दोस्तों जिन लोगों को शेयर बाजार में इंटरेस्ट है, उन्हें Zerodha kya hai यह अच्छी तरह से मालूम होगा। लेकिन हमारे भारत देश में ऐसे कई लोग हैं, जो शेयर बाजार को जुआ मानते हैं और इसमें बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं रखते हैं। उनकी गलतफहमी दूर करने के लिए हम लोगों को फ्री में शेयर बाजार की जानकारी देने का प्रयास करते हैं।
उसी प्रयास में से यह एक लेख है, जिसमे बताया गया है कि Zerodha kya hai, यह कैसे काम करता है, और zerodha का इतिहास क्या है। चलिए विस्तार से जीरोधा के बारे में जानकारी लेते हैं।
जेरोधा क्या है ( What is Zerodha )
Zerodha एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है, जो ग्राहकों को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए सुविधा देने का काम करती है।
Zerodha शब्द दो शब्दो से तयार हुआ है। पहला शब्द Zero यानी की शून्य होता है और दूसरा शब्द Rodh यानी की रुकावट होता है। Zerodha कंपनी के नाम मतलब जीरो रुकावट वाली कंपनी होता है।
फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। Zerodha NSC, BSC, MCX-SX और MCX की सदस्य है। इसीलिए यह कंपनी स्टिकब्रोकर होने के साथ कमोडिटी ट्रेडिंग, करेंसी ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, एस और आदि प्रकार के बॉन्ड की फाइनेंशियल सुविधा देने का काम करती है।
2024 में यह कंपनी 72,23,525 एक्टिव क्लाइंट्स के साथ भारत की सबसे बड़ी दूसरी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है।
Zerodha कंपनी का इतिहास
दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई है। इस कंपनी के फाउंडर नितिन कामत और निखिल कामत यह दोनों भाई है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर कर्नाटक बैंगलोर में स्थित है। उसी के साथ कंपनी के अनेक शहरों में ऑफिस है।
2010 में स्थापना होने के बाद 2019 तक यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनी बन गई थी।
कंपनी के पास जो क्लाइंट थे उनके अकाउंट से लगभग के स्टॉक एक्सचेंज के पूरे वॉल्यूम का 2% वॉल्यूम ट्रेड हो रहा था।
2020 में में इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 1 बिलीयन डॉलर हो चुका था। इस कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू 700 रुपए है।
Zerodha के संस्थापक और चेयरपर्सन
दोस्तों इस कंपनी के संस्थापक नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत है। लेकिन इस कंपनी के सीईओ नितिन कामत है। उनके भाई निखिल कामों को फाउंडर के साथ CFO है।
बाकी के चेयरपर्सन कैलाश नाध ( CTO ), Venu Madhav (Coo), Hanan Delvi (CCO), सीमा पाटील ( डायरेक्टर), कार्तिक रंगप्पा ( चीफ ऑफ़ एजुकेशन), Austin Prakesh ( डायरेक्टर स्ट्रेटजी) है।
Kailash Nadh जी ने कोडिंग के असर जीरोधा app तैयार करें जिसे मार्केट में कोई कंपीटीटर पछाड़ नहीं सकता था। 2 साल में 30 लोगों की टीम ने मिलकर zerodha का kite नाम का एप्लीकेशन तैयार किया ।
Zerodha के चार्जेस कितने होते है
दोस्तों जेरोधा कंपनी स्थापन होने के बाद सबसे पहले कम ब्रोकरेज लेना शुरू किया था। इसी कारण से यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट जुटा सके और तेजी से ग्रो हुई है।
सके इस कंपनी के ब्रोकरेज चार्ज नीचे दिए गए हैं।
यह कंपनी इक्विटी और कमोडिटी और बाकी सभी सर्विस देते समय लगभग मार्केट में एक समान ही चार्जेस लगती है।
इक्विटी ट्रेडिंग करते समय डिलीवरी ट्रेडिंग में जेरोध कोई भी प्रकार का चार्ज नहीं लगते हैं। लेकिन जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तब उसमें 0.03% या फिर 20 रुपए प्रति ऑर्डर इन दोनों में से एक जो कम है वह चार्ज लगाया जाता है। फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में भी इक्विटी इंट्राडे जैसे ही चार्ज होते हैं।
कमोडिटी मार्केट और करेंसी मार्केट में में भी लगभग इसी प्रकार के चार्ज लगाए जाते हैं।
Zerodha account opening charges
दोस्तों बाकी प्लेटफार्म की तरह जीरोधा अकाउंट ओपन करते समय ग्राहकों को रेफरल पैसे नही दिया है। उल्टा जीरोधा अकाउंट ओपन करते समय ग्राहकों से fee लेता है।
इक्विटी ट्रेडिंग करने के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए जेरोधा 200 रुपए चार्ज लगता है। वहीं अगर आपको ऑफलाइन अकाउंट खोलना है तो ₹400 चार्ज लगाया जाता है।
इक्विटी ट्रेडिंग करने के लिए एनआरआई सिटीजंस को ₹500 चार्ज लगाए जाते हैं, और पार्टनरशिप, कॉरपोरेट अकाउंट के लिए भी 500 रुपए लगाए जाते हैं।
कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ₹300 40 दिए जाते हैं। ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए ₹600 चार्ज लिया जाता है।
एनआरआई सिटीजंस को कमोडिटी अकाउंट सर्विसेज अवेलेबल नहीं है। पार्टनरशिप और कॉरपोरेट कमोडिटी अकाउंट खोलने के लिए ₹800 चार्ज लगाए जाते हैं।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी चार्ज यह लेख लिखते समय के है।
Zerodha की विशेषता
1) जीरोधा की पहली विशेषता यह है कि यह सिर्फ ट्रांजैक्शन के ऊपर चार्ज लगता है। इसके स्थापना होने से पहले स्टॉक ब्रोकर कंपनियां परसेंटेज पर चार्ज लिया करती थी। लेकिन जीरोधा मार्केट में आने के बाद इन कंपनियों को अपने चार्ज कम करने पड़े।
2) आज के समय में जीरोधा हर एक ट्रांजैक्शन पर ₹20 चार्ज लगता है।
3) Zerodha एक ट्रांसपेरेंट स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। क्योंकि यह कंपनी अपनी प्योर स्टॉक ब्रोकिंग चार्ज को कैलकुलेट करने के लिए “जीरोधा कैलकुलेटर” प्रोवाइड करती हैं।
4) यह कंपनी अपने कंप्यूटर के तुलना में ज्यादा से ज्यादा अपडेट वर्जन, और अपडेटेड सुविधा अपने ग्राहकों को देने की कोशिश करते रहती है।
Zerodha की कमिया
दोस्तों इस दुनिया में कोई भी प्लेटफार्म परफेक्ट नहीं, हर एक प्लेटफार्म में कोई ना कोई कमियां या फिर टेक्नोलॉजी एडवांस के कारण कभी ना कभी कोई दिक्कत जरूर आ जाती है।
1) जब शेयर बाजार में बहुत मात्रा में वोलैटिलिटी होती है, तब कुछ यूजर्स को जीरोधा का काइट प्लेटफार्म उसे करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
2) टेक्निकल इशू के कारण नवंबर 2020 में कई यूजर्स में यहां प्लेटफार्म उपयोग करने में दिक्कत आ रही है ऐसे रिपोर्ट किया था।
3) बाद में इस कंपनी नहीं यह टेक्निकल इशू दूर करने की कोशिश की थी, और ऑफिशल स्टेटमेंट देकर यह बात एडमिट की थी।
4) हाल ही में 2024 में भी बाकी स्टॉक ब्रोकर app के साथ zerodha को इस्तेमाल करते समय टेक्निकल इश्यू तैयार हुआ था।
FAQ
1) क्या Zerodha कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है?
Zerodha कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं है।
2) क्या Zerodha कंपनी सेबी रजिस्टर्ड है?
जी हां जीरोधा कंपनी एक सेबी रजिस्टर्ड कंपनी है।
3) क्या Zerodha कंपनी में डीमैट अकाउंट ओपन करना सुरक्षित है?
जी हां जीरोधा कंपनी में डीमैट अकाउंट ओपन करना सुरक्षित है। क्योंकि इस कंपनी में लगभग 70 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खाता खोला है और यह कंपनी मार्केट में अच्छी सर्विस दे रही है।
Conclusion
दोस्तों जिन लोगों को शेयर बाजार में निवेश है वह स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के नाम अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन जिन लोगों को शेयर बाजार में इंटरेस्ट नहीं है, उनके लिए इस लेख में ऊपर Zerodha kya hai यह बताने की कोशिश की गई है।
अगर आपको शेयर बाजार में इंटरेस्ट है और आप शेयर बाजार फ्री में सीखना चाहते हैं। तो आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के सभी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप उसे नीचे पूछ सकते हैं।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.