इस pattern में एक पहली बुलिश कैंडल छोटी तयार होती है,और दूसरी बड़ी बेयरिश कैंडल तैयार होकर वह पहले वाले कैंडल को पूरी तरह 100% तक कवर करती है।
आसान भाषा में पहलेवाली छोटी कैंडल को दूसरी कैंडल खा जाती है। इन दोनों कैंडल को संयुक्त रूप में Bearish Engulfing candlestick pattern कहा जाता है।
यह एक रिवर्सल Candlestick pattern है।
यह pattern तैयार होने के बाद मार्केट में मंदी आने का संकेत मिलता है।
यह pattern तैयार होने के बाद सेलर्स का प्रभाव बढ़ता है। और खरीदारों का प्रभाव कम होता है।