दोस्तों अगर आप Avanti Feeds share price target भविष्य में क्या हो सकता है यह जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं। हम इस लेख में अवंती फीड्स कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति क्या है? इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में कैसा प्रदर्शन किया है? कंपनी के महत्वपूर्ण अनुपातों के साथ हम फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके हमने आपको कंपनी के भविष्य की संभावनाएं बताने की कोशिश की है।
यह लेख पढ़ने के बाद इस लेख में दिए गए जानकारी से आप खुद भी आसानी से कंपनी का एनालिसिस कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Avanti Feeds share price target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है।
अवंती फीड्स लिमिटेड क्या है ( What is Avanti Feeds Ltd )
दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1993 में हुई है। यह कंपनी झींगे का चारा बनाने का काम करती है। यह कंपनी झींगा चार निर्यात भी करती है।
इस कंपनी के उत्पादन को भारत के साथ बांग्लादेश, श्रीलंका इन देशों में भी बेचा जाता है। यह कंपनी अमेरिका, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों को अपना उत्पादन निर्यात करती है। यह कंपनी भविष्य में अपना उत्पादन बढ़ाकर अन्य देशों में निर्यात करने की कोशिश कर रही है।
दोस्तों अगर आपको कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना आता है तो आप कंपनी के भविष्य को आसानी से भांप सकते हैं। इस कंपनी ने मार्च 2024 में 1.28KCr का रेवेन्यू किया है, पिछले साल से 17.43% से ज्यादा है। कंपनी का नेट इनकम 104 करोड रुपए से ज्यादा है जो पिछले साल से 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा हुआ देख रहा है। यह कंपनी लगभग कर्ज से मुक्त है। अगर कंपनी भविष्य में भी इसी तरह से वित्तीय प्रदर्शन करती है, तो Avanti Feeds share price target 2025 से 2050 तक इस तरह हो सकते हैं।
कंपनी का पिछले साल का कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 6% है। कंपनी का पिछले साल का प्रॉफिट ग्रोथ 33% है। यह कंपनी अपनी निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड दे रही है। कंपनी के वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह कंपनी भविष्य में भी इसी तरह के रिटर्न दे सकती है। इसीलिए Avanti Feeds share price target 2025 इस तरह हो सकता है।
First Target – 690 Rs
Second Target – 720 Rs
Third Target – 745 Rs
दोस्तों लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले 5 सालों में सेल्स ग्रोथ कम दिखाई है। कंपनी की पिछले 5 सालों के सेल्स ग्रोथ सिर्फ 9.01% है। अगर कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को 2024 की तरह रख पाती है तो ऊपर दिए हुए टारगेट आसानी से हिट हो सकते हैं।
दोस्तों कंपनी के EPS की बात की जाए तो 2023 में यह 20.45 था जो बढ़कर 2024 में 26.21 हो गया है। कंपनी के पास मार्च 2024 में लगभग 3000 करोड़ की लायबिलिटी है। कंपनी ने अपनी लायबिलिटी और टोटल असेट्स को बैलेंस करके रखा है। कंपनी ने 2024 में 5369 करोड़ का सेल्स की है। अगर यह कंपनी इसी तरह भविष्य में और ग्रोथ करते रही तो Avanti Feeds share price target 2026 इस तरह हो सकता है।
First Target – 790 Rs
Second Target – 810 Rs
Third Target – 825 Rs
दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले कुछ सालों में खराब सेल्स ग्रोथ दिखाई है। कंपनी की पिछले 5 साल की सेल्स ग्रोथ 9.01 % है। जो थोड़ी चिंताजनक है। इसीलिए अगर कंपनी 2024 की तरह रिटर्न दे पाती है तो 2026 में अवंती फूड्स शेयर प्राइस टारगेट 790 रुपए से लेकर 825 रुपए तक हो सकता है।
दोस्तों इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 2013 में सिर्फ 44 करोड़ था। जो हर साल बढ़ाते हुए 2024 में 394 करोड रुपए हो गया है। इसी के साथ कंपनी हर साल अपने निवेशकों को डिविडेंड में बढ़ोतरी दे रही है। लेकिन 2023 की तुलना में 2024 में कंपनी ने डिविडेंड कम दिया है। अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को और अच्छा बनाए तो Avanti Feeds share price target 2027 इस तरह हो सकता है।
First Target – 845 Rs
Second Target – 886 Rs
Third Target – 908 Rs
दोस्तों आपको कंपनी के इक्विटी रिटर्न पर ध्यान देना चाहिए। कंपनी के पिछले 3 साल के इक्विटी रिटर्न 13. 9% है। अगर कंपनी भविष्य में भी इसी तरह से इक्विटी पर रिटर्न देती रही तो Avanti Feeds share price target 2027 में 845 से लेकर 910 रुपए तक हो सकते हैं।
यह कंपनी अपने प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहती है। उसी के साथ कंपनी अपने सीरीज को बढ़ाकर दुगना करना चाहती है। कंपनी जिन देशों में अपना प्रोडक्शन सप्लाई कर रही है उनसे अधिक देशों में प्रोडक्शन सप्लाई करने की सोच रही है। अगर कंपनी की यह रणनीतियां अच्छी तरह से सफल हो जाती है। तो Avanti Feeds share price target 2030 कुछ इस तरह हो सकता है।
First Target – 1005 Rs
Second Target – 1034 Rs
Third Target – 1053 Rs
दोस्तों अगर भारत की जीडीपी इसी तरह से आगे बढ़ती रही। तो भारत अगले 5 सालों में फूड सेक्टर में सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन सकता है। अगर इस कंपनी ने भारत की ग्रोथ के इकोनॉमी के साथ ग्रोथ की तो Avanti Feeds share price target 2030 में ₹1000 से 1053 हो सकता है।
अगर भविष्य में यह कंपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति और सुधरता है, तो यह कंपनी और तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है। 2040 में कंपनी की सभी रणनीतियां अच्छे से सफल हो जाती है, तो कंपनी अपना सेल्स वर्तमान स्थिति से चार गुना तक बढ़ा सकती है। इसी के साथ कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसीलिए Avanti Feeds share price target 2040 में कुछ इस तरह हो सकता है।
First Target – 2108 Rs
Second Target – 2150 Rs
Third Target – 2189 Rs
दोस्तों इस कंपनी के वर्किंग कैपिटल में बढ़ोतरी दिखाई दी है। ऐसे ध्यान में रखते हुए अगर कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण किया तो 2040 में Avanti Feeds share price target 2108 रुपए से लेकर 2190 रुपए तक हो सकता है।
दोस्तों 2050 तक भारत जागतिक महासत्ता हो सकता है। भारत के साथ भारत की कंपनियां भी अपना प्रोडक्शन पूरे जगत में पहुंचा कर ग्लोबली सबसे बड़ी कंपनियां बन सकती है। अगर अवंती फीड्स भारत की ग्रोथ के साथ खुद की ग्रोथ कर पाई तो Avanti Feeds share price target 2050 में ऐसा हो सकता है।
First Target – 4350 Rs
Second Target – 4580 Rs
Third Target – 4745 Rs
भारत जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस तेजी से भारत की कंपनियां भी 2050 में आगे बढ़ सकती है। आवंती फूड्स कंपनी ने अपने सेल्स को और बढ़ाने की कोशिश की और अपने प्रोडक्शन पर काम किया तो भविष्य में Avanti Feeds share price target 2050 में 4350 रुपए से लेकर 4745 रुपए हो सकता है।
Avanti Feeds Ltd Current Financial Overview
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसे कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को जानना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए ऊपर दिए हुए टारगेट को देखने के बाद निवेश करने से पहले आपको कंपनी के इस फाइनेंशियल अनुपात को जरुर देखना चाहिए।
- इस कंपनी का मार्केट का 8100 करोड रुपए है।
- कंपनी की फेस वैल्यू ₹1 है, और कंपनी की बुक वैल्यू 174 रुपए है।
- इस कंपनी का ROCE 21.2% है और ROE 16% है।
- यह कंपनी अपने निवेशकों को 1.05% का डिविडेंड देती है।
- इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का हाई 647 रुपए है।
- और कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का लो 383 रुपए है।
कंपनी की और जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को देखे।
कंपनी के वित्तीय जानकारी का एनालिसिस करने के लिए आपने जो दिए गए बैलेंस शीट का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े : Heritage Foods share price target
अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी के कंपीटीटर्स
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसे कंपनी की कंपीटीटर कौन है यह जानना भी महत्वपूर्ण होता है। हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं, वह कंपनी का कंपीटीटर अगर तगड़ा है तो हमें उस कंपनी भी निवेश करना चाहिए।
1) वरुण बेवरेजेस
है कंपनी का मार्केट का 212971 2000 करोड रुपए है। यह कंपनी हर साल अपने निवेशकों को 0.15 % डिविडेंड भी देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 98.41 है।
2) हटसुन एग्रो
यह कंपनी भी अवंती फीड के एक अच्छी कंपीटीटर है। इस कंपनी का मार्केट कैप 24000 करोड रुपए से अधिक है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.55 % का डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 91.11 % है।
3) बीकाजी फूड्स
है कंपनी का मार्केट का पाठ 18000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.14% का डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 67.37% है।
यह भी जरूर पढ़े : Laurus Labs Share Price Target
अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर होल्डर्स
निवेश करते समय हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं, वह कंपनी कौन चला रहा है, और उसके शेरहोल्डर्स कौन है यह जानना जरूरी होता है। इसीलिए इस कंपनी के निवेशकों की लिस्ट नीचे दिए हैं।
प्रमोटर्स शेयर होल्डिंग
दोस्तों 2021 से 2024 तक प्रमोटर की शेयर होल्डिंग थोड़ी घटती जा रही है। 2023 में कंपनी में शेयर होल्डिंग 43.28% थी जो घटकर 2024 में 43.25% हो गई है।
FIIs
इसका मतलब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स होता है। यह होल्डिंग पिछले कुछ सालों से कम-ज्यादा होती हुई दिखाई दे रही है। 2024 में यह होल्डिंग 14. 11% हो गई है।
DIIs
इसका मतलब डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टमेंट होता है। यह होल्डिंग पिछले 3 सालों से घटती हुई दिखाई दे रही है। 2024 में यह होल्डिंग 7. 47% हो गई है।
सरकार की होल्डिंग
दोस्तों पिछले 5 सालों से सरकार की होल्डिंग जैसी थी वैसी ही है। 2024 में सरकार की शेयर होल्डिंग 2. 72% है।
पब्लिक शेयर होल्डिंग
पिछले 5 सालों में पब्लिक शेयर होल्डिंग कम-ज्यादा होती हुई दिखाई दे रही है। 2024 में सरकार की शेयर होल्डिंग 32.44% है।
टोटल शेरहोल्डर्स
मार्च 2024 तक किस कंपनी के टोटल शेरहोल्डर्स 1,10,902 है।
यह भी जरूर पढ़े : Prakash Steelage Share Price Target
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Avanti Feeds share price target 2025 में क्या हो सकता है?
अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी अगर अपने वित्तीय स्थिति को अच्छा बनाए रखती है, तो 2025 में टारगेट 690 और रुपए से 750 रुपए तक हो सकता है।
2) Avanti Feeds share price target 2026 में क्या हो सकता है?
अवंती फीड्स शेयर प्राइस टारगेट 2026 में 790 रुपए से 850 रुपए तक हो सकता है।
3) Avanti Feeds share price target 2027 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार करती है, तो Avanti Feeds share price target 2027 में 845 से 910 रुपए तक हो सकता है।
4) Avanti Feeds share price target 2030 में क्या हो सकता है?
Avanti Feeds share price target 2030 में लगभग 1000 रुपए से 1050 रुपए तक हो सकता है।
5) Avanti Feeds share price target 2040 में क्या हो सकता है?
अवंती फीड्स शेयर प्राइस टारगेट 2040 में लगभग 2100 रुपए से 2200 रुपए तक हो सकता है।
6) Avanti Feeds share price target 2050 में क्या हो सकता है?
अवंती फीड्स शेयर प्राइस टारगेट 2050 में लगभग 4300 से 4800 के बीच हो सकता है।
7) क्या अवंती फीड्स कंपनी के शेयर में निवेश करना अच्छा हो सकता है?
अगर यह कंपनी 2024 की तरह भविष्य में रिटर्न देती है तो इस कंपनी में निवेश करना अच्छा हो सकता है।
सारांश
दोस्तों इस लेख में हमने Avanti Feeds share price target 2025 से लेकर 2050 तक की पूरी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह संभावनाएं देने से पहले हमने इस कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखा है। यह कंपनी भविष्य में कि तेजी से आगे बढ़ सकती है यह बताने की कोशिश इसलिए लेख में की गई है। लेकिन अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति में कोई बिगाड़ होता है तो ऊपर दिए हुए सभी टारगेट आपको रिसेट करने पड़ सकते हैं।
शेयर बाजार के संबंध इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट के बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
इस प्लेटफार्म पर पूरी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। इसीलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले। यह प्लेटफॉर्म आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 अवंती फीड्स लिमिटेड क्या है ( What is Avanti Feeds Ltd )
- 2 Avanti Feeds share price target 2025 to 2050
- 3 Avanti Feeds share price target 2025
- 4 Avanti Feeds share price target 2026
- 5 Avanti Feeds share price target 2027
- 6 Avanti Feeds share price target 2030
- 7 Avanti Feeds share price target 2040
- 8 Avanti Feeds share price target 2050
- 9 Avanti Feeds Ltd Current Financial Overview
- 10 अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी के कंपीटीटर्स
- 11 अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर होल्डर्स
- 12 प्रमोटर्स शेयर होल्डिंग
- 13 FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- 14 सारांश
- 15 डिस्क्लेमर
2 thoughts on “Avanti Feeds share price target 2025 , 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”