इस pattern में पहली एक बड़ी बुलिश कैंडल तयार होती है,और दूसरी छोटी बेयरिश कैंडल तैयार होकर वह पहले वाले कैंडल को सिर्फ 50% तक कवर करती है।
Harami Candlestick Pattern एक जापानी कैंडलेस्टिक पेटर्न है। हरामी शब्द का अर्थ जापानी भाषा में प्रेग्नेंट महिला होता है।
आसान भाषा में पहले तैयार होने वाली बड़ी कैंडल प्रेग्नेंट मां होती है। और दूसरी छोटी तैयार होने वाले कैंडल उस प्रेग्नेंट महिला का बच्चा होता है।
यह pattern तैयार होने के बाद मार्केट में मंदी आने का संकेत मिलता है।
इसलिए इसे एक रिवर्सल Candlestick pattern है।
सेलर्स का प्रभाव बढ़ता है, और खरीदारों का प्रभाव कम होता है।