शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश करने के लिए आपको यह चार्ट पेटर्न जरूर मालूम होना चाहिए।
मंदी के ट्रेंड में जब इंग्लिश लेटर U के आकार समान पैटर्न तैयार होता है तब उसे राउंडिंग बॉटम चार्ट पेटर्न कहा जाता है।
इस पैटर्न में तीन ट्रेंड का उपयोग होता है।
सबसे पहले डाउन ट्रेंड होने के कारण मंदी का माहौल होता है।
मंदी के ट्रेंड के बाद साइड वाइस ट्रेंड शुरू होता है जो कई सालो तक चल सकता है।
साइड वाइस ट्रेंड खत्म होने के बाद तेजी का अप ट्रेंड शुरू होता है।
मंदी का डाउन ट्रेंड, साइड वाइज ट्रेंड और तेजी के अप ट्रेंड के बाद इस पैटर्न की पहचान होती है।
साइड वाइस ट्रेंड के लोवेस्ट लो पॉइंट से जब प्राइस 30% ऊपर जाती है तब खरीदारी शुरू करनी चाहिए।
एक बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए की यह चार्ट पेटर्न सिर्फ लॉन्ग टर्म निवेश करने के लिए उपयोग किया जाता है