दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस करते समय डबल बॉटम चार्ट पेटर्न की पहचान बहुत जरूरी होती है।

डबल बटन चार्ट पेटर्न तैयार होने की स्टेप्स

1) यह पैटर्न तैयार होने से पहले लंबा डाउन ट्रेंड होना चाहिए।

2) लंबे डाउन ट्रेंड के बाद लोएस्ट लो पॉइंट पर पहला बॉटम तैयार होता है।

3) पहले बॉटम को ही पहले सपोर्ट कहा जाता है।

4) पहला बॉटम तैयार करने के बाद ऊपर जाकर एक रजिस्टेंस तैयार होता है।

5) रजिस्टर तैयार करने के बाद फिर से दूसरा बॉटम तैयार होता है।

6) दूसरा बॉटम तैयार करने के बाद मार्केट रेजिस्टेंस लाइन को ब्रेक करके तेजी से ऊपर चला जाता है।

7) जब इंग्लिश लेटर W के समान आकार तैयार होता है तब उसे डबल बॉटम  चार्ट पेटर्न कहा जाता है।

डबल बॉटम  चार्ट पेटर्न मंदी के माहौल को खत्म करता है।

मंदी खत्म होने के बाद यह पैटर्न तेजी के संकेत देता है

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।