शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करते समय फॉलिंग वेज चार्ट जरूर मालूम होना चाहिए।

जब शेयर बाजार की रैली डाउन ट्रेंड में होती है, तब यह चार्ट पैटर्न तैयार होता है।

फॉलिंग वेज चार्ट पेटर्न तयार होनी की स्टेप्स देखे

1) कम से कम 2 लोअर सपोर्ट पॉइंट को एक साथ जोड़कर एक तिरछी सपोर्ट लाइन तैयार होती है।

2) ठीक उसी प्रकार 2 लोवर रेजिस्टेंस पॉइंट को जोड़कर एक रेजिस्टेंस लाइन तैयार होती है।

3) रेजिस्टेंस लाइन का स्लोप ज्यादा होने के कारण दोनों लाइंस आपस में टकराती है।

तब फॉलिंग वेज चार्ट पेटर्न तयार होता है।

यह चार्ट पेटर्न दिखाई देने के बाद मंदी का माहौल खत्म होता है।

मंदी खत्म होने के बाद मार्केट में तेजी को दर्शाता है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।