शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान जरुरी है।
लॉन्ग लेग डोजी एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
इस पैटर्न की पहचान आगे देखें
इस कैंडल में ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस एक समान होता है।
ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस सेम होने के कारण इसकी बॉडी ना के बराबर होती है।
बायर्स फॉर सेलर्स के युद्ध के बीच बॉडी के ऊपर और नीचे लंबी शैडो तैयार होती है।
उन्ही दो लंबी शैडो के कारण इस डोजी का नाम लंबे टांगों वाला डोजी रखा गया है।
यह पैटर्न जिस ट्रेंड में तैयार होता है उस ट्रेंड को रिवर्स कर बाजार की दिशा बदलता है।