मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में एक लंबी बॉडी होती है जिसमे ऊपर और नीचे शैडो नहीं होती।

इस कैंडलेस्टिक में कैंडल ओपन होने का प्राइस और क्लोज होने का प्राइस के बीच की लंबी बॉडी को मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है। 

कभी-कभी अपवादआत्मक बहुत छोटी शैडो दिखाई दे सकती है।

यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक प्रकार होने के बावजूद इसके दो उपप्रकार है। 

1) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

1) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।