टेक्निकल एनालिसिस में कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान अनिवार्य  है।

ग्रेवस्टोन डोजी एक बेयरिश डोजी सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है।

यह कैंडलेस्टिक पैटर्न तेजी को खत्म होकर मंदी शुरू होने का संकेत देता है।

जब बाजार में अप ट्रेंड होता है, तब रेजिस्टेंस लेवल पर यह कैंडल तैयार होती है।

जब बायर्स खरीदी करके बाजार उपर चढ़ाते है, तब सेलर के प्रेशर से बाजार फिर नीचे आता है।

सेलिंग प्रेशर के कारण ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस लगभग समान होता है।

इस कारण से पैटर्न की रचना (निर्माण) कुछ इस तरह होती है।

बॉडी का आकार बहुत ही छोटा ऋण चिन्ह की तरह होता है।

लेकिन ऊपरी शैडो लंबी होती है, और निचली शैडो ना के बराबर होती है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।