किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले
कंपनी की ग्रोथ कैसी है यह जानने के लिए हमें ROCE ratio देखना चाहिए।
एक कंपनी अपने टोटल कैपिटल एंप्लॉयड (CP) पर कितना प्रॉफिट बना रही है, उस ratio को ROCE ratio कहा जाता है।
आसान भाषा में हम यह कह सकते हैं कि
कंपनी के टोटल इक्विटी पर और लिए हुए कर्जे पर कितना प्रॉफिट किया है यह बताने वाला ratio यानी की ROCE ratio है।
ROCE ratio का फार्मूला आसान है
ROCE Ratio = Earings before intrest and taxes (EBIT)/ Capital Employed
ROCE अनुपात = टैक्स और इंटरेस्ट के पहले की इनकम/कंपनी की पूरी पूंजी