यह दोनों कंपनी के वैल्यूएशन टूल है।
जो हमें कंपनी के स्टॉक की वैल्यूएशन निकालने में मदद करते हैं।
PE ratio हमें बताता है कि शेयर के अर्निंग के तुलना में हम कंपनी को कितना गुना भुगतान कर रही है।
PB ratio हमें यह बताता है कि कंपनी के बुक वैल्यू के तुलना में हम कितने गुना भुगतान कर रहे हैं।
PE ratio = Current market price of one share/ Earing per Share (EPS)
PB ratio = Market price per Share/Book value per share
किसी एक रेशों को एनालाइज करके कंपनी में निवेश नहीं करना है।
निवेश करते समय कंपनी का बिजनेस, कैश फ्लो, का कंपनी के दूसरे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को समझना भी जरूरी है।