Candlestick Pattern In Hindi Full Detail (सभी कैंडलस्टिक पैटर्न हिंदी में)

दोस्तों हर एक ट्रेडर को शेयर मार्केट में शुरुआत करने के बाद कैंडलेस्टिक के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी होता है। और जो लोग पुराने हैं उन्हें कैंडलेस्टिक के बारे में पूरी जानकारी होती है। इस कारण से वह लोग शेयर मार्केट में पैसा कमा पाते हैं। जो व्यक्ति शेयर बाजार में नया है उनके लिए इस आर्टिकल में कैंडलेस्टिक पेटर्न, उनके प्रकार, और कैंडलेस्टिक पेटर्न का शेयर मार्केट में होने वाला महत्व यह विस्तार से बताया गया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद फिर से candlestick pattern in hindi यह दोबारा टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए candlestick pattern के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1 – कैंडलेस्टिक क्या है ( What is candlestick? )

candlestick pattern in hindi (कैंडलेस्टिक क्या है)

शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करते समय होने वाले उतार या चढ़ाव दर्शाने का एक टूल  कैंडलेस्टिक  होती है। कैंडलेस्टिक चैटिंग की खोज जापान में हुई थी। बाकी चार्ट की तुलना में कैंडी स्टिक चार्ट का उपयोग सबसे ज्यादा आसन है।
कैंडलेस्टिक चार्ट बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव को बहुत ही अच्छे से हमारे सामने पेश करते हैं।
इस कैंडल की खोज जापान में एक  मुनेहिसा होमा नाम के व्यक्ति द्वारा चावल के दाम को ट्रैक करने के लिए किया गया था। इस वजह से कारण से इस जापानी कैंडल भी कहा जाता है।

2 – कैंडलेस्टिक के प्रमुख तीन विभाग ( 3 Main             part of candlestick )

candlestick pattern in hindi (Three Main parts of candlestick)

A – रियल बॉडी ( Real body of candlestick )
कैंडलेस्टिक के बीच वाले हिस्से को रियल बॉडी कहते हैं। रियल बॉडी की साइज किसी भी दिन हुए उतार चढ़ाव के प्रभाव पर निर्भर होती है।

B – अपर शैडो ( Upper shadow of candlestick)
अपर शैडो रियल बॉडी के ऊपर की दिशा में तैयार होने वाली लाइन होती है । जो उस समय का ज्यादा से ज्यादा होने वाला भाव दिखाती है।

C – लोअर शैडो ( Lower shadow of candlestick)
लोअर शैडो रियल बॉडी के नीचे की तरफ तैयार होने वाली लाइन होती है। यह उस समय का सबसे कम से कम भाव दर्शाती है।

3 – OHCL इन कैंडलेस्टिक 

A – Open in Candlestick 
लास्ट वाली कैंडलेस्टिक बंद होने के बाद, जो नया कैंडलेस्टिक शुरू होता है, उसे बिंदु को नए कैंडल स्टिक का ओपन माना जाता है। लेकिन बाजार में अंतर होने पर कुछ अपवाद हो सकते हैं।

B – Close in Candlestick
नया कैंडल शुरू होने से पहले, पुराना कैंडल जीस बिंदु पर खत्म होता है, उसे बिंदु को क्लोजिंग पॉइंट ऑफ कैंडलेस्टिक कहा जाता है।

C – High of candlestick
Bullish कैंडलेस्टिक में रियल बॉडी के ऊपर जो लाइन तैयार होती है, उस लाइन के उच्चतम बिंदु को कैंडलेस्टिक का High कहा जाता है। इसका उल्टा बेयरिश कैंडल में होता है।

D – Low of candlestick
Bullish कैंडलेस्टिक में रियल बॉडी के नीचे की तरफ तैयार होने वाली  लाइन के निश्चतम बिंदु को उस कैंडलेस्टिक का low कहा जाता है। लेकिन इसका उल्टा बेयरिश कैंडल में होता है।

4 – रंग के अनुसार कैंडल के प्रकार ( Types of candle according to colour )

रंग के अनुसार सैंडल के प्रमुख दो प्रकार होते हैं।

A – बुलिश कैंडलेस्टिक ( Bullish candlestick 

इस कैंडलेस्टिक पैटर्न में बनने वाले कैंडल प्राइस को ऊपर की तरफ ले जाती हुई दिखाती है। इस कैंडलेस्टिक कारण हरा होता है। इस कैंडलेस्टिक को बायर्स लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

B – बेयरिश कैंडलेस्टिक ( Bearish candlestick )

इस  कैंडलेस्टिक पैटर्न में बनने वाले कैंडल प्राइस को नीचे की तरफ ले जाती हुई दिखाती है। इस कैंडलेस्टिक कारण लाल होता है। इस कैंडलेस्टिक को सेलर लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

5 – संख्या के अनुसार कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रकार ( Types of candlesticks pattern)

संख्या के अनुसार कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रमुख तीन प्रकार पड़ते हैं।

1 – सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Single candlestick pattern)

2 – डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Double candlestick pattern)

3 – ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Triple candlestick pattern)

इन तीनों प्रकारो को हम इस आर्टिकल में विस्तार से  जानेंगे।

6 – सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Single candlestick pattern)

सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न में केवल एक कैंडलेस्टिक जरूरी होती है। एक कैंडलेस्टिक से ही मार्केट में क्या होने वाला है इसका अंदाजा आता है। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रमुख 6 प्रकार  हैं।

1 ) मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Marubozu Candlestick Pattern )
2) हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ( hammer candlestick pattern in hindi )
3) इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ( Inverted Hammer Candlestick Pattern hindi )
4) हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न (Hanging Man Candlestick Pattern)
5) शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern)
6) डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (Doji Candlestick Pattern)

चलिए हर एक कैंडलेस्टिक पेटर्न को विस्तार से जानते हैं।

1 ) मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न

     (Marubozu Candlestick Pattern)

candlestick pattern in hindi (Marubozu Candlestick Pattern)

इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में वॉल्यूम ज्यादा होता है और शैडो ना के बराबर होती है। यहां पर हमें सिर्फ बॉडी दिखाई देती है।
कलर के अनुसार एक कैंडलेस्टिक पेटर्न के दो प्रकार  हैं।

1 – बुलीश मारूबोज़ू (Bullish Marubozu candle)

बुलीश मारूबोज़ू का हरा होता है। इस प्रकार के कैंडल का निर्माण तब होता है जब किसी कंपनी के शेयर में अचानक कोई ज्यादा डिमांड आ जाती है। इसलिए यह एक पॉजिटिव ट्रेड का संकेत होता है। ट्रेड को खरीदने वाले लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।

2 – बेयरिश मारूबोज़ू (Bearish Marubozu candle)

बेयरिश मारूबोज़ू का रंग लाल होता है। किसका निर्माण जब कंपनी के शेयर में अचानक कोई बड़ी सप्लाई आती हैं तब होता है। इस समय कंपनी का शेयर गिरने लगता है। इस प्रकार को सेलर लोग ज्यादा पसंद करते हैं। यह एक नेगेटिव संकेत देता है। लगातार बढ़ने वाले प्राइस को नीचे जाने का संकेत मिलता है।

2) हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ( Hammer Candlestick Pattern )

 

candlestick pattern in hindi ( Hammer Candlestick Pattern )

हैमर एक छोटी कैंडल है जिसकी लोअर शैडो लंबी होती है।
इस कैंडल में बॉडी के ऊपर कभी-कभी एक छोटी सी शैडो होती है, या फिर कभी-कभी शैडो नहीं भी होती।

इसका अर्थ यह होता है कि उसे दिन का भाव खुलने के बाद बड़ी गिरावट दर्शाकर फिर से रिकवर होकर ओपन भाव के नजदीक बंद होने में सफल होता है।
किस प्रकार में कैंडल के रंग को महत्व नहीं होता। लेकिन अगर हरी कैंडल यानी की तेजी की कैंडल की रचना हुई तो बहुत ही अच्छा समझा जाता है।

 हैमर कैंडल के कुछ लाभ

1 – इस पैटर्न में रिवर्सल ट्रेंड दर्शाया जाता है।
2 – नीचे जाने वाली ट्रेंड को यह ऊपर जाने वाली ट्रेंड में बदल सकता है।
3 – ज्यादातर इस ट्रेंड के नीचे देखा जाता है।

इस पैटर्न का दिखाई देना यानि की मंदी का दौर अब खत्म होने वाला है, और तेजी आरंभ होने वाली है, यह संकेत मिलता है।

3) इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

    (Inverted Hammer Candlestick Pattern)

candlestick pattern in hindi (Inverted Hammer Candlestick Pattern)

इस पैटर्न का आकार ठीक हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के उल्टा होता है, इस वजह से इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।

इन्वर्टेड हैमर एक छोटी कैंडल है जिसकी अप्पर शैडो लंबी होती है।
इस कैंडल में बॉडी के नीचे कभी-कभी एक छोटी सी शैडो होती है, या फिर कभी-कभी शैडो नहीं भी होती।

इनवर्टेड हैमर तभी दिखाई देता है जब शेयर प्राइस गिर रही होती है।
इनवर्टेड हमर कैंडल का कारण लाल या हारा कौन सा भी हो सकता है। लेकिन अगर हरा रंग हो तो यह ज्यादा अच्छा होता है।
यह कैंडल हमर के जैसा ही काम करता है।

4) हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न

    (Hanging Man Candlestick Pattern)

candlestick pattern in hindi (Hanging Man Candlestick Pattern)

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न में कैंडल का आकार हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के बराबर ही होता है। लेकिन इसमें कैंडल के बॉडी के ऊपर एक छोटी सी शैडो होती है। इस शैडो का मतलब होता है कि मार्केट अब डाउन ट्रेंड में जाने वाला है।

इस पैटर्न में तैयार होने वाली कैंडल के बाद अगर लाल रंग की अगली कैंडल तैयार हो जाए और वह कैंडल हैंगिंग मैंन कैंडल को ब्रेक कर तो इस पैटर्न को कंफर्म हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक कहा जाता है।

इस कैंडल का तैयार होना यानी कि शेयर प्राइस नीचे गिरने वाले होते है।

5) शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

    (Shooting Star Candlestick Pattern)

candlestick pattern in hindi (Shooting Star Candlestick Pattern)

यह एक रिवर्सल पैटर्न और छोटी कैंडल है, जिसमें अपर शैडो प्रमुख बॉडी की तुलना में काम से कम दुगनी लंबी होती है।

इस प्रकार में कैंडल के रंगों को अधिक महत्व नहीं होता है। लेकिन लाल यानी की मंदी की कैंडल तैयार हुई तो अधिक मजबूत संकेत मिलता है।

इस कैंडल को देखने पर ऐसा नजर आता है कि भाव खुलने के बाद अगले दिन के मजबूत ट्रेंड के अनुसार बढ़ता है, पर भाव उस दिन के उच्च स्तर को छूने में असमर्थ होता है, और बंद होने के समय कम बढ़त या गिरावट के साथ बंद होता है।

शूटिंग स्टार पेटर्न का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है। इस पैटर्न के निर्माण होने के बाद तेजी का मौसम खत्म होता है और मंदी आने के संकेत मिलते हैं।

6) डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (Doji Candlestick Pattern)

candlestick pattern in hindi (Doji Candlestick Pattern)

यदि किसी कैंडल की बॉडी ना के बराबर हो या फिर बहुत छोटी हो, तो उसे डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।
डोजी को अनिश्चितता की निशानी के रूप में जाना जाता है।
जब मार्केट में वॉल्यूम सूख गया हो तो डोजी  उस समय मजबूत संकेत देता है।

डोजी कैंडलेस्टिक प्रकार में प्रमुख पांच उपप्रकार है।

1 – लॉन्ग लेग डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Long legged Doji Candlestick pattern)

इस प्रकार में ऊपर और नीचे की तरफ दोनों दिशा में लंबी शादी होती है। जो ज्यादातर एक समान साइज की होती है। इस प्रकार के कैंडल बाजार में अधिक प्रमाण में अनिश्चितता दर्शाती है और कम कलवधि में ट्रेन रिवर्सल का संकेत देती है।

2 – ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Dragonfly Doji Candlestick pattern )

यह एक मजबूत तेजी की कैंडल है जो दर्शाती है कि अब मंदी का अंत होने वाला है और तेजी की शुरुआत होने वाली है।

3 – ग्रे स्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Gravestone Doji Candlestick pattern )

इस कैंडल से यह पता चलता है कि बाजार में मंदी आने वाली है। इस कैंडल में बॉडी और शैडो दोनों नहीं होते हैं।

4 – सैंडर्ड डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Standard Doji Candlestick pattern)

इस प्रकार में जब अपार शैडो और लोवर शैडो लगभग ना के बराबर होती है। इस प्रकार में शेयर अपने ओपन प्राइस के ऊपर तथा नीचे दोनों तरफ ट्रेड कर सकता है।

5 – 4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( 4-Price Doji Candlestick pattern)

4 प्राइस डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न में कैंडल का ओपन प्राइस, क्लोज प्राइस, हाई प्राइस तथा लो प्राइस समान होते हैं। यह कैंडल बाजार में न्यूट्रल भाव दर्शाती है।

7 – डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न

     (Double candlestick pattern)

डबल कैंडलेस्टिक प्रकार में केवल दो कैंडल को महत्व दिया जाता है। दो कैंडल से समझ में आता है की मार्केट किस दिशा में जाने वाला है। डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न में प्रमुख चार प्रकार होते हैं।

1 –  एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न

     ( Engulfing Candlestick Pattern )

यह एक ट्रेन रिवर्सल पैटर्न है। यदि मार्केट में मंदि चल रही है, तो यह पैटर्न तेजी चलता है। या फिर उसका उल्टा भी हो सकता है, यदि मार्केट में तेजी चल रही है, तो फिर यह ट्रेंड मंडी ला सकता है।

प्रमुखता इसके दो प्रकार करते हैं।

1) बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न

   ( Bullish Engulfing Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi ( Bullish Engulfing Candlestick Pattern )

जब मार्केट डाउन मार्केट में जा रहा होता है, तब यह कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड को बदलकर उसे अप ट्रेंड में बदल देता है।
पहले दिन एक छोटे लाल कैंडल की रचना होती है जो मंदि के अनुसार बनी होती है।
इसके बाद उसकी पूरी तरह से सामालेने वाली एक हरी लंबे कैंडल की रचना होती है। लंबी हरि कैंडल का अर्थ होता है कि तेजी वाले मंदि वालों पर हावी हो रहे हैं। और अब ट्रेंड में रिवर्सल लोग तैयार हो जाते हैं।

2) बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न

    ( Bearish Engulfing Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Bearish Engulfing Candlestick Pattern)

यह भी एक ट्रेन रिवर्सल पैटर्न है। यह संकेत देता है कि अब तेजी का अंत और मंदि की शुरुआत होने वाली है।
कीप कैंडलेस्टिक पेटर्न में पहले तेजी की छोटी हरि कैंडल निर्माण होती दिखती है, फिर बाद में मंदि की लाल लंबी कैंडल तैयार होती है। जो पहले कैंडल पर पूरी तरह से हावी हो जाती है।
इस लंबी लाल कैंडल का यह अर्थ है कि मजबूत ट्रेंड रिवर्सल हो रहा है।
इस  संकेत को देखकर मार्केट में सभी सेलर एक्टिव हो जाते हैं।

2 – हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Harami Candlestick Pattern)

जापानी भाषा में हरामी का मतलब प्रेग्नेंट वूमेन होता है ।
इसीलिए इस कैंडलेस्टिक प्रकार को प्रेग्नेंट हैंडल स्टिक पैटर्न भी बोलते हैं। प्रमुखता इसके दो प्रकार पढ़ते हैं।

1) बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न

   ( Bullish Harami Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Bullish Harami Candlestick Pattern)

यह एक ऐसा कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो डाउन ट्रेंड को अप ट्रेड में बदल देता है। डाउन ट्रेंड के समय जब लाल कैंडल के बाद एक हरी कैंडल बनती है जो अपनी पिछले  कैंडल को 50% से भी कम कवर कर करती है। तब इस प्रकार को बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।
बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में साफ साफ यह दिखाता है कि मार्केट पर खरीदार हावी हो चुके हैं। और अब मार्केट ऊपर जाने वाला है।

2) बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न 

  ( Bearish Harami Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Bearish Harami Candlestick Pattern)

जब मार्केट अप ट्रेंड में जा रहा होता है, तब एक हरि कैंडल के बाद एक छोटी लाल कैंडल बनती है जो पिछले लाल कैंडल को सिर्फ 50% से कम कवर  करती है, जिसके वजह से मार्केट डाउन ट्रेंड में चला जाता है, इस पैटर्न को बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।
किस प्रकार में सेलर ज्यादा एक्टिव होते हैं। इस कारण से मार्केट डाउन ट्रेंड में चला जाता है।

3 – पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न

     ( Piercing Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Piercing Candlestick Pattern)

यह एक ट्रेन रिवर्सल पैटर्न है। जो स्थापित मंदि का अंत और तेजी की शुरुआत होने का संकेत देता हैं।
इस पैटर्न में पहले एक लंबी मंदी की कैंडल तैयार होती है, और दूसरी तेजी की कैंडल तैयार होती है।
बाद में इन दोनों कैंडल के पश्चात एक बड़ी लाल कैंडल बनती है तथा इस पैटर्न के लो को ब्रेक ना करे तो ट्रेंड रिवर्स हो जाने के संकेत मिलते हैं।
इस कैंडल में खरीददार हावी होने लगते हैं। और मार्केट ऊपर जाने लगता है।

4 – डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न

     ( Dark Cloud Cover Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Dark Cloud Cover Candlestick Pattern)

इस पैटर्न को भी एक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न ही कहा जाता है। इस पैटर्न में तेजी का अंक होता है और मंदी की शुरुआत होती है।
इस प्रकार में पहले एक लंबी हरे कैंडल का निर्माण होता है, और दूसरी लाल कैंडल तैयार होती है।दूसरी लाल कैंडल का ओपन पहले कैंडल के हाय की तुलना में ऊपर होता है।

जब मार्केट में ऐसी स्थिति तैयार होती है, तब बचने के लिए तैयार रहना चाहिए। और कंफर्मेशन मिलते ही बेचना शुरू करना चाहिए।

8 – ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न

     (Triple candlestick pattern)

विच कैंडलेस्टिक प्रकार में तीन कैंडल की आवश्यकता होती है। जब तीनों कैंडल का एनालिसिस करके मार्केट की स्थिति का अंदाजा लगाया जाता है तब इस प्रकार के कैंडलेस्टिक पेटर्न तैयार होते हैं।

एक कैंडलेस्टिक प्रकार में प्रमुख चार प्रकार है।

1) मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ( Morning Star Candlestick Pattern )
2) इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ( Evening Star Candlestick Pattern )
3) तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न ( Three black white Candlestick Pattern )
4) तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न ( Three Black Crows ) 

चलिए इन प्रकारों को विस्तार से जानते हैं।

1) मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

    ( Morning Star Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi (Morning Star Candlestick Pattern)

यह एक केजी का संकेत देने वाला कैंडल प्रकार है। जब शेयर बाजार में मंदी का माहौल होता है तब चलने वाली मंदी के ट्रेंड के साथ आए हुए मंदी की कैंडल की रचना होती है।

2) इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

   ( Evening Star Candlestick Pattern )

 

Evening Star Candlestick Pattern In Hindi

यहां भी एक मार्केट में मंदी का संकेत देने वाली कैंडलेस्टिक है। इस प्रकार में प्रथम कैंडल शुरू तेजी के साथ आने वाली लंबी कैंडल होती है। इस पैटर्न को इवनिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है। इस प्रकार में पहला कैंडल हरा होता है, दूसरा कैंडल गैप अप ओपन होता है, और आखिरी वाला कैंडल लाल होता है।

3) तीन सफेद सैनिक कैंडलस्टिक पैटर्न

   ( Three white Candlestick Pattern )

candlestick pattern in hindi ( Three white Candlestick Pattern )

थ्री व्हाइट सोल्जर पैटर्न एक रिवर्सल डाउन ट्रेंड के बाद बनता है। इस पैटर्न में तीन हरि कैंडल होती है। जो मार्केट में खरीदारों  को ट्रेड खरीदने के लिए प्रोवाइड करती है।
इस पैटर्न को पहचान बहुत ही आसान होता है।

4) तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न ( Three Black Crows )

candlestick pattern in hindi ( Three Black Crows )

जब मार्केट अब ट्रेंड में जा रहा होता है, तब अचानक से तीन लाल कैंडलेस्टिक तैयार हो जाती है, वह तीनों लाल कैंडल का आकार एक जैसा होता है, जो डाउन ट्रेंड इंडिकेट करता है उसे Three Black Crows  कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है। इस प्रकार को भी पहचानना बहुत आसान होता है।

FAQ ( candlestick pattern in hindi )

1 – कैंडलेस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं?
कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन प्रकार के होते हैं, सिंगल,डबल ट्रिपल, इन तीनों प्रकारों के ऊपर प्रकार बहुत सारे हैं ।

2 – कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ने का अभ्यास कैसे करें?
शेयर बाजार में नए लोगों को कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ने के लिए , पहले सभी कैंडलेस्टिक याद करने चाहिए बाद में इन कैंडलेस्टिक का उपयोग करके चार्ट पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।

3 – कौन सी कैंडलेस्टिक खरीदने का संकेत देती है?
शेयर मार्केट में हरि केमिकल खरीदने का संकेत देती है।

4 – सबसे अच्छा कैंडलेस्टिक पेटर्न कौन सा है?
सबसे अच्छा कैंडलेस्टिक पेटर्न कौन सा है यह मार्केट के स्थिति पर निर्भर करता है।

5 – मैं कैंडलेस्टिक चार्ट कैसे पढ़ें?
कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ने के लिए सबसे पहले बेसिक थे सभी कैंडलेस्टिक को याद करने की कोशिश करें के।

6 – शेयर बाजार में कैंडी स्टिक क्या है?
शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करते समय मार्केट की स्थिति को जानने का एक टूल कैंडलेस्टिक  है।

7 – ट्रेडिंग से व्यक्ति कितना कमा सकता है ?
ट्रेडिंग से व्यक्ति सेबी के नियमों के अनुसार जितना चाहे उतना कम सकता है।

Conclusion ( candlestick pattern in hindi )

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न्स को कवर करने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में सिंगल, डबल, ट्रिपल सभी प्रकारों के ऊपर प्रकारों को विस्तार से बताने की कोशिश की है। हर एक ले कैंडलेस्टिक पेटर्न कैसे काम करता है, उसका मार्केट पर क्या असर पड़ता है इन सवालों को इसमें कवर किया है। फिर भी आपको हर एक कैंडलेस्टिक प्रकार को विस्तार से जानना है, तो हमारे वेबसाइट पर प्रत्येक कैंडलेस्टिक प्रकार का आर्टिकल विस्तार से  पढ़ने की कोशिश करें।

Contents

18 thoughts on “Candlestick Pattern In Hindi Full Detail (सभी कैंडलस्टिक पैटर्न हिंदी में)”

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050