शेयर बाजार सीखते समय अपने कई बार मार्केट कैप का नाम सुना होगा।
या फिर कई बार यह नाम आपने न्यूज़ चैनल पर सुना होगा।
हिंदी में मार्केट क्या आपको बाजार पूंजीकरण कहा जाता है।
मार्केट केपीटलाइजेशन का ही शॉर्ट फॉर्म मार्केट कैप है।
मार्केट कैप यानी की किसी भी कंपनी के शेर की कुल मार्केट वैल्यू होती है।
इस फार्मूले की मदद से हम मार्केट के आपको कैलकुलेट कर सकते हैं।
मार्केट कैप = कुल शेयर्स * एक शेयर की मार्केट प्राइस
2007 में सीआईडी में मार्केट कैप को साइज के अनुसार तीन प्रकारों में डिवाइड किया है।
1) लार्ज कैप - 1 से लेकर 100 तक सबसे बड़ी कंपनियों को लार्ज कैप में गना जाता है।
2) मिड कैप - 101 से लेकर 250 तक की कंपनियां मिडकैप में आती है।
3) स्मॉल कैप - 251 से निचे की सारी कंपनियां स्मॉल कैप में आती है