शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही जरूरी होता है।
Technical analysis का मतलब यह है की
शेयर्स के भूतकाल के भाव और वैल्यूम का विश्लेषण करके भविष्य में होनेवाले शेयर्स के मूल्य का अंदाजा लगाना।
आसन भाषा में हम यह कह सकते है की
चार्ट का आधार लेकर किसी भी कंपनी के भविष्य की स्थिति का पता लगाना यानी की टेक्निकल एनालिसिस होता है।
Technical analysis के प्रमुख तीन अंग है।