LTP का फुल फॉर्म Last Trading Price
आसन भाषा में इसका अर्थ है, की जिस प्राइस पर आखरी बार शेयर ट्रेड हो रहा था।
जब शेयर बाजार ओपन होता है, तब हर समय LTP बदलता रहता है।
लेकिन जब शेयर बाजार क्लोज होता है,
तब उस दिन जो क्लोजिंग प्राइस होता है,
वही क्लोजिंग प्राइस को अगले दिन तक शेयर बाजार ओपन होने तक LPT कहा जाता है।
LTP को recent trading Price भी कहा जाता है।
LTP हमे किसी भी शेयर का वास्तविक मूल्य समझने में सहायता करता है।