शुरुवात में नए ट्रेडर कैंडल को देखकर परेशान हो जाते है

और इन्हे याद कैसे करे यह सोचते रहते है?

लेकिन अगर आपको शेयर बाजार सीखना है?

तो आपको कैंडलेस्टिक  जरूर सीखनी चाहिए।

Candlestick सीखने के लिए आपको सबसे पहले सभी कैंडल के नाम याद करने चाहिए।

उसके साथ साथ आपको कैंडल कैसी तयार होती है यह देखना चाहिए।

कैंडल की बॉडी फॉर्मेशन कैसी होती यह जानना चाहिए।

बाद में हर एक प्रकार को एक - एक करके सीखना शुरू करना चाहिए।

सिखते समय हमेशा कैंडल की बॉडी की मन में इमेजिन करते रहे।

जितना हो सके उतना वीडियो के रूप में जानकारी लेनी की कोशिश करे।

सभी प्रकारों को जानने के बाद बार बार रिविजन करते रहे।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।