दोस्तों अगर आप Madhav Infra Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है? और माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकते हैं, यह जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमने इस लेख में माधव इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट की संभावना है बताने से पहले इस कंपनी के पिछले 10 सालों का वित्तीय एनालिसिस किया है। इसी के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए फंडामेंटल को टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही सभी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद आसानी से इस कंपनी का एनालिसिस कर सकोगे।
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की जानकारी ( Madhav Infra Projects Ltd Info )
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2010 में हुई है। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सोलर पावर जेनरेशन का काम करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट और हाईवे जैसे रोड तैयार करने का काम करती है। इसी के साथ यह कंपनी जल आपूर्ति, औद्योगिक परियोजनाओं और उपयोगिताओं में शहरी बुनियादी ढांचे के लिए सामग्र योजना को अंजाम देती है। जिसमें बस स्टैंड का निर्माण, सौर ऊर्जा, छोटे जल विद्युत योजनाएं आदि शामिल है।
Madhav Infra Projects Ltd Current Financial Overview
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति का अंदाज़ होना चाहिए। Madhav Infra Share Price Target जानाने से पहले हमने आपके लिए इस कंपनी की वर्तमान में स्थिति को अनुपात और वैल्यूज के साथ नीचे बताने की कोशिश की है।
Madhav Infra Ltd | Ratios |
---|---|
मार्केट कैप | 520 Cr |
बुक वैल्यू | 6.99 Rs |
फेस वैल्यू | 1 Rs |
PE ratio | 25.8 |
ROCE ratio | 13.4% |
ROE ratio | 12.2% |
डिविडेंड | 00% |
52 हफ्तों का हाई | 20.8 Rs |
52 हफ्तों का लो | 5.75 Rs |
और अधिक जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
2019 में इस कंपनी का शेयर ₹4 के आसपास ट्रेड कर रहा था। लॉकडाउन में बाकी कंपनियों के शेयर प्राइस नीचे जाने के बावजूद इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹7 पर ट्रेड कर रहा था। 2020 से लेकर 2024 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग सात रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई देता है। दिसंबर 2023 से इस कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी दिखाई दे रही है। जो 25 जनवरी 2024 को लगभग 14 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। यह लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 19 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर यह कंपनी और अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह तेजी का माहौल इसी तरह बरकरार रह सकता है।
इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 7% कंपाउंड सेल्स ग्रोथ दिखाइ है। जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 19 प्रतिशत हुई है। माधव इंफ्रा कंपनी ने पिछले 5 सालों में 35% प्रॉफिट कंपाउंड ग्रोथ दिखाइ है। जो पिछले 3 सालों में बढ़कर 55% हुई है। अगर यह कंपनी इसी तरह काम करती है तो Madhav Infra Share Price Target 2025 इस तरह हो सकता है।
First Target: 22 Rs
Second Target: 27 Rs
Third Target: 31 Rs
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति देखते हुए Madhav Infra Share Price Target 2025 में 27 रुपए से लेकर ₹31 के बीच हो सकता है।
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उस कंपनी की पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों साइड को देखना चाहिए। माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की नेगेटिव साइड जो है कि, इस कंपनी का शेयर उसके बुक वैल्यू से 2.70 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। यह कंपनी अच्छा प्रॉफिट करने के बाद भी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं देती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए माधव इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2026 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 34 Rs
Second Target: 41 Rs
Third Target: 48 Rs
2023 की तुलना में 2024 में इस कंपनी का सेल्स कम हुआ है। इसलिए Madhav Infra Share Price Target 2026 में ₹34 से लेकर 48 रुपए के बीच हो सकता है।
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने पिछले 5 साल में 6% एक वीडियो रिटर्न दिए हैं 3 सालों में 11% हुए हैं। 2023 में कंपनी का रिजर्व 140 करोड रुपए का था जो पढ़ कर 2024 में 162 करोड़ हो गया है। मगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ दिखती है तो 2027 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 52 Rs
Second Target: 56 Rs
Third Target: 61 Rs
कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को और ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए Madhav Infra Share Price Target 2027 में 52 रुपए से लेकर 61 रुपए के बीच हो सकता है।
इस कंपनी ने अपनी टोटल लायबिलिटी और टोटल असेट्स को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा हुआ है। लेकिन 2023 की तुलना में 2024 में कंपनी के असेट्स और लायबिलिटी में गिरावट देखी है। इसीलिए माधव इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2030 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 75 Rs
Second Target: 82 Rs
Third Target: 87 Rs
अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करती है तो Madhav Infra Share Price Target 2030 में ₹75 से लेकर ₹87 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Kritika Wires Share Price Target
माधव इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट जानते समय आपको इस कंपनी के शेयर होल्डर की जानकारी होनी चाहिए। इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 68.81% शेयर होल्डिंग है। जो कंपनी के लिए अच्छी बात है। अगर यह कंपनी इसी तरह अपनी होल्डिंग्स को बरकरार रखती है, तो 2040 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 210 Rs
Second Target: 270 Rs
Third Target: 320 Rs
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में सुधार करती है तो Madhav Infra Share Price Target 2040 में ₹210 से लेकर ₹320 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Nila Spaces Share Price Target
भारत जिस गति से आगे बढ़ रही है, उस गति से यह कंपनी अगर खुद की ग्रोथ करती है। तू यह कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा काम करती हुई दिखाई दे सकती है। इसीलिए 2050 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 450 Rs
Second Target: 560 Rs
Third Target: 680 Rs
Madhav Infra Share Price Target 2050 में लगभग ₹450 से लेकर 680 रुपए के बीच हो सकता है।
Years | Targets (Rs) |
---|---|
Madhav Infra Share Price Target 2025 | 22 to 31 |
Madhav Infra Share Price Target 2026 | 43 to 48 |
Madhav Infra Share Price Target 2027 | 52 to 61 |
Madhav Infra Share Price Target 2030 | 75 to 87 |
Madhav Infra Share Price Target 2040 | 210 to 320 |
Madhav Infra Share Price Target 2050 | 450 to 680 |
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Is Madhav Infra a good buy for long term?
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्त स्थिति में सुधार करते हैं तो इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना अच्छा हो सकता है।
2) What is the business of Madhav Infra?
यह कंपनी मुख्य रूप से पावर जेनरेशन का काम करती है।
3) Madhav Infra Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
कंपनी की वर्तमान वित्त स्थिति ध्यान में रखते हुए Madhav Infra Share Price Target 2025 में ₹22 से लेकर ₹31 के बीच हो सकता है।
4) Madhav Infra Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में सुधार करती है तो Madhav Infra Share Price Target 2026 में 34 से लेकर 48 रुपए के बीच हो सकता है।
5) Madhav Infra Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
Madhav Infra Share Price Target 2030 में लगभग ₹75 से लेकर 87 रुपए के बीच हो सकता है।
Conclusion ( सारांश )
माधव इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं बताने के लिए हमने इस कंपनी के पिछले कई सालों के वित्तीय एनालिसिस किए हैं। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी Madhav Infra Share Price Target 2025 से लेकर 2050 की सभी संभावनाएं आसानी से निकल पाओगे। अगर आपको यह लेख पढ़ने के बाद कोई सवाल उत्पन्न होते हैं, तो आप नीचे पूछ सकते हैं। इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं।
Discalmer ( डिस्क्लेमर )
ऊपर दी गई जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। यह लेख पढ़ने के बाद निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है। यह प्लेटफॉर्म आपकी वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की जानकारी ( Madhav Infra Projects Ltd Info )
- 2 Madhav Infra Projects Ltd Current Financial Overview
- 3 Madhav Infra Projects Ltd Share Price History
- 4 Madhav Infra Share Price Target 2025
- 5 Madhav Infra Share Price Target 2026
- 6 Madhav Infra Share Price Target 2027
- 7 Madhav Infra Share Price Target 2030
- 8 Madhav Infra Share Price Target 2040
- 9 Madhav Infra Share Price Target 2050
- 10 Summary of Madhav Infra Share Price Target 2025 to 2050
- 11 FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- 12 Conclusion ( सारांश )
- 13 Discalmer ( डिस्क्लेमर )
1 thought on “Madhav Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”