तुलना में 2024 में अच्छी ग्रोथ दिखाई दी है। 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ था जो बढ़कर 2024 में 8 करोड रुपए हो गया है। इसी के साथ कंपनी के EPS में भी बढ़ोतरी दिखाई दी है। 2023 में कंपनी का EPS 0.26 था, जो बढ़ कर 2024 में 0.42 हो गया है। अगर इसी तरह ग्रोथ होती रही तो 2027 में इस प्रकार टारगेट हो सकता है।
First Target – 44 Rs
Second Target – 48.6 Rs
Third Target – 52.5 Rs
अगर यह कंपनी अपने सेल्स को और बढ़ती है, तो कंपनी की वित्तीय स्थिति और तगड़ा हो सकती है। और ऊपर दिया हुआ Swiss Military share price target 2027 जो ₹44 से 52.5 रुपए के बीच है, यह आसानी से हीट हो सकता है।
दोस्तों कंपनी के सेल्स ग्रोथ पिछले 10 सालों में 59% हुई है। जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 227% हो गई है। कंपनी का पिछले 10 सालों का एवरेज प्रॉफिट ग्रोथ 26% थी, जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 550 प्रतिशत हो गई है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी का 2030 का टारगेट नीचे दिया गया है।
First Target – 75 Rs
Second Target – 81.5 Rs
Third Target – 85.3 Rs
कंपनी का शेयर प्राइस उसके बुक वाले से लगभग 7.11 गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है। और पिछले 3 सालों में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग नेगेटिव हो रही है। अगर इसी प्रकार कंपनी की स्थिति रही तो Swiss Military share price target 2030 में ₹75 से 85.3 रुपए के आसपास रह सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Virgo Global share price target
2023 और 2024 में कंपनी का EPS 0.11 ही है। लेकिन पिछले 4 सालों से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती रही तो 2040 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target – 165 Rs
Second Target – 172 Rs
Third Target – 179 Rs
कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति में और सुधार हुआ तो Swiss Military share price target 2040 में 165 रुपए से 179 रुपए के बीच आसानी से हिट हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Happiest Minds Share Price Target
इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में 6% एवरेज इक्विटी रिटर्न दिया है। जो बढ़कर पिछले तीन सालों में 13% हुआ है। अगर कंपनी इसी तरह अच्छे रिटर्न देती है तो 2050 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target – 360 Rs
Second Target – 410 Rs
Third Target – 450 Rs
2000 2023 में कंपनी की टोटल लायबिलिटी 72 करोड़ थी जो बढ़कर 2024 में उन 89 करोड़ हो गई है। लेकिन उसी के साथ-साथ टोटल असेट्स में लायबिलिटी के बराबर हुए हैं। इसी तरह स्थिति रही तो Swiss Military share price target 2050 में 360 रुपए से ₹450 के बीच रह सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Easy Trip share price target
Financial overview about Swiss Military Ltd
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय हमें उसे कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति का पूरा नॉलेज होना चाहिए। इसीलिए स्विस मिलट्री कंज्यूमर गुड्स लिमिटेड कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति को नीचे विस्तार से बताया गया है।
- इस कंपनी का मार्केट क्या 506 करोड रुपए है।
- कंपनी की फेस वैल्यू ₹2 है।
- कंपनी की बुक वैल्यू 3.62 रुपए है।
- या कंपनी अपने निवेशकों को 0.62% डिविडेंड देती है।
- कंपनी का PE अनुपात 61.6 है।
- कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 15. 7% है।
- इसी के साथ ROE 12% है।
- इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का हाई 32.25 है।
- और हाय कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का लो 13.40 है।
ऊपर दिए हुए अनुपातों के सहारे आपको इस कंपनी की वित्तीय स्थिति का अंदाजा हो सकता है। और विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Swiss Military share price target 2025 में क्या हो सकता है?
Swiss Military share price target 2025 में ₹27 से लेकर ₹32 रुपए के बीच हो सकता है।
2) Swiss Military share price target 2026 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है तो Swiss Military share price target 2026 में ₹34 से लेकर 41.2 रुपए के बीच हो सकता है।
3) Swiss Military share price target 2027 में क्या हो सकता है?
Swiss Military share price target 2027 में लगभग ₹44 से लेकर 52. 5 के बीच हो सकता है।
4) Swiss Military share price target 2040 में क्या हो सकता है?
Swiss Military share price target 2040 में 165 रुपए से लेकर 179 रुपए के बीच हो सकता है।
5) Swiss Military share price target 2050 में क्या हो सकता है?
स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस 2050 में लगभग ₹360 से लेकर ₹450 के बीच हो सकता है।
6) Swiss Military share price target 2030 में क्या हो सकता है?
Swiss Military share price target 2030 में लगभग 75 रुपए से ₹85 के बीच हो सकता है।
Conclusion ( सारांश )
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय हमें उसे कंपनी के पिछले स्थिति को जरूर जाना चाहिए। Swiss Military share price target 2025 से लेकर 2050 तक की संभावना देने से पहले हमने आपके लिए पिछले 10 सालों की वित्तीय स्थिति की एनालिसिस की है। इसी के साथ वर्तमान में स्थिति का एनालिसिस सभी संभावनाएं दी गई है। यह लेख पढ़ने के बाद आप आसानी से खुद भी एनालिसिस कर सकते हैं। इस तरह की ओर जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
ऊपर दी हुई सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार की सलाह जरूर ले। यह प्लेटफॉर्म आपके नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
1 thought on “Swiss Military Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”