Jio Financial Services Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

दोस्तों इस लेख में हम Jio financial services share price target 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। इसी के साथ यह कंपनी वर्तमान समय में किस तरह वित्तीय प्रदर्शन कर रही है यह भी जानेंगे।

इस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के पश्चात हमने आपके लिए यह टारगेट की संभावनाएं निकली है। इस लेख में हम Jio financial services share price target 2025 से लेकर 2050 तक अनुमान लगाने की कोशिश की है। यह कंपनी रिलायंस कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी है। इस लेख में हम कंपनी की ग्रोथ, मार्केट वैल्यू और कंपनी की भविष्य की रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Jio financial services का परिचय

दोस्तों जियो फाइनेंशियल सर्विस यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक कंपनी है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में इसका नाम बदलकर जिओ फाइनेंस सर्विस लिमिटेड रखा है। इस कंपनी की स्थापना मूल रूप से 1999 में हुई है। जब इस कंपनी की स्थापना हुई थी तब इसे JFSL नाम से जाना जाता था। यह कंपनी वित्तीय क्षेत्र में काम करती है। वित्तीय क्षेत्र में जिओ फाइनेंस लिमिटेड, जिओ इंश्योरेंस ब्रोकरिंग लिमिटेड, जिओ पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड इस तरह सहायक कंपनियों के माध्यम से संचालन करती है।

Jio financial services share का वर्तमान प्रदर्शन

दोस्तों यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड है। कंपनी का हेडक्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। यह कंपनी प्रमुखता लोगों को लोन देने का काम करती है, उसी के साथ यह कंपनी वित्तीय क्षेत्र में सलाह देती है, बैंकिंग क्षेत्र, इंश्योरेंस क्षेत्र, डिजिटल बैंकिंग और म्युचुअल फंड अधिक क्षेत्र में यह कंपनी काम करती है।

Jio financial services share price 

दोस्तों वर्तमान समय में यह लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर 345 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी का नाम बदलने के पश्चात अब तक इतिहास में इस कंपनी का शेयर प्राइस 26 अप्रैल 2024 को सबसे ज्यादा 381 रुपय पर ट्रेड कर रहा था। (यानी कि यह इसका अब तक का हाई प्राइस है।)

Jio Financial Services Share Price

इस कंपनी का मार्केट कैप 218807 करोड रुपए है।

Jio financial services के महत्वपूर्ण अनुपात

Jio financial services share price Target 2025 जानने से पहले हमें इन अनुपातों को जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे हमें कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन का पता चलता है।

1) दोस्तों इस कंपनी का PE ratio 136 है।

2) कंपनी की बुक वैल्यू 219 रुपए है और फेस वैल्यू ₹10 है।

3) कंपनी का रोक ROCE अनुपात 1.55% है और ROE अनुपात 1.27% है।

4) यह कंपनी अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।

Jio financial services LTD का वार्षिक प्रदर्शन

इस कंपनी ने करंट वित्तीय साल में किस तरह प्रदर्शन किया है इसे जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि कंपनी के वार्षिक प्रदर्शन से हम भविष्य में यह कंपनी किस तरह प्रदर्शन कर सकती है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

नीचे कंपनी की बैलेंस शीट दी है , जिससे आपको कंपनी पर किस तरह की लायबिलिटी है और कंपनी के पास कितने असेट्स है, यह समझने में आसानी होगी।

Taparia Tools Share Price Target 2025 (Balance sheet)

Jio financial services EPS और नेट प्रॉफिट 

Jio Financial Services Net Profit 

जून 2023 में कंपनी ने 332 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया था। धीरे-धीरे कंपनी के प्रॉफिट में ग्रोथ होकर सितंबर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट डबल दिखाई दिया था। सितंबर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 668 करोड़ होता था। लेकिन बाद में यह प्रॉफिट गिरकर दिसंबर 2023 में 294 करोड रुपए हो गया है। और मार्च 2024 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 311 करोड रुपए है।

Jio financial services EPS

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी का EPS भी जरूर जान लेना चाहिए। जो फाइनेंशियल सर्विस का EPS नीचे दिया गया है।

EPS सितंबर 2023 = 1.05

EPS दिसंबर 2023 = 0.46

EPS मार्च 2024 = 0.49

Jio financial services share price target 2025 

वित्तीय विश्लेषकों के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विस यह कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, पढ़ाई के लिए लगने वाला लोन आदि तरह की फाइनेंसियल सर्विस देते हुए अपना प्रॉफिट विविध सेक्टर में बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसीलिए Jio financial services share price target 2025 इस तरह हो सकता है।

First Target – 420 Rs

Second Target – 460 Rs

Third Target – 510 Rs

फिलहाल इस कंपनी की ग्रोथ कम दिखाई दे रही है क्योंकि हाल ही में यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाहर निकाल कर दूसरा नाम दिया गया। लेकिन भविष्य में यह कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Jio financial services share price target 2026

यह कंपनी पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, क्रेडिट  फैसेलिटीज अधिक तरह की सर्विस देती है। मार्च 2022 में इस कंपनी के टोटल ऐसेट वैल्यू 2100 करोड रुपए थी जो मार्च 2023 में लगभग 2400 करोड़ से ऊपर चली गई है। इससे यह कंपनी भविष्य में और तेजी से अपने वैल्यू बढ़ा सकती है यह समझ में आता है।

First Target – 560 Rs

Second Target – 620 Rs

Third Target – 690 Rs

अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार करती है तो ऊपर दिया हुआ टारगेट हिट होकर और ऊपर जा सकता है। जिससे निवेशकों को और फायदा हो सकता है। लेकिन अगर यह कंपनी किसी कारणवश अपनी फाइनेंशियल स्थिति बिगड़ लेती है, तो ऊपर दिया हुआ टारगेट कम भी हो सकता है।

Jio financial services share price target 2027

यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक कंपनी है, इसीलिए इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग पेटर्न अच्छा है। इसी के साथ इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। अगर कंपनी ने इसी तरह से अपनी प्रमोटर होल्डिंग को बनाए रखा तो यह कंपनी भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसीलिए Jio financial services share price target 2027 में ऐसा हो सकता है।

First Target – 740 Rs

Second Target – 790 Rs

Third Target – 850 Rs

इस कंपनी की कैश फ्लो अमाउंट अच्छी है। मार्च 2023 में कंपनी के पास 63 करोड़ का कैश फ्लो था और 2024 में 11 करोड़ है। इस कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति में और कंट्रोल रखा तो यह कंपनी ऊपर दिए गए टारगेट से भी ज्यादा रिटर्न दे सकती है।

यह जरूर पढ़े : Taparia Tools Share Price Target 2025

Jio financial services share price target 2030

इस कंपनी ने अपना कर्जा बहुत कम किया है। इसीलिए वर्तमान समय में इस कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है। और यह कंपनी अपनी निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है। अगर इसी तरह कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल स्थिति को बरकरार रखा तो आने वाले 5 सालों के बाद Jio financial services share price target 2030 तक यह हो सकता है।

First Target – 1320 Rs

Second Target – 1390 Rs

Third Target – 1450 Rs

यह कंपनी मुकेश अंबानी की कंपनी होने के कारण लोग इस कंपनी पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इसी भरोसे का फायदा इस कंपनी को भविष्य में ग्रोथ के लिए हो सकता है। क्योंकि अगर इस कंपनी ने भविष्य में थोड़ा बहुत खराब प्रदर्शन भी किया तो कंपनी के मालिक इसे सुधारने के लिए अपनी बाकी कंपनियों का सहारा ले सकते हैं। इसीलिए जो लोग इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं वह निवेश करते समय इस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस निवेश कर सकते हैं।

Jio financial services share price target 2040

दोस्तों Jio financial services share price target 2040 तक यह कंपनी किस तरह प्रदर्शन कर सकती है, यह बताना बहुत मुश्किल है। क्योंकि यह अवधि बहुत बड़ा है। लेकिन अब तक जिस तरह इस कंपनी ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए। हम 2040 तक का अंदाजा लगा सकते हैं।

First Target – 4320 Rs

Second Target – 5190 Rs

Third Target – 5860 Rs

दोस्तों भविष्य में यह कंपनी और ज्यादा ग्रोथ पाने के लिए बहुत सारी रणनीतियों का सहारा लेने वाली है। अगर इस कंपनी ने भारत की ग्रोथ के साथ सरकारी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए वित्तीय क्षेत्र में सर्विसेस दी तो यह कंपनी भारत की एक जाने-माने कंपनी हो सकती है। जो भारत के टॉप फाइनेंशियल कंपनियों में से एक हो सकती है।

Jio financial services share price target 2050

दोस्तों Jio financial services share price target 2050 में बहुत ज्यादा हो सकता है। जिसे बताना मुश्किल है, लेकिन जियो फाइनेंशियल सर्विस कंपनी की वित्तीय स्थिति को नजर में रखते हुए 2050 का टारगेट भी प्रेडिक्ट करने की कोशिश की है।

First Target – 10550 Rs

Second Target – 12640 Rs

Third Target – 14230 Rs

अगर समय के अनुसार भारत के ग्रोथ और तेजी से हुई तो इस कंपनी की ग्रोथ भी बहुत तेजी से हो सकती है। और ऊपर दिया हुआ टारगेट आसानी से हिट हो सकता है। भविष्य में यह कंपनी AI के साथ काम करती हुई भी दिखाई दे सकती है। जिससे यह कंपनी अपनी एम्पलाई पावर कम से कम रखने में सफल हो सकती है और तेजी से आगे बढ़ सकती है।

यह जरूर पढ़े : Unitech share price target 2025

Jio financial services LTD कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट

दोस्तों इस कंपनी का नामकरण करने के बाद यह पहले ही रिजल्ट है। इस रिजल्ट को देख कर आपको यहां कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकती है इसका अंदाजा हो सकता है। इसलिए इस क्वार्टरली रिजल्ट को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

मार्च 2024 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 416. 3 करोड रुपए है।

इस कंपनी का मार्च 2024 का नेट इनकम 310. 63 करोड रुपए है। जिसे हमने ऊपर भी बताया है।

कंपनी का डाइल्यूटेड EPS 0.49 है।

कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 74.62% है।

ऊपर दिए गए जानकारी के मदद से आप इस कंपनी के रिटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं।

Jio financial services Ltd का और विस्तार से एनालिसिस करने के लिए jfs.in यह वेबसाईट देखे।

Jio financial services LTD कंपनी के शेरहोल्डर्स

दोस्तों भविष्य में Jio financial services share price target क्या हो सकते हैं यह जानने के पश्चात आपको इस कंपनी में किस तरह के शेरहोल्डर्स है यह भी जानना जरूरी है। जिससे आपको अंदाजा होगा कि आपकी इन्वेस्टमेंट किन लोगों के हाथों में है जो सुरक्षित है या नहीं।

प्रमोटर्स होल्डिंग

सितंबर 2023 में प्रमोटर के पास 46.77% होल्डिंग थी थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 47.12% हो गई है। प्रमोटर्स कंपनी के संस्थापक होते हैं, जिन्होंने कंपनी को शुरू किया होता है।

FII होल्डिंग 

सितंबर 2023 में FII के पास 21.58% होल्डिंग थी जो मार्च 2024 में घटकर 19.45% हो गई है। FII का मतलब फॉरेन इन्वेस्टर होता है।

DII होल्डिंग 

सितंबर 2023 में DII के पास 13. 64% होल्डिंग थी जो घटकर 12. 50% हो गई है।

गवर्नमेंट होल्डिंग

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज में गवर्नमेंट की फोल्डिंग सितंबर 2023 में 0. 13% थी, जो बढ़कर 0. 14% हो गई है।

पब्लिक होल्डिंग

इस कंपनी में सितंबर 2023 में पब्लिक की होल्डिंग 17. 86% थी जो बढ़कर मार्च 2024 में 20.77% हो गई है।

टोटल शेयर होल्डर

दोस्तों 2023 में किस कंपनी के टोटल शेयर होल्डर 3983144 थे, जो 2024 में बढ़कर 43,99,041 हो गए है।

Jio financial services LTD कंपनी की कंपीटीटर्स

1) बजाज फाइनेंस

भारत में फाइनेंशियल क्षेत्र में यह एक जानी-मानी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4,14,647 करोड रुपए है। जो अपनी निवेशकों को 0.54% का डिविडेंड भी देती है। जिसका PE अनुपात 28.93 है।

2) बजाज फिनसेर्व

यह भी एक बजाज की ही एक फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है। जो इंश्योरेंस देने का काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख 43000 करोड रुपए के आसपास है। और कंपनी का PE 29.9 है।

3) श्रीराम फाइनेंस

यह भी एक जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज का कंपीटीटर है जिसका मार्केट 88,442 करोड रुपए है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 1.49% का डिविडेंड देती है।

4) HDFC AMC

यह एक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो फंड मैनेजमेंट की सर्विस देती है। इस कंपनी का मार्केट क्या 82,930 करोड रुपए है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 1.24% का डिविडेंड देती है।

Jio Financial Services Advantage And Disadvantage 

दोस्तों हर एक सिक्के के दो पहले होते हैं उसी प्रकार से जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश करने की भी दो पहले है। जिसे आपको Jio financial services share price target जानने के बाद जरूर समझना चाहिए।

जिओ फाइनेंशियल सर्विस के लाभ

1) इस कंपनी के ऊपर फिलहाल कोई कर्ज नहीं है, इसीलिए अगर यह कंपनी इसी तरह बिना कर्ज के आगे बढ़ती है तो अच्छे रिटर्न दे सकती है।

2) इस कंपनी की बुक वैल्यू पिछले दो वर्ष में बड़ी है, जो कंपनी के ग्रोथ के लिए अच्छी बात है।

3) यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक दूसरी कंपनी है इसीलिए यह इस कंपनी का एक बहुत बड़ा एडवांटेज है।

जिओ फाइनेंशियल सर्विस के नुकसान

1) वर्तमान स्थिति में इस कंपनी ने इक्विटी पर अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं इसीलिए इस कंपनी के ग्रोथ पर बुरा असर दिख रहा है।

2) अगर कंपनी ने अपने फाइनेंशियल स्थिति में और सुधार नहीं किया तो यह कंपनी तेजी के साथ आगे बढ़ नहीं पाएगी।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1) Jio financial services share price target 2025 में क्या है?
जिओ फाइनेंशियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025 में 420 रुपए से लेकर 510 रुपए तक हो सकता है।

2) Jio financial services share price target 2026 में क्या है?
जिओ फाइनेंशियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2026 में 560 रुपए से लेकर 690 हो सकता है।

3) Jio financial services share price target 2027 में क्या हो सकता है?
जियो फाइनेंशियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2027 में 710 रुपए से लेकर 850 रुपए हो सकता है।

4) Jio financial services share price target 2030 में क्या हो सकता है?
जियो फाइनेंशियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2030 में 1320 रुपए से लेकर 1450 रुपए हो सकता है।

5) Jio financial services share price target 2040 में क्या हो सकता है?
जियो फाइनेंशियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2040 में 4320 रुपए से लेकर 5860 रुपए हो सकता है।

6) Jio financial services share का शेयर खरीदना अच्छा निवेश है?
जी हां, अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार करें तो यह कंपनी और तेजी से आगे बढ़ सकती है, जिससे निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए फायदा हो सकता है।

सारांश

दोस्तों हम पिछले कई सालों से शेयर बाजार में निवेश करते हैं। हमारे अनुभव का निकट हमने इस लेख में देने की कोशिश की है। Jio financial services share price target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है यह बताने की कोशिश की है। इसी के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति पर विस्तार से बताया है। आप इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखकर और हमारे इस लेखक के टारगेट को नजर में रखते हुए खुद निवेश करते समय टारगेट लगा सकते हैं।

यह लेख आपको सर्विस शेयर प्राइस की भविष्य की संभावनाओं को दिखाने की कोशिश है। जिसे पढ़ कर आप अपना रिव्यू नीचे लिख सकते हैं। और हमारे साथ शेयर बाजार सीखने के लिए हमारे वेबसाइट को और बाकी सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो कर सकते हैं।

Disclaimer 

दोस्तों हम सेबी रजिस्टर एडवाइजर नहीं है। यह लेख पढ़ने के बाद आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें। निवेश करने से पहले हो सके तो एक बार अपने वित्तीय सलाहकार सलाह जरूर ले। आपके विद्या हनी को यह प्लेटफॉर्म जवाबदारी नहीं है क्योंकि दिए गई जानकारी ट्रेनिंग और एजुकेशनल परपज से दी गई है।

Contents

1 thought on “Jio Financial Services Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050