PE ratio में P का मतलब price होता है और E का मतलब Earings होता है

PE रेशों का फुल फॉर्म Price to Earings ratio होता है

शेयर के अर्निंग के तुलना में कितने गुना भुगतान कितना पड़ेगा, यह बताने वाले रेशियो को PE ratio कहा जाता है।

PE ratio हमें यह बताता है कि दो एक ही इंडस्ट्रीज की कंपनियों में से किस में इन्वेस्टमेंट करना सस्ता है।

PE ratio = Current market price of one share/ Earing per Share (EPS)

कंपनी का हिस्टोरिकल PE ratio जरूर देखना चाहिए।

कंपनी के पिछले तीन से पांच सालों तक EPS ग्रोथ देखनी चाहिए।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।