इस कंपनी के शेयर में इस साल 70% ग्रोथ हुई है।

पिछले साल 144% ग्रोथ हुई थी, इसलिए शेयर प्राइस में एकदम से उछाल आया है।

कंपनी ने Q4 में जोरदार प्रदशन दिया है। इसलिए निवेशक जोरदार निवेश कर रहे है।

FY 25-26 मे EPS 6% रहने की संभावना है।

FY 25-26 में 5% और 6% उत्पादन ग्रोथ होने के संकेत दिए गए है।

इस कंपनी ने प्रति शेयर 3.75 रुपए का अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है

और इस कंपनी ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।