आपको यह Three White Soldiers Candlestick Pattern जरूर मालूम होना जाहिए।  

जब ट्रेंड नीचे की तरफ जा रहा होता है, तो पहली एक बडी  बुलिश कैंडल तैयार होती है। 

 उसके बाद लगभग उसी  आकार जितनी दूसरी बुलिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग पहले कैंडल के मध्य से थोडा  ऊपर होता है। 

आखिर में तीसरी उसी आकार की बड़ी बुलिश कैंडल तैयार होती है, जिसका ओपनिंग दूसरे कैंडल के मध्य से थोड़ा ऊपर होता है। 

तब इन तीनों कैंडल्स को मिलकर तीन सफेद सिपाही Candlestick पेटर्न कहा जाता है। 

इस Candlestick Pattern का निर्माण डाउन ट्रेंड में सपोर्ट लेवल पर होता है।

 यह Candlestick Pattern तैयार होने के बाद मार्केट निचे से ऊपर की तरफ जाने का संकेत देता है।

इसीलिए इस Candlestick प्रकार को बुलिश   रिवर्सल Candlestick पेटर्न कहा जाता है।

इस Candlestick प्रकार में  खरीदारों   का प्रभाव बढ़ता है, और सेलर्स का प्रभाव कम होता है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।