Hanging Man Candlestick Pattern में एक छोटी बॉडी और निचे की तरफ बड़ी शैडो होती है।
कैंडल की शैडो उसके बॉडी से कम से कम दो गुना लंबी होती है।
इस कैंडल का निर्माण अप ट्रेंड में रेजिस्टेंस लेवल पर होता है।
Hanging Man Candlestick Pattern बेयरिश रिवर्सल Candlestick है।
यह कैंडल तैयार होने के बाद मार्केट में मंदी आने का संकेत मिलता है।
यह कैंडल तैयार होने के बाद सेलर्स का प्रभाव बढ़ता है। और खरीदारों का प्रभाव कम होता है।