दोस्तो भारत की इकॉनोमी के साथ भारत का शेयर बाजार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इसीलिए सोना, चांदी, FD आदी से ज्यादा रिटर्न शेयर बाजार दे रहा है।
शेयर बाजार में निवेश करना बहुत ही आसान है।
सबसे पहले आपको Dmat खाता खोलना होगा।
शेयर मार्केट में आप दो तरीके के से कैपिटल लगा सकते है।
1) लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट जिसमे शेयर खरीदने के बाद कुछ दिनों से लेकर कई महीनो या सालो तक निवेश कर सकते है।
2) शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग शॉर्ट टर्म के लिए आप intraday ट्रेडिंग कर सकते है।
शेयर खरीदने से पहले आपको शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज जरूर लेनी चाहिए।
रिस्क और रिवॉर्ड ratio मैनेज करके स्टॉप लॉस और टारगेट जरूर लगाना चाइए।