दोस्तों किसी भी वस्तु की खरीदी या बिक्री को ट्रेडिंग कहा जाता है।

लेकिन शेयर बाजार में किसी शेयर की खरीदी - बिक्री को ट्रेडिंग कहा जाता है।

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के कई प्रकार है।

स्काल्पिंग 

इस प्रकार में शेयर की खरीदी बिक्री 1 से 5 मिनिट में की जाती है।

इंट्राडे 

इस प्रकार में एक ही दिन में शेयर की खरीदी बिक्री की जाती है।

स्विंग 

इस प्रकार में एक दिन से लेकर कई महीनो तक की जाती है।

ऑप्शन 

यह एक ऐसा प्रकार ही जिसमे भविष्य की दिशा को देखकर कॉन्ट्रैक्ट बेस ट्रेडिंग की जाती है।

पोजिशनल 

इस प्रकार में लॉन्ग टर्म के लिए शेयर ट्रेड किया जाता है।

इस प्रकार से शेयर बाजार में समय के अनुसार ट्रेडिंग के कई प्रकार है।

फ्री में शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुडे रहे ।