Le Travenues Technology Ltd इसे ही ixigo के नाम से जाना जाता है।
यह कंपनी भारतीय यात्रियों को हवाई, रेल्वे, होटल आदि की योजना बनाने और बुकिंग करने का काम करती है।
कंपनी का IPO 10 जून को शुरू होगा।
और यह IPO 12 जून को बंद होगा।
IPO लिस्टिंग 18 जून को होगी।
कंपनी ने ipo band price 88 रूपए से 93 रुपए पर शेयर रखी है।
IPO में एक lot में 161 शेयर्स है।
IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम 14,973 रुपए की जरूर है।