आपको यह Three Black Crows Candlestick Pattern जरूर मालूम होना जाहिए।
उसके बाद लगभग उसी आकार की दूसरी बेयरिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग पहले कैंडल के मध्य से निचे होता है।
आखिर में तीसरी उसी आकार की बड़ी बेयरिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग दूसरे कैंडल के मध्य से थोड़ा निचे होता है।
तब इन तीनों कैंडल्स को मिलकर तीन काले कौवे Candlestick पेटर्न कहा जाता है।
इस Candlestick Pattern का निर्माण अप ट्रेंड में रेजिस्टेंस लेवल पर होता है।
यह Candlestick Pattern तैयार होने के बाद मार्केट ऊपर से निचे की तरफ जाने का संकेत देता है।
इसीलिए इस Candlestick प्रकार को बेयरिश रिवर्सल Candlestick पेटर्न कहा जाता है।
इस Candlestick प्रकार में सेलर्स का प्रभाव बढ़ता है, और खरीदारों का प्रभाव कम होता है।