हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को भी टेक्निकल एनालिसिस करते समय बहुत महत्व दिया जाता है। 

आसान भाषा में हैमर का अर्थ  हथोड़ा होता है। जिंदगी में हम हथौड़े का इस्तेमाल किल को ठोकने के लिए करते हैं।  

लेकिन शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करते समय हथौड़े का इस्तेमाल मार्केट की ट्रेंड के समझने के लिए किया जाता है।  

हैमर एक छोटी कैंडल होती है जिसकी बॉडी बहुत छोटी और शैडो लंबी होती है। 

इस कैंडल में में शैडो का हिस्सा 70 से 80% तक होता है और उसकी बॉडी सिर्फ 20%से 30% की होती है। 

इस तरह के कैंडल में ऊपरी शैडो कभी-कभी बहुत छोटीसी होती है, या फिर कभी-कभी होती भी नहीं।  

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।