शुरुआत में सभी नए ट्रेडर्स को यह सवाल होता है कि
शेयर की फेस वैल्यू कौन डिसाइड करता है? और फेस वैल्यू क्या होती है?
यह किसी भी शेयर की ओरिजिनल वैल्यू होती है।
जब सबसे पहले कंपनी शुरु होती है, तब कंपनी कुछ शेयर इशू करती है।
कंपनी इन शेयर्स को जीस प्राइस पर इशू करती है, इस प्राइस को फेस वैल्यू कहा जाता है।
शुरुआत में सभी शेयर्स कंपनी के फाउंडर और प्रमोटर के पास होते हैं।
बाद में इन शेयर्स को IPO में बेचकर फंड रेज किया जाता है।
फेस वैल्यू हमेशा एक समान रहती है।
इसे सिर्फ कंपनी के प्रमोटर और फाउंडर बदल सकते हैं।
फेस वैल्यू का उपयोग निवेशकों को डिविडेंड देते होता है