दोस्तो टेक्निकल एनालिसिस करते समय सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान जरुरी होती है।

सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न में डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रमुख चार प्रकार हैं।

ड्रैगनफ्लाई डोजी उन्ही चार प्रकारों में से एक है।

Dragonfly Doji Candlestick Pattern एक बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है।

जब बाजार में डाउन ट्रेंड होता है, तब सपोर्ट लेवल पर यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होता है।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होने के बाद मार्केट ट्रेंड में ऊपर की तरफ जाने लगता है और तेजी की शुरुआत होती है।

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में ओपनिंग प्राइस फॉर क्लोजिंग प्राइस एक समान होता है।

ओपनिंग और क्लोजिंग सेम होने के कारण इस कैंडलेस्टिक की बॉडी बहुत छोटी होती है।

लेकिन बॉडी के नीचे एक लंबी शैडो तैयार होती और ऊपर की ओर ना के बराबर शैडो होती है।

लेकिन बॉडी के नीचे एक लंबी शैडो तैयार होती और ऊपर की ओर ना के बराबर शैडो होती है।

इसीलिए इस कैंडलेस्टिक पेटर्न की रचना इंग्लिश लेटर T के समान दिखाई देती है 

T

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।