अगर आप फ्री में शेयर मार्केट सीखना चाहते है, तो आपको यह Morning Star Candlestick Pattern In Hindi जरूर मालूम होना जाहिए।
जब पहली एक बड़ी बेयरिश कैंडल तयार होती है , दूसरी छोटी सी बेयरिश कैंडल तयार होती है और लास्ट में तीसरी बड़ी बुलिश कैंडल तयार होती है तब सयुंक्त रूप में इन तीनो कैंडल्स को मिलाकर Morning Star Candlestick Pattern कहा जाता है।
इस Candlestick पेटर्न का निर्माण डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर होता है।
यह Candlestick पेटर्न तैयार होने के बाद मार्केट नीचे से ऊपर की तरफ जाने का संकेत देता है।
इसीलिए इस Candlestick प्रकार को बुलिश रिवर्सल Candlestick पेटर्न कहा जाता है।
इस Candlestick प्रकार में खरीदारों का प्रभाव बढ़ता है, और सेलर्स का प्रभाव कम होता है।