दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स जानना जरूरी है। अगर आप हैपिएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी में निवेश करना चाहते हैं। और Happiest Minds Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है यह जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं।
हम इस लेख में हमने कंपनी के पिछले 10 सालों के वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए कंपनी के वर्तमान स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही भविष्य की सारी संभावनाएं दी है। तो चलिए विस्तार से जाते हैं कि हैपिएस्ट माइंड शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है।
Overview about Happiest Minds Technologies Limited
इस कंपनी की स्थापना 2011 में हुई है। यह कंपनी IT फील्ड में काम करती है। यह कंपनी IT फील्ड में IPs और डोमेन एक्सपर्टीज एरिया में काम करती है। यह कंपनी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बनाकर मोबाइल और क्लाउड सोशल टेक्नोलॉजी को सर्विस देती है। इसी के साथ कंपनी डिजिटल बिजनेस सर्विसेस भी देती है।
यह कंपनी 5 सालों से अच्छे इक्विटी रिटर्न दे रही है। उसी के साथ कंपनी अपने प्रॉफिट से निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। 5 सालों से कंपनी का सेल्स लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी ग्रोथ दिखाई दे रही है। पिछले 5 सालों में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी बढ़ रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Happiest Minds Share Price Target 2025 से लेकर 2050 क्या हो सकता है यह विस्तार से बताया गया है।
2020 की तुलना में 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दिखाई दी है। 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 310 करोड रुपए था जो बढ़कर 2024 में 335 करोड रुपए हो गया है। इसी के साथ पिछले 4 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों के डिविडेंड में भी बढ़ोतरी की है।
First Target – 990 Rs
Second Target – 1028 Rs
Third Target – 1056 Rs
अगर यह कंपनी 2024 की तरह 2025 में भी रिटर्न देती है। तो Happiest Minds Share Price Target 2025 में 990 रुपए से 1056 के बीच का टारगेट आसानी से हिट हो सकता है।
पिछले 5 साल में कंपनी ने कंपाउंड प्रॉपर्टी ग्रोथ 55% नहीं है। कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 22% दी है। मगर कंपनी भविष्य में भी इसी तरह ग्रोथ दिखती है तो 2026 में थी नीचे दिया हुआ टारगेट आसानी से हिट हो सकता है।
First Target – 1150 Rs
Second Target – 1195 Rs
Third Target – 1230 Rs
2023 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 34% डिविडेंड दिया था जो बड़ा कर 2024 में 35% दिया है। अगर कंपनी भविष्य में और ग्रोथ करती है तो डिविडेंड में भी बढ़ोतरी कर सकती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Happiest Minds Share Price Target 2026 में 1150 रुपए से लेकर 1230 रुपए के बीच हो सकता है।
कंपनी ने पिछले 5 सालों में 30% अधिक इक्विटी पर रिटर्न दिए हैं। कंपनी ने अपने टोटल लायबिलिटी और टोटल असेट्स को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा हुआ है। अगर इसी तरह वित्तीय स्थिति को कायम रखा तो 2027 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target – 1290 Rs
Second Target – 1350 Rs
Third Target – 1410 Rs
2024 में कंपनी का टोटल असेट्स और टोटल लायबिलिटी 2235 करोड रुपए है। टोटल लायबिलिटी और टोटल असेट्स हर साल बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Happiest Minds Share Price Target 2027 में 1290 पैसे लेकर 1410 के बीच हो सकता है।
अगर कोई निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है। तो वह कम से कम 5 साल के निवेश के बारे में सोचता है। उनके लिए यह टारगेट आवश्यक होता है। इस कंपनी की वर्तमान में की स्थिति देखते हुए 2030 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target – 1760 Rs
Second Target – 1820 Rs
Third Target – 1870 Rs
2023 की तुलना में 2024 में कंपनी के पास अच्छा खासा नेट कैश फ्लो है। यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को और मजबूत बना रही है। अगर यह स्थित 2030 में रही तो Happiest Minds Share Price Target 2030 में 1760 रुपए से लेकर 1870 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Avantel Share Price Target
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय हमें कंपनी के शेरहोल्डर्स को जरूर जानना चाहिए। इस कंपनी के प्रमोटर के शेयर होल्डिंग पिछले 5 सालों से कम होती हुई दिखाई दे रही है। जो अच्छी बात नहीं है। लेकिन एक पॉजिटिव बात ही है कि कंपनी ने अपने प्रमोटर शेयर होल्डिंग 50% से ज्यादा रखी है। अगर कंपनी इसी तरह ग्रोथ करते रही तो 2040 में इस तरह टारगेट हो सकते हैं।
First Target – 3620 Rs
Second Target – 3675 Rs
Third Target – 3740 Rs
इस कंपनी का शेयर प्राइस कंपनी के बुक वैल्यू से 8.45 गुना ट्रेड कर रहा है। और पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रमोटर होने कम होती हुई दिखाई दे रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Happiest Minds Share Price Target 2040 में 3620 रुपए से लेकर 3740 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Blue Chip Share Price Target
2023 में कंपनी का EPS 3.92 था जो बढ़कर 2024 में 4.73 हो गया है। इसी के साथ 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 60 करोड़ भेजो जो बढ़कर 2024 में 72 करोड रुपए हो गया है। इन सभी में बातों को ध्यान में रखते हुए 2050 का टारगेट दिया है।
First Target – 6720 Rs
Second Target – 6780 Rs
Third Target – 6830 Rs
इस तरह कंपनी की पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों बातें को ध्यान में रखते हुए Happiest Minds Share Price Target 2050 में 6720 से लेकर 6830 के बीच हो सकता है यह बताया गया है। लेकिन टारगेट जानने के बाद भी निवेश करते समय आपको कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर हर साल नजर रखनी चाहिए।
यह भी जरूर पढ़े: Sanghi Industries Share Price Target
Happiest Minds Technologies Limited Financial Overview
दोस्तों कंपनी में निवेश करते समय आपको उसे कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन जरूर जाननी चाहिए। इसलिए हमने आपको नीचे इस कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन बताने की कोशिश की है।
- कंपनी की फेस वैल्यू ₹2 है।
- इस कंपनी की बुक वैल्यू 97. 2 रुपए है।
- यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.70% डिविडेंड देती है।
- कंपनी का PE अनुपात 52.5 है।
- कंपनी का ROCE 21.6% है और ROE 20.6% है।
- इस कंपनी का मार्केट कैप 12519 करोड रुपए है।
- कंपनी का पिछला 52 हफ्तों का हाई 1020 रुपए है।
- कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का लो 714 रुपए है।
ऊपर दिए हुए अनुपातों के साथ आप कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में जान सकते हैं। और जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
Happiest Minds Technologies Limited Peer Companies
अगर आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको उसे कंपनी के कंपीटीटर कंपनी अभी मालूम होनी चाहिए। कंपीटीटर कंपनियों के मदद से हमें हमारी कंपनी की तुलना करने में आसानी होती है।
1) Oracle Fin. Services Ltd
इस कंपनी का मार्केट क्या 89000 करोड रुपए से ज्यादा है। यहां कंपनी अपनी निवेशकों को 2. 31% का डिविडेंड देती है। कंपनी का PE अनुपात 40.53 है।
2) PB Fintech Ltd
इस कंपनी का मार्केट का 64000 करोड रुपए से ज्यादा है। यहां के बने अपने निवेशकों की से भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है। लेकिन कंपनी का PE अनुपात बहुत ज्यादा है।
3) TATA Elexis Ltd
इस कंपनी का मार्केट का 43000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को एक प्रतिशत डिविडेंड देती है। कंपनी का PE अनुपात 55.23 है।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Happiest Minds Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करते रही तो हैपिएस्ट माइंड शेयर प्राइस टारगेट 2025 में 990 रुपए से 1056 के बीच हो सकता है।
2) Happiest Minds Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
यह कंपनी 2024 में अच्छा रिटर्न दे रही है इसी तरह काम करती रही तो 2026 में शेयर प्राइस टारगेट 1150 रुपए से 1230 रुपए के बीच हो सकता है।
3) Happiest Minds Share Price Target 2027 में क्या हो सकता है?
हैपिएस्ट माइंड्स शेयर प्राइस टारगेट 2027 में 1290 से लेकर 1410 के बीच हो सकता है।
4) Happiest Minds Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
हैपिएस्ट माइंड्स शेयर प्राइस टारगेट 2030 में लगभग 1760 रुपए से लेकर 1870 रुपए के बीच हो सकता है।
5) Happiest Minds Share Price Target 2040 में क्या हो सकता है?
अगर इस कंपनी ने अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति को इसी तरह बनाए रखा तो 2040 में शेयर प्राइस टारगेट 3620 रुपए से लेकर 3740 के बीच में हो सकता है।
6) Happiest Minds Share Price Target 2050 में क्या हो सकता है?
कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति के अनुसार हैपिएस्ट माइंड्स शेयर प्राइस टारगेट 2050 में 6720 से लेकर 6830 के बीच हो सकता है।
Conclusion ( सारांश )
हैपिएस्ट माइंड्स शेयर प्राइस टारगेट बताने के लिए हमने इस कंपनी के पिछले 10 सालों के वित्तीय स्थिति को जानने की कोशिश की है। इसी के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति का एनालिसिस करने के बाद ही Happiest Minds Share Price Target 2025 से 2050 की सारी संभावनाएं दी है। यह टारगेट जानने के बाद निवेश करते समय आपको यह लेख पढ़ने के बाद खुद एक बार जरूर एनालिसिस करना चाहिए। इसी तरह की जानकारी पानी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
ऊपर दी हुई पूरी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। निवेश करने से पहले खुद एक बार एनालिसिस करें और अपने वित्तीय सलाहकार के सलाह जरूर ले। यह प्लेटफॉर्म आपके वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
1 thought on “Happiest Minds Share Price Target 2025 to 2050”