अपस्टॉक्स क्या है ( Upstox kya hai / What is Upstox )

अगर आप शेयर बाजार में नए हैं, तो आपके मन में बहुत सारे सवाल उत्पन्न होते हैं। उन्ही सवालों में से कुछ सवालों के जवाब इस लेख में देने की कोशिश की है।

इस लेख में हम जानेंगे कि Upstox kya hai और यह कैसे काम करता है, इस कंपनी के पीछे का इतिहास क्या है आदि विषयों पर हम विस्तार से जानकारी लेंगे।

मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आपने यह लेख अच्छे से पढ़ लिया तो आपको फिर से What is Upstox यह जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अपस्टॉक्स क्या है (What is Upstox)

Upstox एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है, जो ग्राहकों को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए एक app के मध्यम से सुविधा देने का काम करती है।

Upstox kya hai

यह कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपनी ग्राहकों को ट्रेडिंग, शेयर बाजार, म्युचुअल फंड आदि क्षेत्रों में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देने का काम करती है।

यह कंपनी लोगों को फाइनेंशियल सर्विस देने का काम करती है। Upstox NSC, BSC, MCX-SX जैसे स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य है। यह कंपनी कमोडिटी, करेंसी , म्युचुअल फंड, बॉन्ड आदि प्रकार  की फाइनेंसियल सुविधा देने का काम करती है।

दोस्तों इस ऐप का उपयोग बहुत सारे दिग्गज बिजनेसमैन भी करते हैं। उस बिजनेस में रतन टाटा जी का भी नाम आता है। कहा जाता है कि रतन टाटा जी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए uptox का उपयोग करते हैं।

Upstox का इतिहास क्या है

दोस्तों upstox कंपनी की स्थापना 27 अगस्त 1982 में हुई है। यह एक फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी होने के कारण आप इस कंपनी के द्वारा शेयर बाजार में, म्युचुअल फंड में और कमोडिटी मार्केट में अपने कैपिटल को निवेश कर सकते हैं।

Upstox kya hai (history)

किस कंपनी की स्थापना तीन लोगो ने मिलकर की थी। रवि कुमार और विश्वनाथ जी इस कंपनी के फाउंडर है।

2024 में यह कंपनी भारत में चौथी सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। किस कंपनी के पास लगभग 24 लाख एक्टिव क्लाइंट है।

यह एक प्राइवेट लिमिटेड सेबी रजिस्टर कंपनी है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्तिथ है।

Upstox के संस्थापक और चेयरपर्सन

दोस्तों अपस्टॉक कंपनी के मुख्य तीन संस्थापक है। रवि कुमार, कविता सुब्रमण्यम  और श्रीनि विश्वनाथ इन तीनो ने मिलकर कंपनी की स्थापना की थी।

और इस कंपनी के चेयर मेंबर  में आदित्य व्यास, पुनीत महेश्वरी, अमित ललन, माइक अकेरोयड, कपिल कोठारी, एल्विस डिसूजा, जितिन दीवान, Kamaiah Nadavala, सिद्धार्थ पटनायक, मनोज अग्रवाल यह लोग है।

Upstox के चार्जेस कितने होते हैं

दोस्तों अपस्टॉक अपने सभी ग्राहकों का डिमैट अकाउंट मुफ्त में खोलना है। यह कंपनी किसी भी प्रकार का शुल्क ब्रोकरेज अकाउंट ओपन करते समय नहीं लेती है।

लेकिन डिमैट अकाउंट खोलने के बाद ट्रेडिंग करते समय यह कंपनी आपसे ट्रांजैक्शन चार्ज लेती है।

हर एक ट्रेड पूरा होने के बाद यह कंपनी आपसे ₹20 चार्ज लेती है। यह चार्ज आप किस प्रकार की ट्रेडिंग कर रहे हो, उसे पर निर्भर होता है।

अगर आप इक्विटी डिलीवरी में ट्रेड लेते है, तो आप से 20 रुपए या फिर 2.5% इन दोनों में से जो कोई चार्ज कम होता है वह लिया जाता है।

अगर आप इक्विटी में इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, तो फिर आपसे हर एक ऑर्डर पर 20 रुपए या फिर 0.05% इन दोनों चार्ज में से जो कोई चार्ज कम है वह लगाया जाता है।

इक्विटी फ्यूचर ट्रेडिंग करते समय आपसे इंट्राडे ट्रेडिंग की तरह चार्ज लिए जाते हैं।

इक्विटी ऑप्शन में आपसे सिर्फ हर एक आर्डर पर 20 रुपए चार्ज लिया जाता है।

अगर आपके ऊपर दिए गए चार दिन समझ में नहीं आ रहे हैं तो आप अपटॉक की वेबसाइट पर जाकर पूरे विस्तार से सभी चार्ज देख सकते हैं।

Upstox अपने ग्राहकों को चार्ज कैलकुलेट करने के लिए एक कैलकुलेटर भी प्रोवाइड करता है। आप पूरी कैलकुलेटर के मदद से ब्रोकरिंग चार्ज कैलकुलेट कर सकते हैं।

Upstox को कैसे इस्तेमाल करें

दोस्तों इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट और ब्रोकिंग अकाउंट खोलना पड़ेगा।

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1) आपको सबसे पहले अपस्टॉक की वेबसाइट पर जाना है, या फिर upstox की ऐप मोबाइल में डाउनलोड कर लेनी है।

2) यह वेबसाइट/एप ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको ” ओपन फ्री डिमैट अकाउंट” यह एक ऑप्शन दिखाई देगा।

3) उसे पर क्लिक करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर को उस जगह दर्ज करना है।

4) मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा। उसे ओटीपी को आपको वहां पर डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।

5)  फिर आपसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म तारीख आदि सवाल पूछे जाएंगे इसका जवाब देना है।

6) बाद में आपको किसी एक प्लान को सेलेक्ट कर लेना है।

7) एक प्लान सेलेक्ट करने के बाद आपको बैंक आधार संबंधित डिटेल्स को भरना पड़ेगा।

8) इस तरह की सभी प्रकार की इनफॉरमेशन भरने के बाद आपका आधार पर एक ओटीपी आएगा।

9) उसे आधार ओटीपी को फिर से रजिस्टर करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

अगर आपको यह स्टेप देखकर अकाउंट खोलने में कोई परेशानी आती है, तो आप डायरेक्टली अपस्टॉक की वेबसाइट पर जाकर पूरी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ सकते हैं।

Upstox के लाभ और नुकसान

दोस्तों हर एक चीज के दो पहलू होते हैं। इस तरह से upstox platform के भी कुछ अपने फायदे हैं, और थोड़े बहुत नुकसान भी है। तो चलिए इस विस्तार से जानते हैं।

A) Upstox के लाभ

1) दोस्तों इसका पहला लाभ यह है यह एक पुरानी स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। इसीलिए यह कंपनी ग्राहकों के विश्वास के पात्र बन चुकी है। इस वजह से इस ऐप का बहुत बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी ट्रेडिंग करते समय उपयोग करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि रतन टाटा की भी इसी अप का उपयोग करते हैं।

2) यह आप अपने ग्राहकों को सभी अपडेटेड सुविधा देने की कोशिश करती है।

3) इस कंपनी के ग्राहकों को ट्रेडिंग करते समय app के संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे छुड़ाने के लिए तगड़ा कस्टमर केयर सपोर्ट है।

4) दोस्तों इस कंपनी का मोटो कोट ” अवर मिशन इस तो हेल्प एवरी इंडियन कॉन्फिडेंट अप देयर वेल्थ ” यह है।

B) Upstox के नुकसान

1) अच्छी सर्विस देने के बावजूद भी यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनी नहीं बन पाई है।

2) क्योंकि कभी कभी इस कंपनी के ग्राहकों को ट्रेडिंग करते समय दिक्कत आती थी।

3) Groww स्टॉक ब्रोकर कंपनीने इस कंपनी के बहुत सारे क्लाइंट को अपने तरफ आकर्षित किया है। इसके भी कुछ कारण हो सकते हैं।

FAQ

1) अपस्टॉक्स में कितना चार्ज होता है?
Upstox में इक्विटी डिलीवरी चार्जेस में 20 रुपए या फिर  2. 5% प्रति ट्रेड, इन दोनों ने से जो भी कम चार्ज होता है उसे लिया जाता है। इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग में ₹20 प्रति ऑर्डर या फिर 0. 05% इन दोनों में से जो कम है उसे लिया जाता है।

2) Upstox में ट्रेड कैसे करें?
Upstox में ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको इस कंपनी में डीमैट अकाउंट खोलना होगा। डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप इंट्राडे या फिर डिलीवरी में लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं।

3) Upstox किसका है?
यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसकी स्थापना रवि कुमार, कविता सुब्रह्मण्य और श्रीनि विश्वनाथन इन तीनों ने की है।

4) Upstox में हम क्या कर सकते हैं?
Upstox पर आप शेयर बाजार,  म्युचुअल फंड, कमोडिटी मार्केट आदि में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

5) क्या अपस्टॉक्स अभी फ्री है?
जी हां, Upstox में आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, लेकिन बाद में ट्रेडिंग करते समय आपको प्रति ऑर्डर ₹20 से चार्ज देनी पड़ेगी।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने Upstox kya hai यह विस्तार से समझने की कोशिश की है। इसी के साथ upstox प्लेटफार्म का इतिहास जानकार इस प्लेटफार्म में ट्रेडिंग कैसे करनी चाहिए, और यहां पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलना चाहिए यह बताने की कोशिश की है।

यह लेख पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में Upstox के संबंधित कोई सवाल उत्पन्न होता है, तो आप हमें नीचे पूछ सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका सवाल का जवाब दे सके।

फ्री में शेयर बाजार सीखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050