मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( Marubozu Candlestick Pattern In Hindi )

दोस्तों आजकल हर कोई शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता है। सभी नए ट्रेडर शेयर मार्केट से जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं। लेकिन उसके लिए शेयर मार्केट का बेसिक नॉलेज लेना बहुत जरूरी है। शेयर मार्केट में आप जब टेक्निकल एनालिसिस सीखते समय कैंडीस्टिक पैटर्न बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं।

सभी ट्रेडर्स को कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान होनी चाहिए। उसी कैंडलेस्टिक पेटर्न में से एक Marubozu Candlestick Pattern प्रकार है। इस लेख में हम मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न प्रकार के बारे में विस्तार से जानेंगे। Marubozu कैंडलेस्टिक प्रकार के कितने उपकार होते हैं, उनकी पहचान, उनका निर्माण, उनका महत्व इस सभी के बारे में हम यहां पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मैं वादा करता हूं कि अगर आपने यह आर्टिकल पूरा अच्छे से पढ़ लिया तो आपको ” Marubozu Candlestick Pattern in Hindi ” यह फिर से सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1 -Marubozu Candlestick Pattern क्या होता है?

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( what is Marubozu Candlestick Pattern )

सिंगल कैंडलेस्टिक प्रकार में कुल 6 प्रकार है, उन में से एक हैमारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न है। जो सिर्फ एक कैंडलेस्टिक से तैयार होता है।

मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न एक लंबी बॉडी होती है जिसमे ऊपर और नीचे शैडो नहीं होती। इस कैंडलेस्टिक में कैंडल ओपन होने का प्राइस और क्लोज होने का प्राइस के बीच की लंबी बॉडी को मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है।

इस कैंडलेस्टिक प्रकार में ऊपर और नीचे बिल्कुल भी शैडो नहीं होती। इस कारण से इस कैंडलेस्टिक का हम high तथा low नहीं बता सकते। शैडो तैयार न होने के कारण high price और low price नहीं दिखाई जाती। कई की बार ओपिंग प्राइस को हाई प्राइस तथा क्लोजिंग प्राइस को लो प्राइस कहा  जाता है।

इस प्रकार में सिर्फ और सिर्फ बॉडी दिखाई देती है। इसलिए इस प्रकार के कैंडल को हम आसानी से पहचान सकते हैं।
बाकी कैंडलेस्टिक के प्रकारों से यह कैंडलेस्टिक प्रकार पहचानना आसान होता है।

Note – कभी-कभी अपवाद आत्मक बहुत छोटी शैडो दिखाई दे सकती है।

पिछले कुछ आर्टिकल में हमने सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न को कवर किया है। अगर आपको कुछ संदेह है तो आप उन आर्टिकल में तुलना करके देख सकते हैं।

2 – मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार (Marubozu Candlestick Pattern Types)

यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक प्रकार होने के बावजूद इसके दो उपप्रकार है।

1) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

2) बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern )

चलिए उन उपप्रकारों को विस्तार से जानते हैं।

3) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है

( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern )

इस Marubozu प्रकार में हमें एक लंबी हरी कैंडलेस्टिक दिखाई देती है। इस कैंडलेस्टिक के नीचे या ऊपर दोनों तरफ शैडो नहीं होती।

यह कैंडलेस्टिक देखने के बाद हम समझ सकते हैं कि

1)ओपनिंग प्राइस और इसका low प्राइस एक समान होता है।
2) क्लोजिंग प्राइस और इसका High price एक समान होता है।
3) मार्केट में खरीदार शेयर की खरीद शुरू करने वाले हैं।

यह कैंडलेस्टिक देखने के बाद नीचे जा रहा मार्केट अपना रुख ऊपर की तरफ मोड़ लेता है। बाजार में बड़े तौर पर खरीदी शुरू हो जाती है। सेलर्स का प्रभाव कम हो जाता है, और खरीदार बाजार पर हावी हो जाते हैं।

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते समय Marubozu कैंडलेस्टिक दिखाई देना इसका मतलब यह है की मार्केट अब पूरी तरह से bullish होने वाला है।

 Bullish Marubozu कैंडल हमें यह दर्शाती है कि मार्केट में चल रहे पिछले ट्रेंड के सेंटीमेंट नेगेटिव है, लेकिन फिर भी बुलिश मारुबोज़ू कैंडल बनने के बाद खरीदारों का सेंटीमेंट पॉजिटिव होकर मार्केट ऊपर की तरफ जाने लगता है। मार्केट में तेजी का माहौल बनने लगता है।

1 ) Bullish Marubozu Candlestick Pattern का निर्माण 

शेयर बाजार में जब किसी कंपनी के शेर का मार्केट नीचे की तरफ जा रहा होता है, और अचानक उसे कंपनी के बारे में गुड न्यूज़ मार्केट में फैल जाती है तो, कंपनी उसके फ्यूचर के बारे में इन्वेस्टमेंट होने वाले हैं, या फिर कोई अच्छी खबर बता देती है। तब अचानक मार्केट में तेजी आकर उसे कंपनी का शेयर प्राइस Bullish Marubozu Candlestick Pattern बनाकर ऊपर की तरफ जाने लगता है।

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern formation)

इस प्रकार की कैंडल समानता सपोर्ट प्राइस पर तैयार होती है। जब कभी कंपनी का शेयर नीचे सपोर्ट की लेवल पर आता है तब निवेदक तथा ट्रेडर लोग अचानक शेयर खरीदने शुरू करते हैं और उसे ऊपर की तरफ ले जाते हैं। तब यह बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न निर्माण होता है।

इस पैटर्न को तभी प्रभावशाली माना जाता है जब इसकी शैडो नहीं होती। जितनी शैडो छोटी होती है यह पैटर्न उतना ही अच्छा वर्क करता है।

2) Bullish Marubozu Candlestick Pattern की पहचान

बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न को पहचाना बहुत ही आसान होता है।
जब मार्केट डाउन ट्रेन में जा रहा होता है, तब अचानक से बड़ी लंबी सी हरी कैंडल तैयार होती है। जो यह दर्शाती है की मार्केट अब ऊपर जाने वाला है।
इस कैंडल को देखने के बाद सभी खरीददार खरीदी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
इसे पहचान पाना आसान है इस वजह से इसे याद रखना भी उतना ही आसान है। बाकी कैंडलेस्टिक पेटर्न के तुलना में इसकी पहचान आसान है।

3) Bullish Marubozu Candlestick Pattern  में

    टारगेट और स्टॉपलॉस

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय प्रत्येक नए ट्रेंड को टारगेट तथा स्टॉपलॉस लगाना बहुत ही जरूरी होता है।
इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में भी आपको स्टॉपलॉस तथा टारगेट लगाना अनिवार्य है।

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern stoploss and target)

1) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न टार्गेट

इस प्रकार में टारगेट लगाने के लिए हम उदाहरण का सहारा लेकर समझते हैं।
मान लीजिए कि जब शेयर नीचे जा रहा था, इस समय बुलिश मारुबोज़ू कैंडल दिखाई दी, तब उसका

लो प्राइस – 160
हाय प्राइस – 172

 इसके बाद बनने वाली अगली कैंडल का

लो प्राइस – 168
हाय प्राइस – 174

अगर इस कंफर्मेशन कैंडल में उसका हाय ब्रेक कर दिया तो, आप एंट्री कर सकते हैं और फिर

आपका  टार्गेट = एंट्री पॉइंट  + (एंट्री पॉइंट से बुलिश मारुबोज़ू कैंडल के low के बीच का अंतर)

आपका टार्गेट = एंट्री point + (एंट्री पॉइंट – बुलिश मारुबोज़ू कैंडल low)

आपका टार्गेट = 174 + (174-160)

आपका टार्गेट = 174 + 14

आपका टार्गेट = 188 रुपये होना चाइए।

इस प्रकार से आप टारगेट सेट कर सकते हैं।

2) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न स्टॉपलॉस

किस प्रकार में स्टॉपलॉस लगाना भी जरूरी होता है, ऊपर दिए गए उदाहरण में टारगेट लगाने से पहले आपको बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न में मारुबोज़ू कैंडल के low लो प्राइस 160 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

3) बुलिश मारुबोज़ू कैंडलेस्टिक पेटर्न में ट्रेडर की साइकोलॉजी

इस प्रकार के कैंडल तैयार होने के पहले बाजार में मंदी का माहौल होता है। सेलर बाजार में प्रभावी होते हैं। सेलर्स में शेयर्स को बेचकर बाजार को नीचे लेकर आए हुए होते हैं।

लेकिन Bullish Marubozu Candlestick तैयार होने के बाद बायर्स एक्टिव हो जाते हैं। वह शेयर्स को खरीदना शुरू कर देते हैं। और बड़ी मात्रा में खरीदी होने के कारण खरीददार मार्केट को ऊपर ले जाते हैं। फिर मार्केट में तेजी का माहौल आता है।

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bullish Marubozu Candlestick Pattern Psychology)

तो यह कैंडलेस्टिक तैयार होने के बाद हमें यह बात समझ में आती है कि बायर्स सेलर्स पर पूरी तरह से हावी हो जाते हैं।

4) बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न

( Bearish Marubozu Candlestick Pattern )

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern )

इस Marubozu प्रकार में हमें एक लंबी लाल कैंडलेस्टिक दिखाई देती हैं। उसे कैंडलस्टिक के ऊपर और नीचे दोनों तरफ शैडो नहीं होती।
अगर अपवाद किसी कैंडलेस्टिक पर बहुत छोटी सी शैडो दिखाई दी फिर भी वह कभी-कभी Bearish Marubozu का काम करती है।

इस प्रकार की कैंडलेस्टिक देखने के बाद हमें यह समझ आता है कि

1) इसका ओपनिंग प्राइस और लो प्राइस ऊपर से नीचे आते वक्त एक समान होता है।
2) इसका क्लोजिंग प्राइस फॉर हाई प्राइस एक समान होता है।
3) मार्केट में सेलर शेर को बेचना शुरू करने वाले हैं।

इस प्रकार के कैंडल दिखाई देने के बाद ऊपर जा रहा मार्केट का ट्रेंड नीचे की तरफ आने लगता है। खरीददारों का प्रभाव कम हो जाता है, और सेलर्स बाजार पर हावी हो जाते हैं।

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते समय बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक दिखाई देना यानि की मार्केट अब पूरी तरह से बेयरिश होने वाला है।

बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक हमें यह संकेत देती है कि, मार्केट में पिछले ट्रेन के पॉजिटिव सेंटीमेंट है, लेकिन फिर भी यह कैंडल तैयार होने के बाद सेलर लोगों का सेंटीमेंट तगड़ा होकर मार्केट ऊपर से नीचे की तरफ जाने लगता है। मार्केट में मंदी का माहौल बनने लगता है।

1) Bearish Marubozu Candlestick Pattern का निर्माण 

मार्केट में जब किसी कंपनी का शेयर ऊपर की तरफ जा रहा होता है, तब अचानक से कंपनी के बारे में आई हुई न्यूज़ के कारण मार्केट में नेगेटिव सेंटीमेंट तैयार हो जाते हैं। और बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक तयार होकर, ऊपर जा रहा शेयर अचानक से नीचे की तरफ आने लगता है।

किस प्रकार के कैंडल रेजिस्टेंस लेवल पर तैयार होती है। जब कभी कंपनी का शेर ऊपर जा रहा होता है तब ट्रेडर लोग अचानक शेयर बेचना शुरू करते हैं और सेलर्स का प्रभाव बढ़ने लगता है। तब इस बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक  पैटर्न का निर्माण होता है ।

इस पैटर्न को तभी प्रभावशाली माना जाता है जब इसको बिल्कुल साडू नहीं होती। जितनी शैडो छोटी होती है उतना ही यह पैटर्न अच्छे से कंफर्मेशन देता है।

2) Bearish Marubozu Candlestick Pattern की पहचान

Bearish Marubozu कैंडल को पहचानना बहुत ही आसान होता है।
जब मार्केट का ट्रेंड ऊपर की तरफ होता है, तब अचानक से मार्केट में आई हुई न्यूज़ के कारण एक लाल लंबी कैंडल तैयार होती है। जो यह दर्शाती है कि अब मार्केट नीचे जाने वाला है। जिसके कारण मार्केट में बड़े लेवल पर बिक्री शुरू होती है।

इसे पहचान पाना जितना आसान है उतना ही इसे याद रखना भी आसान है। क्योंकि यह कैंडल एक लंबे लाल रंग की होती है जो बाकी कैंडलेस्टिक प्रकारों  के तुलना में सबसे बड़ी होती है।

3) Bearish Marubozu Candlestick Pattern टार्गेट और स्टॉपलॉस

हम सभी को ट्रेडिंग करते समय स्टॉपलॉस तथा टारगेट लगाना आवश्यक होता है। इससे हमें कम से कम हानि होती है। और हमारा रिस्क कम हो जाता है।

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern stoploss and target)

1) बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक  टार्गेट

चलिए इस प्रकार में टारगेट कैसे लगे यह एक उदाहरण से समझते हैं।
मान लीजिए की मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा था और अचानक से रेजिस्टेंस लेवल पर एक लंबी लाल कैंडल तैयार हो जाती है, उसका

लो प्राइस – 182
हाय प्राइस – 200

 इसके बाद बनने वाली अगली कैंडल का

लो प्राइस – 180
हाय प्राइस – 186

अगर इस कंफर्मेशन कैंडल ने उसका लो ब्रेक कर दिया तो, आप एंट्री कर सकते हैं और फिर

आपका टार्गेट = एंट्री point + ( बेयरिश मारुबोज़ू high – एंट्री पॉइंट )

आपका टार्गेट = 180 + (200-180)

आपका टार्गेट = 180 + 20

आपका टार्गेट = 160 रुपये होना चाइए।

2) बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक  स्टॉपलॉस

इस प्रकार में स्टॉपलॉस टारगेट से पहले लगाना चाहिए। ऊपर दिए गए उदाहरण में आपको बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न दिखाई देने के बाद स्टॉप लॉस इस कैंडल के हाइ प्राइस पर यानी की 100 पर लगाना चाहिए।

स्टॉप लॉस लगाने से आप आपकी हानी को ज्यादा होने से रोक सकते हैं।

4) Bearish Marubozu Candlestick Pattern की साइकोलॉजी

यह कैंडलेस्टिक प्रकार तैयार होने के बाद ट्रेडर्स के साइकोलॉजी में यह बादल होता है कि मार्केट का ट्रेंड ऊपर से नीचे की तरफ चला जाता है।

यह कैंडल बनने के पहले मार्केट में तेजी का माहौल होता है, खरीदार बाजार में प्रभावी होते हैं और वह शेयर को खरीदते हुए बाजार को ऊपर ले आए हुए होते हैं।

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern Psychology)

लेकिन यह कैंडल तैयार होने के बाद बाजार में सेलर एक्टिव हो जाते हैं, वह बड़े लेवल पर शेयर बेचना शुरू करते हैं। और मार्केट में मंडी का माहौल तैयार करते हैं।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें इस बात को दर्शाता है कि खरीददारों पर सेलर पूरी तरह से हावी होने वाले हैं।

5)  Marubozu Candlestick Pattern के Assumptions

जापान में इस Marubozu का अर्थ  टकला यानी कि गंजा है। प्रकार को समझने के लिए कुछ ससुम्पटीशन होनी चाहिए।

1 – हिस्ट्री रिपीट हो सकती है क्या?

यह प्रकार हमें इतिहास फिर से दोहरा सकता है यह दर्शाने की कोशिश करता है।
अगर हमें एनालिसिस अच्छा करना आता है तो हम इस कैंडलेस्टिक पेटर्न को पहचान कर मार्केट में तैयार होने वाली ट्रेंड की तरफ जाकर फायदा उठा सकते हैं।

2 – मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न की खरीदी और बिक्री

मार्केट का ट्रेंड किस दिशा में जा रहा है उसे पर नजर रख कर कौन सी कैंडल तैयार होती है उसे पर निर्भर करता है कि हमें शेयर खरीदना चाहिए या फिर बचना चाहिए।

हरी रंग की मारुबोज़ू कैंडलस्टिक तैयार होती है तो हमें शेयर्स को खरीद लेना चाहिए।
अगर लाल रंग की मारुबोज़ू कैंडलस्टिक तैयार होती है तो हमें बेचने के लिए तैयार रहना चाहिए।

6) मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को as it is किताबी ना माने

ऊपर बताए गए परिचछेदों में मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का पूरा वर्णन किया है। लेकिन असलियत में प्रैक्टिकल चार्ट देखते समय आपको सावधान रहकर, मार्केट में ट्रेन पर नजर रखते हुए, मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानने के बाद ही ट्रेड में एंट्री लेनी चाहिए।

मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न तैयार होने के बाद भी मार्केट अनिश्चित प्रकार से हलचल कर सकता है। उसके लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए। किताबों से बेसिक नॉलेज लेने के बाद ही आपको खुद के एनालिसिस के दम पर ट्रेडिंग शुरू करना चाहिए।

7)  Marubozu Candlestick Pattern के Advantage and disadvantage

Advantage

1) मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न दिखाई देने के बाद मार्केट में स्पष्ट तथा से सिग्नल मिलता है कि अब बड़े तौर पर खरीदी या बिक्री शुरू होने वाली है।

अगर बुलिश मारुबोज़ू दिखाई दिया तो खरीदार खरीदी शुरू करते हैं।
अगर बेयरिश मारुबोज़ू दिखाई दिया तो सेलर्स बिक्री शुरू करते हैं।

2) इस प्रकार में शैडो न होने के कारण हमें एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को समझने में ज्यादा मदद होती है। जिससे ट्रेडर को ट्रेड लेते समय और बेचते समय आसानी होती है।

3) सपोर्ट और रेजिस्टेंस समझने में आसानी हो जाती है।

Disadvantages

1) कभी-कभी ज्यादा उनके चक्कर में कुछ ट्रेडर इस कैंडलेस्टिक प्रकार को देखते ही समझ लेते हैं। और भावनाओं पर कंट्रोल न होने के कारण कैंडलेस्टिक पेटर्न पूरा होने से पहले जल्द बाजी करते हैं। इससे नुकसान होने के चांसेस भी हो सकते हैं।

2) अगली तैयार होने वाले कन्फर्मेशन का इंतजार बिना किए ट्रेड में उतरना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

3) रिस्क एंड रीवार्ड रेशों का मैनेजमेंट किए बिना ट्रेड करना भारी पड़ सकता है।

8) वीडियो के रूप में ज्यादा जानकारी देखे।

FAQ

( Marubozu Candlestick Pattern In Hindi )

1 – मारुबोज़ू कैंडलस्टिक क्या है?
यह एक प्रकार की लंबी कैंडलेस्टिक होती है जिसको बिल्कुल छाया नहीं होती।

2 – कैंडलेस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं ?
मूलतः  कैंडलेस्टिक पेटर्न कैंडल की संख्या के अनुसार तीन प्रकार के होते हैं, सिंगल, डबल और ट्रिपल

3 – मारुबोजू के बाद क्या होता है?
शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते समय मारुबोज़ू कैंडल तैयार हुई तो हमें यह सिग्नल मिलता है कि बाजार में बड़े लेवल पर खरीदी या बिक्री होने वाली है। यह उस कैंडल के रंग पर निर्भर करता है।

4 – मारुबोजू मंदी है या तेजी?
मारुबोजू  मंदी है या तेजी यह उसे पर निर्भर करता है कि इस प्रकार के कैंडल किस कलर की है और कहां पर तैयार हुई है। बुलिश कैंडल तैयार हुई तो तेजी आ सकती है, बेयरिश कैंडल तैयार हुई तो मंदी आ सकती है।

5 – आप मारुबोजू आपके साथ कैसे व्यापार करते हैं?
मारुबोजू कैंडल दिखने के बाद व्यापार करना आसान हो जाता है क्योंकि बाजार में मिलने वाले संकेत स्पष्ट रूप से देखने मिलते हैं। बुलिश कैंडल हुई तो खरीदना शुरू करना है। बेयरिश कैंडल हुई तो बेचना शुरू करना है।

6 – मारुबोजू का मतलब क्या होता है?
मारुबोजू शब्द जापानी लैंग्वेज का है, और इसका अर्थ गंजा होता है।

Conclusion

( Marubozu Candlestick Pattern In Hindi )

इस लेख में हमने Marubozu Candlestick Pattern पैटर्न को पूरे विस्तार से समझने की कोशिश की है। मारुबोजू कैंडल टेक्निकल एनालिसिस करते समय कितनी महत्वपूर्ण है, इसका निर्माण कैसे होता है, उसके प्रकार कितने हैं, उसके पीछे की साइकोलॉजी क्या है, मार्केट में यह कैंडल तैयार होने के बाद क्या प्रभाव पड़ता है, इस तरह सभी प्रकार के सवालों को विस्तार से समझने की कोशिश ऊपर की गई है।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न पढ़ने के बाद आपका शेयर मार्केट का बेसिक कैंडलेस्टिक नॉलेज बढ़ने में सहायता होगी।
इस प्रकार को जानने के बाद अगर आपको कोई सवाल है। तो आप वह सवाल हमें नीचे विस्तार से बता सकते हैं। हम पूरी तरह से कोशिश करेंगे की आपका सवाल हल कर सके।

अगर आपको बाकी कैंडलस्टिक प्रकार के बारे में जानना है और उन्हें समझना है, तो इस वेबसाइट पर विस्तार से सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न को कर किया जा रहा है। आप बाकी आर्टिकल पढ़ कर बाकी के कैंडलेस्टिक प्रकार समझ सकते हैं।

Contents

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050